PM Kisan 20th installment: आज के इस आर्टिकल अंदर हम बात करने वाले हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में। इस योजना के अंदर इस बार आपको जो बीसवीं किश्त का पैसा दिया जाना है ये पैसा आपके खाते के अंदर कब आने वाला है एक्चुअल डेट आपको बताने वाला हूं और आप चेक कर सकते हो पोर्टल पर भी अभी आपको चेंज देखने को मिलेंगे तो मैं आपको बताउगा कैसे आपको चेक करना है.
की किस खाते के अंदर आपके पैसे आने वाले हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर सरकार की तरफ से किसानों को साल के छह हज़ार दो दो हज़ार की किश्तों के अंदर भुगतान किया जाता है जिसके अंदर इस बार 20वीं किश्त का भुगतान अभी होना है।
PM Kisan 19वीं किश्त
19वीं किश्त का जो पैसा है वो फरवरी मंथ के अंदर ही गवर्नमेंट की तरफ से भुगतान किया गया था जिसके अकॉर्डिंग बहुत सारे लोग गेस कर रहे थे की ये जो पैसा हमें जून महीने के अंदर मिल सकता है लेकिन पूरा जून महीना बीत गया आपको पैसे नहीं मिल पाए और जुलाई महीने के अंदर भी जैसे की जब मैं आर्टिकल को लिख कर रहा हूं तो आठ जुलाई होने को है.
Also Read- Astrology horoscope today
और अभी तक आपको पैसे नहीं मिल पाए हैं तो तब तक पोर्टल पर कोई चेंज नहीं दिखे रहते लेकिन अभी पोर्टल पर चेंज दिखने शुरू हो चुके हैं जिससे कहा जा रहा है की 20वीं किश्त का जो पैसा जल्द ही आपके खाते के अंदर आ जाएगा और एक्चुअल डेट भी यहां पर अभी आई है तो मैं आपको बताऊंगा।
तो सबसे पहले तो आपको चेक कैसे करना है तो आप भी खुद से चेक कर सकते हो की आपको पैसे कब मिलने वाले हैं। तो जैसे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर जब गवर्नमेंट की तरफ से पैसे भेजे जाते हैं वो डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं तो इसके लिए गवर्नमेंट का एक पोर्टल है जिस पर आना है इसके लिए आपको करना क्या है?
PM Kisan 20th installment स्टेटस कैसे चेक करे
सर्च करना है pm kishan तो आप सभी के सामने यह पोर्टल है आ जाएगा यहां पर इस पोर्टल पर मेनू के सेक्शन में एक ऑप्शन दिखेगा पेमेंट स्टेटस वाला जिस पर क्लिक करोगे और यहां पर डीबीटी स्टेटस ट्रैकर वाला एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
अब यहां पर आप सभी के सामने स्कीम की एक पुरी लिस्ट आ जाती है जहां पर आप देखोगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना हो, आवास योजना हो, स्कॉलरशिप हो या फिर पेंशन योजना हो। इन सभी योजनाओं का भुगतान गवर्नमेंट की तरफ से किया जाता है तो डीबीटी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है।
तो हमने यहां पर सिलेक्शन कर लिया और हम जानना चाहते हैं पेमेंट के बारे में तो हमने इसको टिक किया है और इसके बाद में एप्लीकेशन आईडी या फिर आपको बेनिफिशियरी कोड इंटर करने के लिए बोला जाएगा तो बेनिफिशियरी कोड आपको पता नहीं होगा।
एप्लीकेशन आईडी जब आपने फॉर्म को अप्लाई किया है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर तो वही आईडी आपको इंटर करने के लिए बोला जाता है। अगर आपको ये भी नहीं पता तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर के आप अपनी जो आईडी है मोबाइल नंबर के जरिए फाइंड कर सकते हो।
तो जैसे की हमने यहां पर आईडी को इंटर कर दिया है एक कैप्चा कोड दिखाया जाएगा यहां पर इस कैप्चा कोड के अंदर कुछ चीज कैपिटल होंगी कुछ स्मॉल में होगी तो से वैसे इंटर करना है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब जैसे हमने सर्च के ऑप्शन पर क्लिक किया है तो आप यहां पर देखोगे की फॉर्मर की जो कंप्लीट डिटेल है यहां पर फेच होकर के आ चुकी है.
जहां पर आप देखोगे की स्कीम कोड के सेक्शन में यहां पर पर्पस नेम आप देखोगे की इनकम सपोर्ट इंस्टॉलमेंट ट्वेंटी यहां पर मेंशन किया गया है यानी की 20वीं किश्त को लेकर के यहां पर अपडेट आपको देखने को मिल रहा है जैसे की आप देखोगे की ₹2000 की जो इंस्टॉलमेंट है ये भुगतान की जानी है।
PM Kisan 20th installment आधार नंबर पर पैसा जाएगा
किस आधार नंबर पर पैसा जाएगा तो यहां पर आधार नंबर मेंशन किया गया है और यहां पर ये जो पैसा भेजने की जो रिक्वेस्ट आप देखोगे की चार जुलाई को ही यहां पर रजिस्टर की जा चुकी है स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से आप देखोगे की अप्रूवेड बाय एजेंसी यहां पर ये जो अप्रूवल है दे दिया गया है.
की इन किसानों को ये जो पैसा है वो दिया जाना है और वैलिडेशन भी हो चुका यानी की जिनके भी स्टेटस में यहां पर वैलिडेशन यहां पर इस तरीके से ग्रीन लॉक करके आ रहा है तो यानी की आपको जो पैसा बिना किसी परेशानी के मिलने वाला है आपके अकाउंट की जो केवाईसी है.
वो हो रखी होगी या फिर बैंक अकाउंट आपका सही तरीके से लिंक है तभी यहां पर ये जो डिटेल है वो रिफ्लेक्ट होती हैं। अब यहां पर ये जो पैसा है देखोगे की बैंक को भी फाइल सेंड की जा चुकी है जैसे की गवर्नमेंट की तरफ से जब पैसा किसानों को दिया जाता है तो उससे पहले ही बैंकों को एक पुरी लिस्ट दी जाती है की ये जो किसानों का डाटा है.
PM Kisan 20th installment पैसे ट्रांसफर कब होगे
आप अपने यहां ऐड कर लो और जब भी हम कहेंगे पैसे ट्रांसफर करना तब पैसे ट्रांसफर करना है तो बैंकों को भी यहां पर डाटा जारी किया जा चुका है की इन किसानों को जो पेमेंट है वो दिया जाना है अब ये जो पेमेंट है एक्चुअल आपको मिलेगा कब तो इसको लेकर के यहां पर आप देखोगे की एक स्टेप यहां पर पेंडिंग है जैसे की है वो पेंडिंग स्टेप कौन सा है.
सेंशन अप स्टेटस का जहां पर पेंडिंग फॉर सेंशन क्रिएशन ये यहां पर मेंशन किया गया है तो ये जो स्टेप है जैसे यहां पर अपडेट होगा तो उसी के साथ में आपके जो खाते के अंदर जो पैसे हैं वो भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और यहां पर अपडेशन आपको देखने को मिल जाता है। पेमेंट आपके खाते के अंदर किस डेट को ट्रांसफर हुआ है वो भी यहां पर इंफॉर्मेशन आ जाएगी। तो यहां पर जैसे की ये जो चेंज हैं रिसेंट ही आपको देखने को मिले हैं तो जल्द ही कहा जा रहा है की इसी महीने के अंदर आपको जो पेमेंट है वो दिया जा सकता है।
अब एक्चुअल डेट क्या होगी जैसे की ये जो सेशन क्रिएशन किस डेट को होगा तो ये जो डेट है जैसे की हर बार आपने देखा होगा की प्रधानमंत्री जी एक इवेंट ऑर्गनाइज करते हैं उस इवेंट के अंदर ही ये जो पैसे हैं बटन दबा कर के ट्रांसफर करते हैं और 19 किश्तों तक इसी तरीके से पैसे आपको भेजे गए हैं और इसी वजह से ये जो पैसा जुलाई महीने के अंदर डिले हुआ था क्योंकि प्रधानमंत्री जी नौ तारीख तक बाहर थे विदेश दौरे पर थे और अभी आप देखोगे की एक जस्ट एक अपडेट आया है जहां पर बताया जा रहा है की ये जो पैसा है आपको मिलने वाला है 18 जुलाई 2025 को।
ये अभी ऑफिशियल अपडेट नहीं है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की प्रधानमंत्री विदेश दौरे के बाद में आने के बाद में एक दौरा करने वाले हैं जो की मोतिहारी जिले के अंदर होगा। बिहार का दौरा होगा। उस दौरे के अंदर ही जो इवेंट ऑर्गनाइज किया जाता है तो वहां पर ही प्रधानमंत्री बटन दबा कर के आपके खाते के अंदर ये जो पैसे हैं वो सेंड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
PM Kisan 20th installment के बारे जो भी जानकारी थी मैं बता दिया हु और अधिक और समय के हिसाब से जानकारी चाहिए तो आप सरकारी ओफिकल Pm Kishan वाली साईट पर जा कर चेक कर सकते है. यहाँ पर इस समय के हिसाब से जानकारी दिया गया है. अगर आप को कुछ गलत लगे और समय के हिसाब से कुछ बदला हुआ लगे तो आप उसका सही जानकरी लेने के लिए Offical site पर जाए .