Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » SI Full Form अब सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा पूरा

न्यूज़

SI Full Form अब सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा पूरा

By Raj Maurya
नवम्बर 21, 2025
15 Min Read
Share
SHARE

SI Full Form: अगर आप पुलिस की नौकरी का सपना देख रहे हैं, अब आपका हर सपना होगा। पूरा आप सभी के लिए SI की भर्ती आई है। जिसका आप सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।रहे थे। तो आप सभी ने SI का नाम सुना ही होगाकई लोग पूछते हैं SI का पूरा नाम क्या है?

Contents
  • SI KA Full Form
  • SI कौन होता है?
  • पुलिसे में SI Full Form का रैंक कहाँ आता है
  • SI Full Form में SI क्या क्या काम करता है
  • SI कैसे बनते हैं
  • SI Full Form की ट्रेनिंग कैसी होती है
  • SI Full Form बनने के लिए Eligibility
  • SI बनाने के लिए Age कितनी होनी चाहिए
  • SI में Physical Recruitments क्या होनी चाहिए
  • SI Full Form In Exam Pattern 2025
  • SI की Salary कितनी होती है?
  • SI बनने की तैयारी कैसे करे
  • SI Full Form Job के फायदे
  • Conclusion

तो जिन लोगों को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आज उनको पूरी जानकारी मिल जाएगी।इसमें आप सभी को इसकी सैलरी कितनी होती है और इस पोस्ट की तैयारी कैसे की जाती है। इस आर्टिकल में हम इससे जुड़े सारी जानकारी बिल्कुल साफ-साफ शब्दों में देंगे। ताकि कोई भी इसे आराम से समझ सके साथ ही साथ कौन-कौन से सब्जेक्ट को पढ़ाना है। इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको दी जाएगी।

SI KA Full Form

SI ka full form kya hota hai? SI का Full Form Sub Inspector होता है हिंदी में उप निरीक्षक कहते हैं यह थाना level कावह पुलिस अफसर होता है जो FIR लिखने कैसे की जांच करना और जरूरत पड़ने पर अपराधियों को पकड़ने का काम करना है। इन आंखों की देख-रेख करना कानून व्यवस्था संभालने में SI की बड़ी भूमिका होती है।

SI कौन होता है?

SI पुलिस स्टेशन का एक ऐसा अधिकारी होता है जो हर छोटे बड़े कैसे को संभालता है जैसे थाने में जब किसी को FIR लिखवानी होती है,या किसी केस की जांच करने होती है,या किसी को गिरफ्तार करना होता है यह सब काम एक SI ही देखा है एक SI के अंदर में यह सारी जिम्मेदारियां आती हैं। वह बड़े ही जिम्मेदारी से पूरा करते हैं।

पुलिसे में SI Full Form का रैंक कहाँ आता है

SI यानी सब-इंस्पेक्टर पुलिस में एक ऐसा रैंक होता है जो ASI से ऊपर और इंस्पेक्टर से नीचे आता है इसीलिए लोग अक्सर इसमें Confused रहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि  Si ka rank police me kahan Aata Hai और उसकी position क्या होती है।

SI थाने में बहुत ज़रूरी जिम्मेदारियाँ संभालता है और कई बार SHO न होने पर वही पूरा थाना चलाता है। पुलिस की रैंकिंग में SI की जगह Constable Head Constable ASI के बाद आती है, इसलिए इसे मिड-लेवल ऑफिसर भी कहा जाता है। SI के पास FIR लिखवाने, केस की जांच करने, अपराधियों को पकड़ने और पूरी पुलिस टीम को लीड करने का अधिकार होता है, इस वजह से यह थाने का सबसे एक्टिव और मजबूत पद माना जाता है।

पुलिस सिस्टम में SI की भूमिका इसलिए भी खास है क्योंकि यह जनता के सबसे ज्यादा करीब काम करता है। Inspector और DSP जैसे बड़े अधिकारियों की तुलना में SI हमेशा फील्ड में रहता है और सीधे लोगों की मदद करता है। यही वजह है कि पुलिस व्यवस्था में SI का रैंक बहुत अहम माना जाता है।

SI Full Form में SI क्या क्या काम करता है

SI Full Form यानी Sub Inspector का काम होता है लोगों की शिकायत पर FIR लिखवाना ताकि केस की शुरुआत सही तरीके से हो सके। इसके बाद SI घटना की जांच करता है जैसे मौके पर जाना, लोगों से बात करना, सबूत जुटाना और पूरा मामला समझना।

अगर किसी ने कोई अपराध किया हो तो उसे पकड़ने और गिरफ्तार करने का अधिकार भी SI के पास होता है। थाने में अगर SHO मौजूद न हो, तो कई बार पूरा थाना SI ही चलाता है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग करना, भीड़ कंट्रोल करना और जरूरत पड़ने पर पुलिस टीम को लीड करना भी SI के काम में शामिल है।

SI को कोर्ट में चार्जशीट पेश करनी होती है और जरूरत पड़े तो कोर्ट में गवाही भी देना पड़ता है। थाने में आने वाले लोगों की शिकायतें सुनना, उनकी दिक्कतों का हल निकालना और केस को समय पर आगे बढ़ाना भी उसी की जिम्मेदारी होती है। SI महिला अपराध, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा जैसे मामलों की भी जांच करता है।

कुल मिलाकर SI का काम है कि थाने में आने वाली हर छोटी-बड़ी समस्या को सही तरीके से संभालना और अपने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखना। जिससे उनका area safe और सुरक्षित रहे जरूरत पड़ने पर वह लोगों की मदद भी करते हैं जैसे covid के समय पर उन्होंने लोगों की मदद की थी। इसकी official Website है https://ssc.gov.in

SI कैसे बनते हैं

SI Full Form बनने के लिए आप सभी को बहुत ही मेहनत करनी होगी। SI बनना आसान नहीं होता है इसके दो रास्ते हैं पहले तो आप स्टेट पुलिस की तैयारी कर सकते हैं इसमें हर राज्य में SI की भर्ती निकलती है। जैसे- UP Police SI, Bihar Police SI, MP Police SI बनने का यह सबसे आसान तरीका है।

दूसरा promotion के जरिए भी SI Full Form की नौकरी पा सकते हैं। जैसे अगर आप कांस्टेबल हैं तो और भी तैयारी करने के बाद हेड कांस्टेबल बन सकते हैं इसके बाद आप ASI बन सकते हैं आपका काम और अच्छा रहा तो आप का promotion होगा जिससे SI बन सकते हैं। यह बहुत लंबा रास्ता है लेकिन कितने लोगों ने ऐसे भी SI की नौकर की है।

SI Full Form की ट्रेनिंग कैसी होती है

  • Physical Training
  • Parade
  • Law Sections
  • FIR/Register Writing
  • Investigation Training
  • Weapons Training
  • Court Procedure

SI Full Form बनने के लिए Eligibility

Education में SI बनने के लिए सबसे पहले आपका Graduation पूरा होना चाहिए, चाहे किसी भी सब्जेक्ट से किया हो। आपकी उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए, और OBC-SC/ST वालों को थोड़ी उम्र में छूट मिल जाती है। आपकी Height, Chest और Running जैसी Physical फिटनेस भी जरूरी होती है। साथ ही आप भारतीय नागरिक हों और मेडिकल टेस्ट भी पास कर लें। अगर ये सारी Eligibility पूरी है, तो आप आसानी से SI की तैयारी और भर्ती में आगे बढ़ सकते हैं।

SI Eligibility
पोस्ट का नामSub Inspector
Educationकिसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी से Graduation पास होना चाहिए
न्यूनतम उम्रकम से कम 20 से 27 साल होने चाहिए
अधिकतम उम्रज़्यादातर राज्यों में 25 से 28 साल तक की उम्र चलेगी
Age RelaxationOBC/SC/ST को सरकार के हिसाब से उम्र में छूट मिलती है
Nationalityआप भारत के नागरिक होने चाहिए
Physical (Female)Height लगभग 152 से 157 cm
Physical (Male)Height लगभग 168 से 170 cm, Chest  79 से 84 cm होना चाहिए
Selection ProcessWritten Exam – Physical Test – Medical – Document Check
आदमियों की दौड़1600 मीटर दौड़ को करीब 6 से 7 मिनट में पूरा करना होता है
औरतों की दौड़800 मीटर दौड़ को लगभग 4 से 5 मिनट में पूरा करना होता है

SI बनाने के लिए Age कितनी होनी चाहिए

SI Full Form बनने के लिए आपकी उम्र आमतौर पर 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप OBC या SC/ST वर्ग से हैं, तो आपको थोड़ा सा फायदा मिलता है। उम्र का सही होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप SI की परीक्षा में नहीं बैठ सकते। इसलिए एग्जाम देने से पहले अपनी उम्र की Eligibility चेक कर लें। अगर आपकी उम्र सही है और आप तैयारी शुरू करेंगे तो SI बनने का सपना आसानी से पूरा हो सकता है। और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

SI में Physical Recruitments क्या होनी चाहिए

अगर आप SI Full Form बनने का सपना रखते हैं तो सिर्फ पढ़ाई अच्छी होना काफी नहीं है, आपकी बॉडी भी फिट होनी चाहिए। SI की नौकरी में काफी भाग-दौड़, एक्शन और लंबे समय तक ड्यूटी करनी पड़ती है, इसलिए Police Department फिजिकल टेस्ट बहुत ध्यान से लेता है।

ज्यादातर राज्यों में आदमियों की हाइट करीब 168 से 170 cm और औरतों की हाइट 152 से 157 cm जरूरी होती है। आदमियों के लिए चेस्ट 79 से 84 cm तक मांगी जाती है, जबकि औरतों के लिए चेस्ट की कोई जरूरत नहीं होती।

फिजिकल टेस्ट में दौड़ सबसे जरूरी होती है। आदमी को 1600 मीटर करीब 6 से 7 मिनट में और औरत को 800 मीटर करीब 5 से 6 मिनट में दौड़ना होता है। इसके साथ-साथ High Jump, Long Jump और बॉडी की ताकत भी चेक की जाती है। इस टेस्ट में देखा जाता है कि आपका stamina कितना है और आप फील्ड में कितना काम कर सकते हैं।

मेडिकल टेस्ट में आपकी आंखें, BP, वजन, दिल की धड़कन, सब चेक किया जाता है ताकि यह पता चल सके कि आप पुलिस की नौकरी संभाल पाएँगे या नहीं। अगर आपकी फिटनेस अच्छी है तो SI की ट्रेनिंग और नौकरी दोनों आसानी से हो जाती हैं। इसलिए जो भी SI की तैयारी करते हैं उन्हें रोज थोड़ा रनिंग, एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग और हेल्दी खाना अपनी लाइफ में शामिल करना चाहिए।

Read Also – SEBI Digital Gold में निवेश करने से पहले SEBI के नए नियम जान लें

SI Full Form In Exam Pattern 2025

Exam Pattern 2025
Topicआसान भाषा में जानकारी
भर्ती कौन करवाता हैहर राज्य की पुलिस या फिर SSC जैसी बोर्ड
लिखित परीक्षा किस मोड मेंOnline या Offline, ये राज्य पर depend करता है
Total Marks200 से 400 Marks Board के अनुसार बदल सकता है
Negative MarkingYes कुछ राज्यों में 0.25 या 0.33
कुल स्टेज कितने होते हैPrelims कुछ जगह, Mains Board के अनुसार बदल जाता है 

SI की Salary कितनी होती है?

कई लोग पुलिस में नौकरी का सपना देखते हैं और सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि SI की सैलरी कितनी होती है। भारत में एक Sub Inspector को हर महीने करीब ₹45000 से ₹65000 तक इन-हैंड salary मिलती है, जो उनके राज्य और पोस्टिंग पर निर्भर करती है। SI का Basic Pay ₹35400 से शुरू होकर ₹112400 तक जाता है। 

इसके अलावा उन्हें HRA, DA, TA, Risk Allowance और Uniform Allowance जैसी सरकारी सुविधाएँ भी मिलती हैं। SI को अक्सर सरकारी क्वार्टर और अपने परिवार के लिए मेडिकल सुविधा भी दी जाती है। सैलरी समय-समय पर सरकार की तरफ से बढ़ाई भी जाती है, इसलिए कमाई धीरे-धीरे और अच्छी हो जाती है। प्रमोशन मिलने पर SI की सैलरी और पद दोनों बढ़ जाते हैं। 

SI बनने की तैयारी कैसे करे

  • सबसे पहले SI Full Form का पूरा syllabus समझ लें ताकि पढ़ाई सही दिशा में हो।
  • रोज थोड़ा-थोड़ा GK और Current Affairs पढ़ें क्योंकि एग्जाम में ये बहुत आता है।
  • Maths और Reasoning की daily practice करें ताकि written exam strong हो जाए।
  • सुबह दौड़ लगाने की आदत डालें क्योंकि SI में running सबसे जरूरी है।
  • Previous year papers हल करें ताकि exam pattern आसानी से समझ आए।
  • हर दिन के लिए एक छोटा study plan बनाकर उसे follow करते रहें।
  • सोशल मीडिया कम यूज़ करें ताकि पढ़ाई में पूरा ध्यान लगे।
  • खाने-पीने और नींद का खास ध्यान रखें क्योंकि fitness भी उतनी ही जरूरी है।
  • Regular revision करते रहें ताकि पढ़ा हुआ याद रहे।

SI Full Form Job के फायदे

SI की नौकरी सरकारी होने की वजह से सबसे पहले आपको जॉब की पूरी सुरक्षा मिलती है। इस पोस्ट पर अच्छी सैलरी मिलती है और साथ में HRA, TA, मेडिकल जैसी कई सुविधाएँ भी मिलती हैं। SI बनने के बाद समाज में इज्जत और पहचान दोनों मिलती है क्योंकि लोग पुलिस यूनिफॉर्म को बहुत मानते हैं। इस नौकरी में प्रमोशन का बढ़िया मौका मिलता है, जिससे आप Inspector या DSP तक पहुंच सकते हैं।

SI को सरकारी क्वार्टर, छुट्टियाँ और रिटायरमेंट के बाद पेंशन जैसी अच्छी सुविधाएँ दी जाती हैं। रोज नए केस और नए एक्सपीरियंस मिलने की वजह से जॉब कभी बोरिंग नहीं होती। इस पोस्ट पर आप सीधे लोगों की मदद कर सकते हैं और समाज में बदलाव भी ला सकते हैं। जो लोग एडवेंचर और चैलेंज पसंद करते हैं, उनके लिए SI की नौकरी बहुत मजेदार रहती है। महिला उम्मीदवारों के लिए भी यह एक बढ़िया और सुरक्षित करियर ऑप्शन बन चुका है।

Conclusion

SI Full Form बन्ना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि आपको थोड़ी मेहनत और Discipline चाहिए। अगर आप पढ़ाई और फिटनेस दोनों पर ध्यान देंगे तो आपके लिए SI ही बनना बहुत ही आसान हो जाएगा इस नौकरी में अच्छी सैलरी और प्रमोशन भी मिलता है। और लोगों में सम्मान भी मिलता है अगर आप सच में पुलिस बनना चाहते हैं तो आप आज से ही पुलिस की तैयारी शुरू कर दीजिए जिससे आपका सपना पूरा हो सके।

Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
Ek Deewane Ki Deewaniyat
न्यूज़

Ek Deewane Ki Deewaniyat एक अधूरी मोहब्बत की दर्द भरी कहानी

By Raj Maurya
नवम्बर 4, 2025

Ek Deewane Ki Deewaniyat एक Romantic और Emotional कहानी है, जो एक…

Merry Christmas
न्यूज़मनोरंजन

Merry Christmas & Happy New Year Best Wishes

By Raj Maurya
दिसम्बर 4, 2025

Merry Christmas: Festival Season आते ही हर कोई अपने Family, Friends और…

TNPSC Group 1 Admit Card
न्यूज़

TNPSC Group 1 Admit Card mains 2025

By Raj Maurya
नवम्बर 22, 2025

TNPSC Group 1 Admit Card 2025 तो दोस्तों तमिलनाडु लोक सेवा आयोग…

Thukra Ke Mera Pyaar
न्यूज़मनोरंजन

Thukra Ke Mera Pyaar Series की असली कहानी क्यों इसने करोड़ों Youth की जिंदगी बदल दी

By Raj Maurya
दिसम्बर 1, 2025

Thukra Ke Mera Pyaar: Series आज Social Media पर सबसे ज्यादा चलने…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?