Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » Voting Time In Bihar बिहार में वोटिंग का समय पूरी जानकारी 

न्यूज़

Voting Time In Bihar बिहार में वोटिंग का समय पूरी जानकारी 

By Raj Maurya
नवम्बर 6, 2025
10 Min Read
Share
SHARE

Voting time in Bihar:दोस्तों अगर आप बिहार में रहते हो या आप लोग बिहार के वोटर है. तो आपके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है. क्योंकि जब भी बिहार में चुनाव होते हैं तो सबसे ज्यादा सवाल यही आता है. वोटिंग कब होगी और कितने बजे चलेगी तो चलिए आज हम जानते हैं. बिहार में वोटिंग का समय और प्रक्रिया उससे जुड़ी कुछ जुडी जरूरी बातें आईए जानते हैं. बिहार में चुनाव होने वाली विधानसभा हो या लोकसभा के दौरान वोटिंग का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होती है।

Contents
  • Voting time in Bihar वोट डालने की प्रक्रिया 
  • बिहार में वोटिंग कब और कैसे होगी 
  • बिहार में वोटिंग कब होगी 
  • बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया क्या है 
  • वोटिंग के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें 
  • Voting time in Bihar मतदान का महत्व 
  • Bihari election voting 
  • निष्कर्स 

लेकिन कुछ इलाकों में सुरक्षा के कारण विशेष परिस्थितियों की वजह से वोटिंग का समय थोड़ा अलग भी हो सकता है. जैसे कहीं शाम 4:00 बजे तक या 5:00 तक की वोटिंग होती है  वोट डालने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की समय से पहले पहुंचे और कोशिश करें कि सुबह 7 से 10:00 के बीच हम वोट को डाल दे ताकि भीड़ से हम बच सके और अपना वोटर आईडी जरूर से जरूर लेकर जाएं और अपना आधार कार्ड भी साथ में लेकर रखना है।

हो सकता है. आधार कार्ड का भी कोई जरूरत है. और आप अपना मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जा सकते क्योंकि अंदर वोटिंग के समय मोबाइल अलाउड नहीं है. और अपने साथ पानी की बोतल और मास्क साथ रखें अगर गर्मी या भीड़ हो जाती है तो अपने बोतल वाली पानी को पी सकते हैं और अपने मास्क की वजह से आपका शरीर भेड़ भाड़ में सुरक्षित रहेगा। 

Voting time in Bihar वोट डालने की प्रक्रिया 

Voting time in Bihar: भारत हमारा एक लोकतांत्रिक देश है. जहां जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार दिया गया है. यह अधिकार हमें मतदान यानी वोट देने के रूप में मिलता है बिहार जैसे बड़े राज्य में चुनाव के दौरान लखनऊ अपने मत का का प्रयोग करते हैं हर नागरिक का वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है इसलिए यह जरूरी है. कि हर व्यक्ति को वोट डालने की प्रक्रिया और समय की पूरी जानकारी होनी चाहिए।   

बिहार में वोटिंग कब और कैसे होगी 

Voting time in Bihar:बिहार भारत का एक प्रमुख राज्य है, जहां लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं। यहां हर पांच साल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के माध्यम से जनता अपने प्रतिनिधियों का चयन करती है। वोटिंग यानी मतदान, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, जिसके जरिए आम नागरिक अपने अधिकार का प्रयोग करता है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है. कि बिहार में वोटिंग कब होती है और इसकी तरीका  क्या है। तो आइए जानते हैं. बिहार में वोटिंग का समय, तरीका  और इससे जुड़ी सभी जरूरी बाते। 

बिहार में वोटिंग कब होगी 

Voting time in Bihar बिहार में वोटिंग आमतौर पर दो प्रमुख चावन के दौरान होती है. जैसे कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव पूरे देश के साथ एक ही समय पर हर 5 साल में होते हैं. जबकि विधानसभा चुनाव राज्य स्तर पर हर 5 साल में आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा पंचायत नगर निगम नगर पालिका और चुनाव जैसी अन्य वोटिंग भी समय-समय पर होती रहती है। 

बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया क्या है 

Voting Time In Bihar बिहार विधानसभा चुनाव में जनता अपने विधायक( MLA) तरीका चुनते हैं करते हैं. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाते हैं मतदान से पहले उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करते हैं और वह अपने प्रचार करने में लीड हो जाते हैं मतदान के दिन सभी मतदान केदो (polling booth) पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन evm के जरिए वोटिंग होती है।

हर वोटर को अपना वोट देने से पहले अपना मतदाता पहचान पत्र( voter ID) और मतदाता पर्ची (voter slip) लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचना होता है. मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी और अधिकारी मतदाता की पहचान की ध्यान देते हैं उसके बाद मतदाता की उंगली पर स्याही लगाई जाती है. और फिर वह भूत के अंदर जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाकर वोट डालते हैं। 

वोटिंग के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें 

Voting Time In Bihar: भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जहां जनता को अपने हिसाब से ऐसे व्यक्ति को चुनने का अधिकार दिया गया है. इस अधिकार का प्रयोग मतदान के माध्यम से किया जाता है. मतदान केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक नागरिक कर्तव्य भी है. जब भी चुनाव होते हैं हर नागरिक को अपने वोट का प्रयोग सोच समझकर और सही तरीके से करना चाहिए लेकिन वोट डालते समय कई ऐसी बातें होती है।

ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. इन बातों की जानकारी हर मतदाता के पास होने चाहिए ताकि वह बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके और कोई गलती ना हो मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपने मतदाता पहचान पत्र आईडी कार्ड को साफ रखें अगर किसी कारणवश आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है. तो आप अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग, लाइसेंस, या बैंक पासबुक भी साथ ले जा सकते हैं। 

Voting time in Bihar मतदान का महत्व 

जहां तक जाना जाता है. कि जनता को अपने हिसाब से कोई सा भी चुनाव हो जनता को अपने आइडिया से चुनने का अधिकार मिला हुआ है, यही अधिकार देश की असली ताकत है. और इस अधिकार का प्रयोग मतदान के रूप में किया जाता है. मतदान बोले तो वोट डालने वाला केवल एक व्यक्ति नहीं है. बल्कि लोकतंत्र का नहीं होता है।

बिहार जैसे राज्य में जहां राजनीतिक जागरूकता और सामाजिक भागीदारी का गहरा इतिहास रहा वहां मतदान का महत्वऔर भी अधिक बढ़ जाता है. मतदान केवल एक अधिकार नहीं है. बल्कि एक जिम्मेदारी है. जिसकी जरिए जनता अपने क्षेत्र राज्य और देश के लिए योग व्यक्तित्व चुनती है और बिहार जैसे लोकतांत्रिक राज्य में हर वोट की कीमत होती है. क्योंकि यही वोट तय करता है. कि राज्य का भविष्य किसके हाथों में होगा।

Bihari election voting 

Voting time in Bihar बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा लोग हमारी उम्मीद से ज्यादा संख्या में NDA को वोट दे रहे हैं. पूरे बिहार से जो रिपोर्टर्स हमें मिल रही है. उनके हिसाब से एनडीए बिहार में जबरदस्त बहुमत से जीतने वाला है अभी उनके( तेजस्वी यादव) के लिए यह कहना जरूरी है की महागठबंधन जीतेगा क्योंकि यह चुनाव का पहला चरण है. दूसरा चरण भी होना बाकी है.

अगर वह अभी से निराशा जाहिर करेंगे तो उनके कार्यकर्ता निराश हो जाएंगे. अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें यह कहना ही होगा पूरे बिहार में ट्रेड साफ है, यह एनडीए के पक्ष में है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच एक एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि महुआ विधानसभा सीट से एक मतदाता को गिरफ्तार किया गया है. सामने आए जानकारी के मुताबिक मतदाता पर evm का फोटो लेने का आरोप लगा है. और फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

1. बिहार में वोटिंग का समय क्या है?

उत्तर: बिहार में मतदान आमतौर पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होता है।

2. वोट डालने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

उत्तर: मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) या अन्य मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।

निष्कर्स 

Voting time in Biharबिहार में मतदान लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. यह वह दिन होता है. जब हर नागरिक अपने मत को प्रयोग  करके यह तय करता है. की राज्य और देश का भविष्य किस दिशा में जाएगा मतदान का समय आमतौर पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होता है. जिसे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है. यह निश्चित करता है. कि सभी मतदाता अपने बूथ पर समय पर पहुंचकर अपने वोट को डालें मतदान केवल एक अधिकार नहीं है. बल्कि नागरिकों की जिम्मेदारी भी है. बिहार में हर वोट की कीमत है. क्योंकि यह तय करता है. कि कौन सी उम्मीदवार और राजनीतिक दल सरकार में आएंगे और राज की विकास के लिए नीतियां बनाएंगे वोट डालना जनता को सख्त बनता है. और लोकतंत्र को मजबूत करता है। 

Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
SSC CHSL 2025
न्यूज़

SSC CHSL 2025 Notification Good News

By Raj Maurya
जून 24, 2025

SSC CHSL 2025: आप सभी लोग SSC CHSL की वैकेंसी का वेट…

Indigo News Today
न्यूज़

IndiGo Flight Cancellation और Delay का सच Indigo News Today में

By Raj Maurya
दिसम्बर 7, 2025

Indigo News Today: आजकल इंडिगो (IndiGo) की उड़ानों में cancellation और देरी…

Sarkari Result Group D
न्यूज़

Sarkari Result Group D रेलवे की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी की जानकारी

By Raj Maurya
नवम्बर 24, 2025

Sarkari Result Group D: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं…

CCRAS Exam Date 2026
न्यूज़

CCRAS Exam Date 2026 पूरी जानकारी, लागू नियम, तैयारी Tips सब कुछ एक ही जगह

By Raj Maurya
नवम्बर 26, 2025

CCRAS Exam Date 2026: अगर आप Ayurveda, Research, Technical या Administrative Field…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?