Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » NTPC EXAM Date की बड़ी अपडेट! परीक्षा कब होगी?

न्यूज़

NTPC EXAM Date की बड़ी अपडेट! परीक्षा कब होगी?

By VN Dhinda
जून 30, 2025
12 Min Read
Share
SHARE

NTPC EXAM Date: RRB NTPC 12th पास का जो एग्जाम था वह अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है छात्रों के लिए क्योंकि अभी तक रेलवे ने ना तो कोई एग्जाम डेट जारी की है ना ही कोई ऑफिशल नोटिस दिया है, और बच्चे बहुत टाइम से एग्जाम का वेट कर रहे हैं।

Contents
  • ग्रेजुएट लेवल NTPC EXAM Date
  • NTPC में total सिट
  • NTPC EXAM Date और समय
  • NTPC EXAM Date कब तक हो सकता है
  • NTPC EXAM Date ऑफिशल जानकारी

जब दोनों के फॉर्म एक साथ फिल कराए गए। जब नोटिफिकेशन दोनों की वैकेंसी का एक साथ आया तब एग्जाम एक साथ क्यों नहीं हुआ? या फिर अगर एग्जाम लेट हुआ भी है तो उसके पीछे का क्या कारण है? या फिर अगर एग्जाम होता भी तो अभी तक उसकी जानकारी बच्चों तक क्यों नहीं दी गई रेलवे के द्वारा?

क्या एग्जाम ऐसा तो नहीं पहले की तरह एक दो साल लेट करा दिया जाए या फिर एग्जाम के लिए क्या एक्सपेक्टेड डेट हो सकती है? इन सभी मुद्दों पर आज मैं डिस्कस करने वाला हूं।

उससे पहले अगर आपने sankalptimes website को bookmark नहीं कर रखा है, website को bookmark कर देना save कर देना जिससे की आपको हर एक वैकेंसी का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सके और संपूर्ण जानकारी भी।

ग्रेजुएट लेवल NTPC EXAM Date

तो सबसे पहले अगर बात करें तो आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का जो एग्जाम था वो आठ हज़ार एक सौ तेरह पोस्ट के लिए कंडक्ट कराया गया जिसमें 58 लाख फॉर्म इस बार फिल किए गए थे और ये जो एग्जाम है ये 24, 5 जून से लेकर 24 जून के बीच में कंडक्ट कराया गया। ठीक है,

अब आरआरबी के पास डेट कौन सी बची हुई है? अगर फैक्ट्स पर बात करें अगर हमें सटीक अंदाजा लगाना है तो हम फैक्ट्स पर ही जा सकते हैं। अगर हम तुक्के में तीर मारेंगे तो भैया हम कभी भी वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे की एग्जाम कब होगा।

ठीक है तो सबसे पहले अगर बात करें तो ये जो एग्जाम था ये कितने दिन में कंडक्ट हुआ? यहां आप कहे तो सर ये जो एग्जाम है 19 दिन में 19 डेज में कंडक्ट हुआ और कितने फॉर्म्स पर? 58 लाख फॉर्म्स पर जो एग्जाम कंडक्ट हुआ है वो 19 देश… 19 डेज में कंडक्ट हुआ है।

अब अगर बात करें तो एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम भी ऑनलाइन हुआ था। अंडर ग्रेजुएट लेवल का भी जो एग्जाम है वो ऑनलाइन होगा। अब ऑनलाइन के इतने ज्यादा सेंटर्स तो पूरे ऑल ओवर इंडिया है नहीं कि आरआरबी का भी एग्जाम हो जाए, साथ में एसएससी का भी चल रहा हो, साथ में बैंकिंग का भी चल रहा हो, साथ में अदर भी एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट हो रहे हैं।

तो अगर बात करें तो ऑल ओवर इंडिया लेवल पर जब कोई बड़ा एग्जाम कंडक्ट होता है तो सेंटर्स वहां पर खाली चाहिए होते हैं जो कि शायद या तो रेलवे करा सकता है या फिर एसएससी करा सकता है क्योंकि इतने ज्यादा ऑनलाइन सेंटर्स पूरे ऑल ओवर इंडिया अवेलेबल नहीं है।

इसीलिए एग्जाम्स को काफी सारी शिफ्टों में कंडक्ट कराया जाता है। ठीक है, ये बात उम्मीद करता हूं समझदार लोगों के समझ में आ रही होगी। वहीं अगर बात करें एसएससी के कैलेंडर को लेकर। अब अच्छा यहां पर कितनी वैकेंसी है? यहां पर जो वैकेंसी है तीन, तीन हज़ार चार सौ पैतालीस वैकेंसी है।

NTPC में total सिट

NTPC EXAM Date
NTPC EXAM Date

अंडर ग्रेजुएट लेवल की टोटल ग्यारह हज़ार पांच सौ अट्ठावन वैकेंसी थी, जिसमें ग्रेजुएट लेवल की थी आठ हज़ार प्लस और अंडर ग्रेजुएट लेवल यानी कि ट्वेल्थ पासआउट की जो वैकेंसी थी, तीन हज़ार चार सौ पैतालीस पोस्ट थी, इस साल।

अब इन्हीं का एग्जाम कंडक्ट होना है और इनके लिए जो फॉर्म है वो भरे गए हैं 62 लाख प्लस 62 लाख प्लस फॉर्म भरे गए हैं। यहां पर अगर बात करें तो यहां इनके लिए भरे गए थे 58, 58 लाख प्लस।

ठीक है, तो ओबवियस सी बात है इससे ज्यादा फॉर्म अंडर ग्रेजुएट लेवल यानी कि ट्वेल्थ पासआउट के लिए भरे गए तो ओबवियस सी बात है इनका जो एग्जाम कंडक्ट होगा वो कम से कम 20 से 21 दिन में कंडक्ट हो पाएगा। 20 से 21 दिन में कंडक्ट होने के लिए आरआरबी को एक सटीक टाइमिंग चाहिए। एक 21 दिन का परफेक्ट टाइमिंग चाहिए जिसमें वो एग्जाम कंडक्ट करा सके।

अब ये टाइम उसको कब मिलेगा? ये टाइम उसको कब मिलेगा? तो हम एक एक्सपेक्टेड डेट की बात कर रहे हैं यहां पर एग्जेक्टली सटीक जानकारी तो किसी के पास भी नहीं है। ना तो मैं आरआरबी की तरफ से हूं, ना ही मैं एसएससी की तरफ से हूं, ना ही मैं सरकार का कोई कर्मचारी हूं, जो मैं आप तक ये नोटिस लेकर आया हूं। मैं एक अंदाजा लगा रहा हूं कि आपका एग्जाम कब तक हो सकता है।

NTPC EXAM Date और समय

तो सबसे पहले अगर एसएससी के कैलेंडर को एक बार देखें तो एसएससी के जो कैलेंडर में मेन एग्जाम्स जो यहां पर दिखाए गए हैं उनकी जो तारीख है वो 24 जुलाई से लेकर 4 अगस्त के बीच में आपका होना है, फेज थर्टीन का एग्जाम फिर उसके बाद स्टेनोग्राफर का एग्जाम हो जाएगा। 6 अगस्त से 11 अगस्त के बीच में 4 अगस्त को एग्जाम खत्म होना है।

6 अगस्त से इसका स्टार्ट है। फिर 6 अगस्त से 11 अगस्त तक, 12 अगस्त को फिर किसका आ जाएगा? कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन। फिर 13 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक जाएगा आपका सीजीएल का एग्जाम आ जाएगा तो आप देख रहे हो। फिर 30 अगस्त, फिर 1 सितंबर से फिर एग्जाम, फिर 8 सितंबर से 18 सितंबर फिर एग्जाम, फिर 20 सितंबर से 24 सितंबर, फिर 24 सितंबर के बाद फिर 27 24 अक्टूबर तक सॉरी 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक, फिर 27 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर।

बीच में कोई भी डेट खाली नहीं है। अब कोई भी डेट खाली नहीं है तो ओबवियस सी बात है जब एसएससी एग्जाम कनेक्ट करा रहा होगा तो उस टाइम पर सारे के सारे ऑनलाइन सेंटर ऑलरेडी एसएससी बुक कर चुका होगा।

क्या आरआरबी के लिए ऑल ओवर इंडिया सेंटर्स बचे होंगे? आप कहोगे सर नहीं बचे होंगे तो क्या आपको लगता है की इस बीच में कोई भी एग्जाम आरआरबी का हो सकता है? नहीं हो सकता यानी की अगर बात करें 24 जुलाई से लेकर नवंबर दिसंबर तक कोई भी एग्जाम कंडक्ट नहीं करा सकता आरआरबी।

NTPC EXAM Date कब तक हो सकता है

अब बात ये आती है की आरआरबी एग्जाम कनेक्ट कब करा सकता है, कब अंडर ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम हो सकता है। तो यहां पर अगर बात करें तो 24 जुलाई को, 24 जुलाई को, 24 जुलाई को, सॉरी 24 जून को, 24 जून को एग्जाम कंप्लीट हो चुका है। किसका? एनटीपीसी, एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल।

ठीक है, अब एक बात बताओ यहां पर एसएससी के एग्जाम कब से स्टार्ट होने वाले हैं आप कहोगे सर 24 जून से ये आरआरबी का हो गया आरआरबी, ठीक है अब अगर बात करें 24 जुलाई से, 24 जुलाई से किसके एग्जाम स्टार्ट होने वाले हैं।

देखो इधर देखो 24 जुलाई से एसएससी का सिलेक्शन फेज थर्टीन के एग्जाम स्टार्ट होने वाले हैं। 24 जुलाई से एसएससी के एग्जाम स्टार्ट होने वाले हैं। एसएससी के एग्जाम और वो लगातार चलने वाले हैं। कब तक?नवंबर तक ठीक है। नवंबर तक लगातार एग्जाम चलने वाले हैं।

तो अब अगर बात करें तो यहां से लेकर जुलाई से लेकर नवंबर के बीच में कोई भी रेलवे के लिए टाइम नहीं है। अब अगर बात करें तो चौबीस जून से चौबीस जुलाई के बीच में कितने दिन है? थर्टी डेज हैं। अब थर्टी डेज में क्या अंडर ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम हो सकता है या नहीं हो सकता? अगर होगा तो इसी बीच में होगा।

अगर नहीं होता है तो उसके बाद जो एक आपका एग्जाम होगा वो दिसंबर में होगा। या तो अब होगा थर्टी डेज के बीच में या फिर अब हो सकता है दिसंबर में, ठीक है इससे पहले या फिर इस बीच में कोई एग्जाम नहीं हो सकता, क्लियर है क्या?

अगर मैं बात करूं जुलाई से लेकर नवंबर के बीच में तो आरआरबी, एनटीपीसी, ग्रेजुएट लेवल, अंडर ग्रेजुएट लेवल का एग्जाम इसके बीच में कंप्लीट ही नहीं हो सकता क्योंकि सारे के सारे सेंटर एसएससी बुक कर चुका होगा।

NTPC EXAM Date ऑफिशल जानकारी

क्लियर है क्या? तो आपकी जो एक्सपेक्टेड डेट रह सकती है, या तो वो एग्जाम अभी हो सकता है। अगर एसएससी का आरआरबी का कोई भी नोटिस आ जाए तो अभी एग्जाम कन्डक्ट हो जाएगा नहीं तो उसके बाद दिसंबर में आपका एग्जाम होगा।

तो एग्जाम तो होगा ये पता है सभी को क्योंकि रेलवे जो है लगातार अपने एग्जाम को टाइम से कंडक्ट करा रहा है और बहुत बखूबी से एग्जाम कंडक्ट हो रहे हैं। ठीक है अब बात आती है अंडर ग्रेजुएट लेवल की।

मैं मानता हूं की अभी तक इसकी ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एग्जाम को ज्यादा डिले रेलवे द्वारा इस साल नहीं किया जाएगा क्योंकि रेलवे भी अभी इस मूड में नहीं बैठा है।

इसे भी पढ़े- Ajay Devgn Govinda New Movie 2025 | धमाके दार फिल्म आने वाली है

तो अभी भी क-क-अपनी जो स्टडी है उसको कंटिन्यू रखना है, एक अच्छे लेवल पर पहुंचाना है, सिलेक्शन लेवल तक लेकर जाना है और उसी के लिए sankalptimes लेकर आ चुका है।

चाहे आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं, एसएससी के, पुलिस एग्जाम की, किसी भी अदर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो sankalptimes लेकर आ चुका है न्यूली टारगेटेड बैच .

Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByVN Dhinda
Follow:
मेरा नाम विस्वनाथ धिन्दा है, मैं एक ब्लॉगर हूँ, मेने कई वेबसाइट बनाए हैं जाहाँ पर मैं रोजाना अलग अलग जानकारी साझा करता हूँ, संकल्प टाइम्स हम सबका एक सर्बजनिक वेबसाइट है जिसमे मैं एक एडिटर हूँ, मैं आप तक अलग अलग जानकारी भरोसेमंद मंच से खोज कर लिखता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
BOI Mobile App
न्यूज़

BOI Mobile App क्या है? Features, Registration, Login & Benefits की पूरी जानकारी

By Raj Maurya
दिसम्बर 8, 2025

BOI Mobile App: क्या आपको किसी ऐसे App की जरूरत थी जिससे…

iPhone 16 Pro Max
न्यूज़लाइफस्टाइल

iPhone 16 Pro Max Price In India Features, Design, Camera और पूरी Details

By Raj Maurya
दिसम्बर 2, 2025

iPhone 16 Pro Max: आजकल हर जगह सिर्फ एक ही फोन की…

PET Sarkari Result
न्यूज़

PET Sarkari Result रिजल्ट चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका

By Raj Maurya
नवम्बर 22, 2025

PET Sarkari Result: अगर आप यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देख…

Hoga Toga App
न्यूज़

Hoga Toga App Hidden Mobile Features और Trending Apps के जरिए सीखें

By Raj Maurya
दिसम्बर 8, 2025

Hoga Toga App: अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं और नई-नई ट्रिक, ऐप्स,…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?