Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » SSC CHSL 2025 Syllabus

न्यूज़

SSC CHSL 2025 Syllabus

By Raj Maurya
जून 25, 2025
9 Min Read
Share
SHARE

SSC CHSL 2025 Syllabus: का नोटिफिकेशन आउट हो चुका है। 23 जून से इसके फॉर्म भरने शुरू हो गए और 18 जुलाई इसकी लास्ट डेट है। आठ सितंबर से अठारह सितंबर लगभग साठ दिन बाद इसका साथी टियर वन का एग्जाम है।

Contents
  • SSC CHSL 2025 Syllabus की जानकारी
  • SSC CHSL 2025 में पेपर देने का समय
  • SSC CHSL 2025 Syllabus
  • SSC CHSL 2025 Syllabus और Mts का Syllabus

3131 वैकेंसी है। 12th क्लास इसमें साथी योग्यता है लेवल चार और लेवल पांच की, लेवल चार और लेवल दो की। इसमें वैकेंसी अच्छी खासी सैलरी है। सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी है। सबसे अच्छी बात कि आज SSC CHSL में मंडे टू फ्राइडे पाँच दिन का सप्ताह होता है।

SSC CHSL 2025 Syllabus की जानकारी

सैटरडे संडे की छुट्टी होती है। बाकी सारी सुविधाएं जो तीज-त्योहार होते हैं उनकी सबकी छुट्टियां बढ़िया। आगे आप अपने पैरों पर खड़े होकर सरकारी नौकरी कम एज में लग जाती है। आगे आप अपनी बड़ी पढ़ाई कर सकते हैं।

आगे आप किसी और एग्जाम के लिए तैयारी करना चाहें। इसके अलावा और भी बहुत सारी सुविधाएं होती हैं। मेडिकल इत्यादि की सीजीएस, सीजीएसएचएस वगैरह बहुत सारी सुविधाएं। टेन प्लस टू इसमें योग्यता चाहिए। फॉर्म की लास्ट डेट तक बारहवीं पास।

SSC CHSL 2025 में पेपर देने का समय

इसमें आपके टाइपिंग भी होती है। इंग्लिश में पैंतीस शब्द प्रति मिनट, हिंदी में तीस शब्द प्रति मिनट। एट जो ए जेनरल ईडब्ल्यूएस के लिए अट्ठारह से सत्ताइस वर्ष, एक जनवरी दो हज़ार छब्बीस को, ओबीसी के लिए अट्ठारह से तीस, एसएसटी के लिए अट्ठारह से बत्तीस।

इसमें साथ ही कंप्यूटर आधारित एग्जाम होता है टियर वन, टियर टू। टियर वन में चार सब्जेक्ट रीजनिंग, मैथ, जीके, इंग्लिश चारों के पच्चीस-पच्चीस क्वेश्चन होते हैं। हर एक क्वेश्चन दो नंबर का। दो सौ नंबर का टियर वन होता है साठ मिनट का कंप्यूटर आधारित जिसमें आधे नंबर के नेगेटिव मार्किंग है।

Read Also- SSC CHSL 2025 Notification Good News

जो वैकेंसी होती है उसके कुछ गुना यह टियर टू में बुलाए जाते हैं। टियर टू एक सेशन दो घंटे पंद्रह मिनट का, एक सेशन पंद्रह मिनट का। जो सेशन वन है उसमें दो सेक्शन, तीन सेक्शन होते हैं। एक में मैथ और रीजनिंग के तीस-तीस क्वेश्चन।

साठ क्वेश्चन हर एक क्वेश्चन तीन नंबर का। एक सौ अस्सी नंबर की मैथ रीजनिंग और इंग्लिश और जीके। इसके भी साठ क्वेश्चन। चालीस इंग्लिश के, बीस जीके के, इसमें भी एक सौ अस्सी नंबर।

लेकिन इसमें सही के लिए तीन नंबर मिलेंगे और जो नेगेटिव मार्किंग होती है वह एक नंबर की होती है टियर टू में। इसमें हर सेक्शन के लिए घंटा है और अंत में पंद्रह मिनट पंद्रह क्वेश्चन यह आपके कंप्यूटर के होते जो केवल क्वालिफाइंग है, ठीक है भैया।

उसके बाद में इसमें साथ ही स्किल टेस्ट होता है टाइपिंग वगैरह का। अब इसमें आ जाता है सिलेबस के बारे में देखिए सिलेबस। इंग्लिश की बात करें रीजनिंग, मैथ और जीके। तो जीके का सिलेबस टियर वन और टियर टू दोनों में सेम है।

मैथ का भी टियर वन, टियर टू दोनों में सेम है। रीजनिंग के इस बार कुछ टॉपिक नहीं जुड़े हैं। इंग्लिश का टियर वन का सिलेबस टियर टू का भी सिलेबस लगभग सेम है। बस टियर टू में वोकैब और सेंटेंस वाला पार्ट जुड़ जाता है।

SSC CHSL 2025 Syllabus

तो आप लोग एक बार सिलेबस को अच्छे से खोज लें, समझ लें। टियर वन इंग्लिश बिल्कुल सेम है टियर वन टियर टू की। बस टियर टू में वोकैब और सेंटेंस वाला पार्ट जुड़ जाता है। इसमें एरर निकालने के लिए जो एरर्स होते हैं, गलतियां होती हैं, त्रुटियां होती हैं फिल इन द ब्लैंक्स, सिनोनिम, होमोनिम और एंटोनिम।

इसके अलावा साथ ही स्पेलिंग जैसे ब्यूरो, कमेटी आदि की स्पेलिंग होती है ना, मिसस्पेल्ड वर्ड, इडियम, फ्रेज, वन वर्ड सब्स्टिट्यूशन, इंप्रूवमेंट ऑफ सेंटेंस, एक्टिव पैसिव, डायरेक्ट, इनडायरेक्ट, शफलिंग सेंटेंस के पार्ट्स की, सेंटेंस पैसेज में शफल करना और क्लोज टेस्ट, कॉम्प्रिहेंशन पैसेज।

मैथ्स में आपका अर्थमेटिक और एडवांस दोनों, नंबर सिस्टम, सिंपलीफिकेशन, इंटरेस्ट, इंटरेस्ट ब्याज में साधारण, चक्रवृद्धि दोनों, औसत, प्रतिशत, अनुपात, समानुपात, मिशचर एलिगेशन, आयु संबंधी क्वेश्चन होते हैं, गति, दूरी, समय, लाभानी, छूट, साझेदारी, समय, कार्य, बीजगणित, ट्रिगोनोमेट्री, ज्योमेट्री, मेंसुरेशन। यह एडवांस के टॉपिक होंगे और इसके अलावा डीआई के क्वेश्चन।

यह इस टियर टू में भी सेम है। देखिए रीजनिंग में इस बार थोड़े से टॉपिक बढ़े हैं। रीजनिंग की जगह इन्होंने जो पोर्शन दिया है जनरल इंटेलिजेंस इसमें आपके वर्बल और नॉन वर्बल दोनों तरफ के होंगे। वर्बल में जैसे आपके जितने भी इसमें सेमेंटिक एनालॉगी, सिंबोलिक ऑपरेशन, सिंबोलिक नंबर एनालॉगी, ट्रेंड।

यह एक नया टॉपिक है फिगरल एनालॉगी, स्पेस ओरिएंटेशन, सेमेंटिक क्लासिफिकेशन, वेन डायग्राम, सिंबोलिक नंबर क्लासिफिकेशन, ड्राइंग इन्फरेंस, फिगरल क्लासिफिकेशन, पंच होल पैटर्न, फोल्डिंग अनफोल्डिंग, सेमेंटिक सीरीज, फिगरल और पैटर्न फोल्डिंग, कंप्लीशन, नंबर सीरीज, एम्बेडेड फिगर, फिगरल सीरीज, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, इमोशनल इंटेलिजेंस, वर्ड बिल्डिंग, सोशल इंटेलिजेंस, कोडिंग, डिकोडिंग, न्यूमेरिकल ऑपरेशन और अन्य सब टॉपिक।

तो इसमें कुछ टॉपिक ट्रेंड इत्यादि के रीजनिंग के नए जुड़े हैं। ऊपर आपको विशेष ध्यान देना होगा। बाकी जीके में वही है कि आपका इतिहास, हिस्ट्री, पॉलिटी, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस और करंट अफेयर। यह छह सब्जेक्ट तो परंपरागत होंगे। उसके अलावा जो स्टडी जीके के आपके अवार्ड से लेकर जितने भी डिस्कवरीज, इन्वेंशन होती है या आपके बुक्स होते हैं, जितने भी आपके आर्ट एंड कल्चर का तीज-त्योहार यह सारी चीज होती है पेंटिंग से लेकर सब कुछ खूब डीपली इससे सारे के सारे क्वेश्चन आपसे पूछ लेता है।

बाकी टियर टू में इंग्लिश में सब कुछ सेम है। स्पॉट दी एयर से लेकर लास्ट तक वोकैब और यह सेंटेंस स्ट्रक्चर ग्रामर का यह पोर्शन एक्स्ट्रा जुड़ जाता है टियर टू में। मैथ्स का सिलेबस टियर वन जैसा बिल्कुल सेम है। इसी प्रकार रीजनिंग का भी सेम है, इसी प्रकार जीके का भी सेम है।

कंप्यूटर के जो पंद्रह क्वेश्चन आएंगे उसमें बेसिक कंप्यूटर से जुड़ी जितनी भी कि भाई सीपीयू क्या होता है, मॉनिटर क्या होता है, कीबोर्ड यह सब। इसके अलावा इनपुट आउटपुट, कंप्यूटर मेमोरी, मेमोरी का ऑर्गनाइजेशन, बैकअप डिवाइस, पोर्ट जो होते हैं, विंडोज एक्सप्लोरर, कीबोर्ड के, कीबोर्ड के जो शॉर्टकट होते हैं।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर में आपका एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट।इसके अलावा इंटरनेट का ईमेल से संबंधित जितनी भी बेसिक चीज होती है। नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी। ये कंप्यूटर के टॉपिक होते हैं इन सब की तैयारी के लिए साथ ही हमने क्योंकि परसों आपका एमटीएस भी आ रहा है 26 जून को दसवीं पास के लिए ये एमटीएस की वैकेंसी भी आ रही है और ये 24 जून को 23 जून को सीएसएस लागी।

SSC CHSL 2025 Syllabus और Mts का Syllabus

इन दोनों की तैयारी लगभग सेम है। MTS में तो केवल इंग्लिश और जीके का वैल्यू होती है। मैथ्स रीजनिंग क्वालीफाइंग है। इसमें मैथ्स, रीजनिंग, जीके सब कुछ होता है तो हमने कहा कि डिटेल में पढ़ा देते हैं। दोनों के लिए बच्चों को अलग अलग नहीं भटकना पड़ेगा।

इसके अर्थमेटिक के अलग इंग्लिश के भी जो एक सामान्य वाली इंग्लिश होती है। जैसे कि आपका सिनोनिम एंटोनिम या स्पेलिंग वाली इस तरह की जो कॉम्प्रिहेंशन वोकैब। इसके लिए अलग ग्रामर के लिए अलग जैसे लोड ना पड़े और आराम से आप लोग कर पाए।

सिलेबस का पीडीएफ आप लोग निकलवा लीजिएगा और जैसे ट्रेंड यह सब टॉपिक है इनको प्रीवियस ईयर में एक बार देख कर किस प्रकार से उसी तरीके से पूरा कंटेंट तैयार करे.

TAGGED:SSC CHSLSSC CHSL 2025SSC CHSL 2025 SyllabusSyllabu
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
BTSC Work Inspector Recruitment 2025
न्यूज़

BTSC Work Inspector Recruitment 2025 Government Job चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

By Raj Maurya
दिसम्बर 12, 2025

BTSC Work Inspector Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में…

Oneplus 15r Launch Date In India
न्यूज़

Oneplus 15r Launch Date In India

By Raj Maurya
नवम्बर 19, 2025

Oneplus 15r Launch Date In India तैयार हो जाइए दोस्तो आने वाला…

Amavasya
न्यूज़

Amavasya इसके मतलब, फायदे और पूरी जानकारी

By Raj Maurya
दिसम्बर 5, 2025

Amavasya: वो दिन होता है जब रात में Moon दिखाई नहीं देता…

SI Full Form
न्यूज़

SI Full Form अब सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा पूरा

By Raj Maurya
नवम्बर 21, 2025

SI Full Form: अगर आप पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?