Rimjhim: के Episode की शुरुआत Palace के माहौल से होती है, पूरे Mahal में हलचल रहती है क्योंकि Rajya के future को लेकर बड़ा फैसला होने वाला होता है, Rimjhim अभी भी खुद को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं मानती, लेकिन हालात उसे आगे बढ़ने के लिए मजबूर कर देते हैं।
Sabha में बड़े-बड़े लोग मौजूद होते हैं,सबके सामने ये बात साफ हो जाती है कि Rajya को अब एक मजबूत Rani की जरूरत है,धीरे-धीरे कहानी उस मोड़ पर पहुँचती है जहाँ Rimjhim का नाम सामने आता है,इस फैसले से बहुत लोग खुश होते हैं और बहुत लोग खुश नहीं भी होते हैं।
रिमझिम समझदार नहीं होती है इसीलिए उसे समीरसारी जिम्मेदारियां दौड़ तरीका समझाता है कि महल की रानी की क्या जिम्मेदारी होती है उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है अपने राज्य के लिए सारी चीज हो रिमझिम को एकदम अच्छे तरीके से समझा देता हैकहानी यहीं से नया मोड़ लेती है।
Rimjhim को रानी बनाने का फैसला
13 December के Episode का सबसे बड़ा Twist यह होता है कि रिमझिम अपने राज्य अभिषेक में कैसे रहेगी क्योंकि अभी तक उसे राज महल की परंपराओं का अनुभव नहीं हुआ है सभी को लगता है कि वह अभी छोटी है इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभाल पाएगी या नहीं संभाल पाएगी।

लेकिन सच सामने आते ही रिमझिम ही सही विरासत की रानी बनने लायक है यह बात सब लोगों ने मान ली है सबका कहना यह है कि उसके खून मेंराज चलाने की शक्ति हैरिमझिम की शादी की सच्चाई और हिम्मत सबको धीरे-धीरे अपनी तरफ खींच लेती है।
13 December Rajya Abhishek के समय
यह है इस Episode यानी की आज का सबसे Emotinal और Powerful Scene जब रिमझिम का राज्याभिषेक किया जाता है, तब महल में ढोल नगाड़े बजाते हैं रिमझिम को रानी का मुकुट पहनाया जाता है और समीर की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहता है।
समय रिमझिम की आंखों मेंडर भी होता है और एक जिम्मेदारी का एहसास भी होता हैवह खुद से एक वादा करती है कि वह राज्य के लोगों के साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और वह अपने से पहले अपने राज्य की सेवा करने की कोशिश करेगी।
Rimjhim का Strong Stand और Shamir के जाने की खबर
रानी बनते ही रिमझिम का कैरेक्टर पूरी तरीके से बदलता हुआ नजर आता है वह अब सिर्फ एक काम लड़की नहीं रहती बल्कि राज की रानी बन चुकी हैऔर इन सब में उसकी सबसे ज्यादा मदद समीर ने की है वह कभी भी किसी भी मुश्किल में पढ़ती है तो समीर उसकी मदद तुरंत करता है।

वहीं दूसरी ओर समीर की Music Class से उसका Letter आ चुका होता है और वह वहां जाने की तैयारी करना शुरू कर देता है, पर उसके मन में यह भी ख्याल आता है कि मेरे बगैर रिमझिम का क्या होगा पर उसे पता नहीं होता है कि यह सब उसके बुआ सा की चाल है।
रानी बनने के बाद Rimjhim का पहला दिन
वैसे देखा जाए तो रानी बनने के बाद रिमझिम का पहला दिन आसान नहीं होता है, पहले दिन ही उसने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया था समीर उसके पास आता है और कहता है कि मेरा Music Class पर Letter आ चुका है पर मैं नहीं जाऊंगा उसी समय रिमझिम उसे आदेश देती है कि तुम्हारा कैरियर तुम्हारे लिए बहुत जरूरी है तो तुम सबसे पहले वहां जाओगे।
इस समय समीर कहता है कि मेरी जिंदगी जरूरी है लेकिन मुझे दी गई जिम्मेदारी उससे भी ज्यादा जरूरी है और इस समय तुम और मैं तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा वह कहती है कि मैं तुम्हें समझा नहीं रही हूं मैं तुम्हें आदेश दे रही हूं और इस राज्य की रानी होने की वजह से तुम्हें मेरी माननी ही होगी।
आज के Episode का सबसे बड़ा फैसला
आज के Episode में दिखाया जाएगा की रिमझिम अपना पहला बड़ा फैसला लेती है, जब पूरे राज्य के लोग उसके पास अपने दुख बताने आते हैं तो कुछ लोगों को वह श्म्झाती है तो इस वजह से कुछ लोग नाराज होते हैं और कुछ लोग खुश भी होते हैं।

और इसी सब चीजों की वजह से रिमझिम को समझ में आता है रानी बनना बहुत ही मुश्किल काम है, उसी समय दुश्मन ने भी चल ली थी13 दिसंबर के Episode में यह दिखाया जाएगा कि पैलेस के कुछ लोग रिमझिम को फसाने के लिए योजना बना रहे हैं।
Rimjhim और Shamir की समझदारी
इस समय समीर एक कोने में खड़ा हुआ था और वह यह सब देख रहा था ,उसने रिमझिम को बुलाया और रिमझिम को समझने लगा कि राज्य के फैसले लेने के लिए भावनाओं के साथ-साथ दिमाग चलाना भी जरूरी होता है,इस समय रिमझिम कहती है समीर तुम सही कह रहे हो।
Read Also-13 December Pati Brahmachari की कहानी अब और भी इमोशनल, नए Episode ने बढ़ाई हलचल

यह सब देखते ही बुआ सा को गुस्सा आ जाता है और वह यह सोचने लगती है कि कैसे भी करके समीर को यहां से हटना ही पड़ेगा क्योंकि जब तक समीर और रिमझिम एक साथ है रिमझिम कभी भी खुद को कम महसूस नहीं कर सकती है क्योंकि समीर हमेशा उसको सपोर्ट करने के लिए तैयार रहता है।
Episode की Ending
13 दिसंबर का Episode एक बड़े हिट धमाके के साथ शुरू और खत्म होने वाला है रिमझिम के सामने एक ऐसा सच आता है जो उसके राज्य और अपनी जिंदगी दोनों को हिला देता हैऔर इसी समय समीर के जाने की तैयारी भी होती है तो हर तरफ माहौल थोड़ा सा Emotional होता है।
और बहुत से लोग आपस में ही प्लान बनाते रहते हैं रिमझिम को महल से बाहर बाहर निकलने का आज के एपिसोड में यही संभावना होने वाली हैअगर आप देखेंगे तो Exact जो हमने बताया है कुछ ऐसे ही होने वाला है।
Conclusion
रिमझिम सीरियल अब एक नई दिशा में जाने का समय आ चुका है, क्योंकि स्टोरी में अब रिमझिम को रानी बना दिया गया है इसी वजह से हर किसी के दिल टूट चुके हैं ,अगर महल में रिमझिम की रानी बनने की सबसे ज्यादा खुशी किसी को हुई है, तो वह है समीर समीर हमेशा रिमझिम को सपोर्ट करता है हमने आपको आज के एपिसोड में जो भी कुछ आने वाला है वह इसमें बता दिया है हमने आपको बिल्कुल सही या फिर बिल्कुल गलत नहीं बताया है यहीं इसी तरीके से एपिसोड आने की संभावना है।