Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » Best Deals S24 Ultra क्यो धूम मचा रहा है इसका राज क्या जानिए

न्यूज़

Best Deals S24 Ultra क्यो धूम मचा रहा है इसका राज क्या जानिए

By Raj Maurya
जुलाई 12, 2025
15 Min Read
Share
SHARE

S24 Ultra: अभी S25 अल्ट्रा चल रहा है। गैलेक्सी S24 Ultra Ultra। S26 Ultra की खबरें बहुत तेज हो चुकी हैं पर अभी भी मार्केट में लोग S24 Ultra पर नजरें गड़ाए हुए हैं और वजह भी साफ है। इसमें अभी ऐसे ऐसे फीचर्स आपको भी मिल रहे हैं और भी इस प्राइस पॉइंट पर कि आपको एस ट्वेंटी फाइव, सिक्स, सेवन कुछ भी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Contents
  • S24 Ultra डिजाइन के बारे में
  • S24 Ultra Quality
  • S24 Ultra के Advance Tools
  • About S25 Ultra
  • S24 Ultra का सिक्सटी
  • Wifi Quality Of Ultra
  • About Smart Phone Offers

लगभग डेढ़ साल से हम इसको अपने प्राइमरी डिवाइस की तरह से यूज कर रहे हैं। कुछ हमें कमियां भी दिखी हैं और बहुत सारे फीचर्स दिखे हैं जो कि रिसेंटली अभी वन यूआई सेवेन के बाद बहुत सारे बढ़ भी चुके हैं।

तो इस आर्टिकल में पूरा इसका एक एक डेटा आपको डिटेल बताने वाले हैं कि क्या आपको अभी डेढ़ साल बाद 2025 के मिड में यह फोन कंसीडर करना चाहिए कि नहीं, कितने का मिलेगा, सब कुछ बताने वाले हैं और हमें इसमें एक बहुत बड़े इश्यू का सामना करना पड़ा जो कि अभी भी है और उसके बारे में भी पूरा खुलकर भी बात करेंगे।

इस आर्टिकल में उससे पहले Book Mark कर लीजिए, अपने फ्रेंड्स में भी शेयर कर दीजिए। चलिए स्टार्ट कर लेते हैं। जैसा कि ट्रेडिशनली हम अपने डिजाइन से शुरू करते हैं तो इसमें डिजाइन की बात करें तो डिजाइन देखिए मेरा फेवरेट है।

S24 Ultra डिजाइन के बारे में

इसका डिजाइन जो कैंडी बार है चौड़ा सा, बड़ा सा डिजाइन है। मुझे बहुत ज्यादा पसंद आता है। फ्रंट में तो बढ़िया क्वालिटी का ग्लास है ही जो कि गोरिल्ला ग्लास आर्मर वर्जन वन है। बैक में भी आपको सेम गोरिल्ला ग्लास आर्मर वर्जन वन मिलता है और साथ ही साथ यह पिछले डेढ़ साल में क्योंकि मेरा प्राइमरी डिवाइस रहा है और मैं बहुत ज्यादा एक्टिव लाइफ जीता हूं मतलब यहां से वहां वहां से यहां बहुत ट्रैवल करता हूं।

बट हमारे इस वाले मॉडल, इस वाले पीस के साथ बहुत सारी घटनाएं, दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। जल्दबाजी में यह बहुत स्लिप होता है मेरे हाथ से और सिर्फ एक बैक कवर के बल पर यह टिका हुआ है। फ्रंट कवर हमने इस पर लगाया था बट वह फ्रंट कवर हल्का सा क्रैक होने के बाद हमने उसको हटा भी दिया था।

Read Also- Realme 15 Pro पुरे मारकेट का Best फोन

उसके बाद से मैंने बैक कवर नहीं लगाया क्योंकि इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग मिलती है जो कि इसको आउटडोर्स के लिए बहुत बेहतरीन बनाती है, और टेंपर्ड ग्लास और या फिर किसी टाइप का प्रोटेक्शन यूज करने पर स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज करने पर थोड़ा सा उसमें कमी आ जाती है जो कि मैं नहीं चाहता हूं।

S24 Ultra Quality

अब इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो आप देख सकते हैं कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर के हर चीज बहुत स्मूथ रहा है। मैं बहुत सारे पीडीएफ, बहुत एक्सेल सीट्स वगैरह मैं इसी में रन कर लेता हूं। इसमें ही सब कुछ एडिट मेडिट करके भेज देता हूं और वह भी किसकी बदौलत? स्नैपड्रैगन 8 जेन3 वाला जो प्रोसेसर मिला हुआ है उसकी बदौलत जो कि ऑन पेपर आपको एंड्यूरेंट बेंचमार्क भी लगभग 18 लाख के आसपास अब दे रहा है।

परफॉर्मेंस की बात की है तो हम इसको स्टोरेज को पीछे नहीं छोड़ सकते। स्टोरेज में भी आपको यूएफएस का फोर पॉइंट जीरो वर्जन मिलता है जो कि बहुत ज्यादा फास्ट है। बट स्टिल स्नैपड्रैगन 8 जेन3 के साथ जो कॉम्बिनेशन बनाया गया है यूएफएस फोर पॉइंट जीरो वो काफी ज्यादा स्ट्रांग और स्टडी है।

Bank of Baroda lbo Recruitment

अभी रिसेंटली हमारे इस एस ट्वेंटी फोर अल्ट्रा में वन यूआई सेवेन का अपडेट आया है और वन यूआई सेवेन के बाद से यह स्मार्टफोन मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से टोटली बदल चुका है। वन यूआई सेवेन में मेनली आपको बहुत बड़ी जो चेंज मिली थी वो है एआई की।

लोगों को दिख रहा था कि इसमें अब गैलेक्सी एआई आया है जिसके साथ आप बहुत कुछ कर सकने वाले हो जो कि उसका एक्चुअली फेज टू था। जिसके साथ आप सच में बहुत सारे एडिटिंग, बहुत सारे नॉइस कैंसिलेशन, बहुत सारे इमेज एडिटिंग के टूल्स वगैरह जो एआई से आप कर सकते थे जो कि आप इसमें भी कर पाओगे।

S24 Ultra के Advance Tools

बहुत सारे राइटिंग टूल्स, बहुत सारे ऑन कॉल रिकॉर्डिंग के चेंज वाले जो टूल्स थे, आवाज चेंज करने वाले टूल्स थे, आवाज को समराइज करने वाले टूल्स थे, कॉल मेमोज को समराइज कर सकते हो। यह सारी चीजें आपको इसमें भी मिलने लगी थी। इसमें जो अभी एस पेन मिला हुआ है, यह एक ब्लूटूथ वाला फुल्ली फीचर्ड एस पेन है जो कि हर चीज करने के कैपेबल है।

चाहे आप एयर जेस्चेस करो या फिर आप अपने फोन से फोटोज कर रहे हो या फिर आर्टिकल रिकॉर्ड कर रहे हो तो दूर से जाने के बाद आपको बटन प्रेस करो और फोटो खिंच जाएगी, आर्टिकल रिकॉर्ड हो जाएगी। यह सब सारी चीजें मुझे बहुत ज्यादा यूजफुल लगती है।

वह आपको एस ट्वेंटी फाइव सीरीज वाले एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा में बिल्कुल भी नहीं मिलता है। वह एक सिंपल स्टाइलस बना दिया गया है। अब वह एस पेन नहीं है और इन्हीं सब फीचर्स की वजह से मैं इसको नाम देता हूं एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा बेटर वर्जन। तो आप इसको क्या कहते हो कमेंट में आप जरूर बताइए।

About S25 Ultra

क्या ये एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा का बेहतर वर्जन है या एस ट्वेंटी फोर अल्ट्रा ही है, मैं बस बकवास कर रहा हूं। तो हमारे इस एस ट्वेंटी फोर अल्ट्रा में अगर कैमरा की बात करें तो आपको दो सौ मेगापिक्सल का जो लीजेंडरी इसका लेगेसी चला रहा है वही वाला कैमरा मिलता है थोड़ा सा और बेटर वर्जन के साथ जो कि एस ट्वेंटी थ्री से थोड़ा बेहतर काम कर रहा था।

S24 Ultra:
S24 Ultra:

और इस मेन कैमरा के साथ इसमें तीन और कैमरा मिलते हैं जिसमें कि आपको बारह मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एक बढ़िया कैमरा मिलता है, दस मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस मिलता है और पचास मेगापिक्सल का एक परिस्कोप लेंस मिलता है जो कि इसको जूमिंग के दौरान पूरा बढ़िया क्लेरिटी प्रदान करने में हेल्प करता है।

तो अब बात रही जूमिंग की तो रिसेंटली एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा और एस ट्वेंटी फोर अल्ट्रा का जो हमने कंपैरिजन किया था, वहां पर भी आप जाकर देख सकते हैं और अपने स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। यह दोनों जूमिंग जो दोनों ही स्मार्टफोन के बीच की है, काफी ज्यादा सिमिलर सी है और दोनों ही स्मार्टफोन में सेम लेंस यूज हुआ है तो मुझे नहीं लगता कि आप एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा के लिए डेफिनेटली अगर सिर्फ एक जूमिंग की वजह से जाना चाहोगे। दोनों ही स्मार्टफोन एक्ट के तक की थर्टी एफएएस की रिकॉर्डिंग करने में कैपेबल हैं।

S24 Ultra का सिक्सटी

फ्रंट में आप फोर के का सिक्सटी एफएएस की रिकॉर्डिंग कर सकते हो जो कि हमेशा मैं एक्सपेक्ट करता हूं कि आपको मिलना चाहिए इस तरह के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में। और साथ ही साथ एक नया फीचर जो कि जिसका हंगामा मच गया था एस ट्वेंटी फाइव अल्ट्रा में वो था लॉक आर्टिकल ।

वो भी आपको लॉक आर्टिकल इस स्मार्टफोन में एस ट्वेंटी फोर अल्ट्रा में वन यूआई सेवेन के बाद से मिलने लगा है। इतने सारे फीचर्स के बाद बैटरी की भी मैं बात कर लूं तो पाँच हज़ार एमएएच की जो बैटरी थी, शुरू में जो मेरा एक्सपीरियंस था इस बैटरी के साथ कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।

इसका बैटरी बैकअप मुझे एस ट्वेंटी थ्री अल्ट्रा से भी कम मिल रहा था। तो नियरली मैं एक साल लगभग इसकी बैटरी को उसीलेकिन उन सारे ही टाइम में इस स्मार्टफोन के पास मेरे बैक कवर भी था और टेम्पर्ड ग्लास एक्चुअली में लगा हुआ था। जब से टेम्पर्ड ग्लास मैंने हटाया, पिछले तीन चार महीने से मैंने इसको ड्रॉप नहीं होने दिया है।

लेकिन फिर भी एक यहां पर आपको ब्लाइंड स्पॉट दिखेगा। आप देख सकते हो कि इस कॉर्नर पर आपको एक गोल सा हाफ सर्कल बना हुआ दिखता है। मैंने कस्टमर केयर में बात किया। मैं सैमसंग के सपोर्ट सेंटर भी गया। उन लोगों ने बोला कि स्क्रीन चेंज करनी पड़ेगी भाई 25-30 हज़ार रुपए दे दो। मैंने कहा कि भाई यह डॉट तो काला निशान है।

यह तो और अच्छा है मेरे लिए, नजर नहीं लगेगी। छोड़ दो इसको मैं ऐसे ही यूज करूंगा। तो यह काला डॉट मेरे स्क्रीन पर आ चुका है जो कि अभी पहले नहीं था। गिरने के टाइम पर भी नहीं था और यह अचानक से किसी टाइम कैसे आया मुझे पता नहीं।

पर आप में से किसी के पास भी अगर ऐसा कुछ ब्लैक डॉट वाला इशू अगर सामने आया तो प्लीज कमेंट करिए तो शायद मैं भी आप आगे इस चीज को इशू को बढ़ा सकूं। बाकी मैं ओवरऑल अदर फीचर्स की बात करूं तो मुझे कॉलिंग में इसमें कभी भी इशू नहीं आया।

दूसरे मेरे साथ के जो स्मार्टफोन होते हैं जैसे मैं फ्लाइट से बहुत ट्रैवल करता हूं तो मैं दूसरे स्मार्टफोन पर जो रखता हूं या आसपास के जो दूसरे लोग होते हैं उनसे पहले इसमें टावर की कवरेज मतलब जो इसका सिग्नल है वह पहले पकड़ लेता है। पहले ही घंटियां बजनी शुरू हो जाती हैं या पहले ही नेट ऑन हो जाता है। वाईफाई की बात करें तो वाईफाई में भी आज तक एक तरह का भी इशू मुझे समझ में नहीं आया।

Wifi Quality Of Ultra

आराम से मैं इस रूम से दूसरे रूम, तीसरे रूम और थर्ड फ्लोर तक भी जाकर यह वाईफाई को चला पाता हूं। यह बात अलग है थर्ड फ्लोर पर जाने के बाद इसमें थोड़ी स्लो हो जाती है। बट वाईफाई का कवरेज जहां पर दूसरे इस नॉर्मल स्मार्टफोन कम पकड़ते हैं या नहीं पकड़ पाते हैं, इस वाले में मुझे अच्छी कवरेज मिलती है।

उसके अलावा इसका जीपीएस ट्रैकिंग हुआ या फिर दूसरी चीजें हुई, एनएफसी वगैरह हर चीज बहुत अच्छे से काम करता है। टैप टू पे वगैरह भी मैं इसका यूज कर चुका हूं। वह भी काफी सिक्योर और बढ़िया है। सिक्योर से ज्यादा इसमें जो सिक्योर फोल्डर है वह भी बहुत तगड़ा काम करता है। बाकी पानी वानी की छींटे, डस्ट वैस्ट तो रोज ही पड़ता रहता है इस पर।

मैंने कभी डायरेक्टली इसको पानी में गिरा करके अभी तक ट्राई नहीं किया है और आप भी मत करिएगा। क्योंकि जितने भी इलेक्ट्रॉनिक फोन होते हैं पानी उनका दुश्मन होता है और डेफिनेटली आप नहीं चाहेंगे कि आपका फोन खराब हो। अगर आपको यकीन नहीं होता तो हमारे आईपी 68 वाले वाटर टेस्टिंग का जो हमने एक आर्टिकल बनाया था, हमारे पास जो फोन था ए 52, आप उसका आर्टिकल जाकर के हमारे वेबसाइट पर जरूर देखिएगा।

About Smart Phone Offers

फिलहाल हमारा एक्सपीरियंस यही रहा है कि यह स्मार्टफोन अभी के टाइम पर जब ऑफर ऑफर आने वाले हैं तो लगभग 75 से 80 हज़ार रुपए के आसपास में मिलेगा और यह फोन अभी भी किसी भी फोन से चाहे वो एस 23 अल्ट्रा हो या फिर एस 25 अल्ट्रा हो दोनों ही से बेहतर है।

अब बात यह देखने वाली है कि एस 26 अल्ट्रा जो आने वाले क्या उसमें वापस से ब्लूटूथ एस पेन आएगा? क्या उसमें वापस से दूसरी चीजें भी जो उसमें मिसिंग है वह आएंगी? या फिर वह नॉर्मल स्टाइलिश पेन वाली चीज को ही कंटिन्यू करता चला जाएगा। लेकिन अभी के टाइम पर मार्केट में जितने भी स्मार्टफोन आप वेट कर रहे हो लॉन्च होने का, उनसे यह एक बेहतर ऑप्शन है।

आप इसके लिए डेफिनेटली जा सकते हो। अभी भी एक बढ़िया ऑप्शन है। यह किंग है अभी के टाइम पर इतने प्राइस पॉइंट पर, जो भी स्मार्टफोन आने वाले हैं चाहे वो कैमरा कैटेगरी में हो या फिर बैटरी के मामले में हो या फिर आप इसके ओवरऑल परफॉर्मेंस को लेकर के हो चाहे एस अ गेमिंग डिवाइस। तो आपको अगर अभी भी इसके बारे में कुछ क्वेश्चन है तो हमारा यह प्राइमरी डिवाइस है। हम

TAGGED:amazondeals amazonflipcardMobile sellS24S24 UltraSuper Deals on Mazon
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
RRB Admit Card 2025
Latest Jobsन्यूज़

RRB Admit Card 2025, Download Step-by-Step Guide 

By Raj Maurya
नवम्बर 29, 2025

RRB Admit Card 2025: रेलवे में Job करने वाले इच्छुक Candidates जब…

ECGC PO 2025
न्यूज़

ECGC PO 2025 Result, Cut और List की पूरी जानकारी

By Raj Maurya
दिसम्बर 2, 2025

ECGC PO 2025: ECGC हर साल Probationary Officer (PO) की भर्ती करवाता…

Delhi Blast
न्यूज़

Delhi Blast धमाके से हिल चुकी है दिल्ली जानिए पूरी जानकारी

By Raj Maurya
नवम्बर 11, 2025

Delhi Blast: तो दोस्तों आज हम जानेंगे दिल्ली के बारे में वहां…

Premanand Ji Maharaj
न्यूज़लाइफस्टाइल

Premanand Ji Maharaj कौन हैं और उनके जिन्दगी से जुड़ी पूरी जानकारी पाए यहां

By Raj Maurya
दिसम्बर 1, 2025

Premanand Ji Maharaj: आज के समय के सबसे लोकप्रिय और प्रिय आध्यात्मिक…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?