UPSSSC Pet Exam date 2025: सभी साथियों को तो दोस्तों फाइनली वो खुशखबरी आ ही गई जिसका आपको इंतजार था और हमने आपको प्रिडिक्शन भी बताया था की अगस्त लास्ट या सितंबर की शुरुआत में आपको परीक्षा देखने को मिलेगी।
यूपी ट्रिपल सी के पेट का एग्जाम होता नजर आएगा और देखिए आपके सामने है नोटिस। ऑफिशल नोटिस जारी किया जा चुका है यूपी ट्रिपल सी की तरफ से आज की डेट में जस्ट अभी अभी ये नोटिस जारी हुआ है और इस नोटिस पर क्लिक करके मैं आपको इसके इसके बारे में पढ़ कर बताऊं तो देखिए कुछ ये स्थिति है और इस नोटिस में क्या मेंशन है.
UPSSSC Pet Exam date 2025 पूरी जानकारी
क्या एग्जाम डेट है आपकी जरा ध्यान से देख लीजिए भाई इसमें एग्जाम डेट जो आपकी बताई गई है वो दो एग्जाम डेट है और कुल मिलाकर दो दिनों में चार पालियों में टोटल ये पेपर होगा। एक तो भैया 6 सितंबर को पेपर होगा दूसरा 7 सितंबर को पेपर होगा। ठीक है पिछले दो बार से ऐसा ही हो रहा है की भाई मोर दैन वन सेशन्स में मतलब एग्जाम होते हैं। ठीक है एक से अधिक पालियों में पेपर होता है।
ठीक है तो देखिए जरा 6 सितंबर को और 7 सितंबर को आपका पेपर होगा। सुबह जो पेपर होगा भाई इन दोनों में ही जो मॉर्निंग का शिफ्ट है वो 10 से 12:00 बजे का है। मॉर्निंग का शिफ्ट क्या है भैया 10 से 12:00 बजे का है साथियों और जो शाम का शिफ्ट है या यूं कह लीजिए की दोपहर का शिफ्ट है वो तीन से 05:00 बजे का है।
UPSSSC Pet Paper Timeing
मतलब ये है की छह तारीख को भी सुबह 10 से 12:00 बजे और तीन से 05:00 बजे और इसी प्रकार से सात तारीख को भी सुबह 10 से 12:00 बजे और शाम को तीन से 05:00 बजे आपका पेपर होगा। ठीक है अब अगर आप देखेंगे साथियों तो कुल मिलाकर है ना भाई ये 14 मई को इसका फॉर्म भरा जा रहा था, शुरू हुआ था और कुल मिलाकर जो फॉर्म भरे गए थे इस बार 25 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए थे और मान कर चलिए की इस बार तकरीबन तकरीबन कम से कम भी तो 20 लाख के आसपास लोग पेपर देंगे।

मतलब यह है की कंपटीशन आसान नहीं है। वैसे एक बात यह भी देखने को मिलती है की सामान्यता ऐसा देखा जाता है की भाई ज्यादातर लोग पेट पर उतना फोकस नहीं करते हैं क्योंकि पेट से सीधे कोई नौकरी नहीं मिलती है।
About UPSSSC Pet Marks
लेकिन आपको यह भी समझना पड़ेगा की पेट अगर नहीं है, पेट में अच्छे मार्क्स नहीं है, अच्छे परसेंटाइल नहीं है तो ग्रुप सी की जितनी भी वैकेंसी यूपी ट्रिपल सी निकालता है उसमें आप कहां बैठ पाएंगे? और ये वैकेंसी प्रस्तावित है जो हमने आपको पहले भी बताई है की ढेर सारी वैकेंसी हैं और ठीक ठाक प्रस्तावित है।
इसमें हमने आपको वीपीओ का वीडियो का लेखपाल का है ना एटीएस का जूनियर असिस्टेंट का स्टेनो का। ठीक है, कई सारी वैकेंसी हैं जो आनी है। यहां तक की लोअर की वैकेंसी भी यूपी ट्रिपल सी से आनी है तो इस बार चूकना नहीं है और अच्छे मार्क्स लाने हैं। और आप जानते हैं की पिछली बार से यूपी ट्रिपल सी ने पेट का जो लेवल है वो और बढ़ा दिया है।
इस बार तो हो सकता है की और ज्यादा लेवल देखने को मिल जाए। मतलब यह है की लोगों के लिए 40 50 नंबर लाना भी मुश्किल हो जाता है तो ये टफ पेपर बनता है तो और आपको यहां पर टारगेट बड़ा रखना है ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने का प्रयास करना है।
UPSSSC Pet Exam date 2025 का Syallbus
भाई सिंपल सा सिलेबस है इसका और इस सिंपल से सिलेबस को खत्म करना बहुत मुश्किल नहीं है। लेकिन आपके पास समय कुल मिलाकर कितने दिन बचा है? लगभग 50 दिन का ही तो समय बचा है और इस 50 दिन में आपको ये सारा सिलेबस कंप्लीट करना है।
निश्चित रूप से आप में से जो एकदम फ्रेशर होगा है ना एकदम नया नया तैयारी शुरू किया होगा उसके लिए टेंशन की बात है। जिसकी तैयारी पहले से है उनके लिए कोई बहुत ज्यादा टेंशन की बात नहीं है। ठीक है ये सिलेबस है इसके अकॉर्डिंग आपको चीज लेकर चलनी है और इस सिलेबस के अकॉर्डिंग आपको हम डेली जो है क्लास दे रहे हैं।
Also read- दिग्गज अभिनेत्री सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन
बिना किसी कूपन कोड के आप इसको ले सकते हैं। फिर बता दें की 16 जुलाई से आपके website पर प्रैक्टिस क्लासेस शुरू हो रही हैं। ठीक है तो इससे जुड़ने के लिए तैयार रहिए। बढ़िया तरीके से पढ़िए और शानदार तैयारी करिए।
इस बार बड़े सपने और बड़े लक्ष्य के साथ जुड़े रहे हमारे साथ। किसी प्रकार की कोई डाउट हो, कोई क्वेरी हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। उसको मिलाकर हम एक अलग सेशन कर लेंगे। बहुत बहुत धन्यवाद सभी का जुड़ने के लिए। थैंक यू वेरी मच।