Man Ati Sundar Today Full Episode: आज एक बार फिर दिल छू लेने वाले पलों और ज़बरदस्त ड्रामे से भरपूर रहा। एपिसोड की शुरुआत से ही कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया, जहाँ रिश्तों की सच्चाई और भावनाओं की कसौटी देखने को मिली। मन की ज़िंदगी में उठते सवाल, टूटता भरोसा और प्यार की मजबूती ने आज के एपिसोड को खास बना दिया।
आज का फुल एपिसोड इमोशन, ड्रामा और कहानी के अहम मोड़ों का ऐसा मेल रहा जिसने दर्शकों को आख़िरी सीन तक स्क्रीन से जोड़े रखा और आने वाले एपिसोड के लिए दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गयी है।
Man Ati Sundar Today Full Episode Overweiv
आज के Man Ati Sundar के फुल एपिसोड में कहानी एक बार फिर भावनात्मक मोड़ पर पहुँचती नजर आई। रिश्तों की उलझन, दिल के जज़्बात और गलतफहमियों के बीच किरदार अपने-अपने फैसलों से कहानी को आगे बढ़ाते दिखाई दिए। एपिसोड की शुरुआत ही ऐसे सीन से होती है जो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देता है और अंत तक बाँधे रखता है।
आज के एपिसोड में मन की भावनाएँ पहले से ज्यादा गहरी दिखीं, वहीं परिवार के कुछ सदस्य उसके फैसलों पर सवाल उठाते नजर आए। प्यार और जिम्मेदारियों के बीच फंसे किरदारों की परेशानी साफ दिखाई दी। कुछ सीन ऐसे रहे जिन्होंने कहानी में नया तनाव पैदा किया, तो कुछ पल दिल को छू जाने वाले भी थे।
Man Ati Sundar Today Episode Summary
Man Ati Sundar Story की शुरुआत पिछले Episode के End से होती है। जहां निहारिका, राध्या के खिलाफ साजिश कर रही होती है और राध्या के बोलते ही चौंक जाती है। और फिर निहारिका अपने साजिश को अंजाम देने के लिए राध्या को गुब्बारे फुलाने का काम दे देती है। राध्या को अकेले गुब्बारे फुलाते देख प्रथम भी आकर राध्या की मदद करता है और फिर सीन को शांति माहौल में गाने के साथ दिखाया जाता है।
घर पर मेहमान आते है और डेकोरेशन को देखकर तारीफ करते है। प्रथम के पिता जी मेहमान को बाकी सब घरवालों से मिलवाते हैं। फिर राध्या मेहमानों के लिए जूस लेने किचन में जाती है वहां निहारिका पीछे से नसे के पावडर से भरे गुब्बारे को राध्या के ऊपर फोड़ देती है। राध्या गुब्बारे फूटते देख थोड़ा आश्चर्य हो जाती है फिर सोचती है शायद बुलबुल का मजाक होगा।
राध्या जूस लेकर बाहर आती है तो फिर उसके ऊपर नशे का असर होने लगता है। और तभी मिस जायसवाल अचानक से गिर जाती है। और उन्हें गिरा हुआ देख राध्या हंसने लगती है. और उसे हंसता हुआ देख सब लोग आश्चर्य हो जाते है।
राध्या की बचपना बनी नई मुसीबत
अब राध्या हंसते हुए मिस जायसवाल का मजाक उड़ाती है, तभी वहां प्रथम आकर राध्या से कहता है। राध्या पागल हो गई हो क्या तब राध्या चुप हो जाती है। और फिर दादी जी आकर राध्या का हाथ पकड़ कर मिस जायसवाल के पास ले जाती है। और कहती है सॉरी बोलो उनसे, तभी राध्या अपनी हसी को रोकते हुए सोरी तो बोलती है मगर फिर हस पड़ती है।
जिससे पूरे माहौल में सन्नाटा छा जाता है। और सबकी नजरें केवल राध्या पर गुस्से से टिकी रहती है। तभी राध्या की सासू मां राध्या का हाथ पकड़कर दूर लेजाकर बोलती है। जाओ अपनी हसी पर काबू पाकर आओ, जाओ मगर राध्या की हसी तो कंट्रोल में नहीं होती।
राध्या की बढ़ती शरारत कंट्रोल में ही नहीं होती और मामला गंभीर होता जाता है। तभी राध्या मिस जायसवाल के बालों से मजाक करती है। जिससे मिस जायसवाल आग बबूला हो जाती हैं राध्या की बचपने वाली हरकते बढ़ती ही जाती है।
अब राध्या अपनी दादी सास के पास जाकर उनसे बड़कपन करती हैं। जिससे प्रथम आकर राध्या को रोकने की कोशिश करता है। मगर राध्या प्रथम की एक भी भी सुनती है और दादी की मजा लेती है। इस सीन को गंभीरता से दिखाया गया यह परिवार वालों के गुस्से की कोई सीमा नहीं थी। और ये सब देखकर बगल में खड़ी निहारिका को बहुत सुकून मिलता है।
राध्या का बेकाबू डांस, पूरे परिवार को घसीटा साथ
तभी बुलबुल साउंड में म्यूजिक चालू कर देती है जिससे राध्या को नाचने का भूत सवार हो जाता है। और खुद तो नाचती ही है साथ में एक के कर परिवार वालों को भी नाचती है। जिसे देख प्रथम उसे रोकने की कोशिश करता है। मगर राध्या नशे की हालत में होती है जिससे वो किसी की भी नहीं सुनती है।
तभी राध्या की बढ़ती बदतमीजी को देखकर मेहमान लोग जाने लगते है। और प्रथम के पापा कहते मै राध्या की बद्तमीजी से बहुत शर्मिंदा हूं तभी मिस जायसवाल राध्या के बारे में कहती है। साफ साफ दिख रहा है आपकी बहु ने नशा कर रखा हैं और मेहमान चले जाते है।
दादी को धक्का, राध्या की हरकत ने तोड़ी हद
दादी राध्या को रोकनी की कोशिश करती है मगर राध्या दादी को धक्का दे देती है। जिससे गुस्सा होकर प्रथम राध्या को झकझोरते हुए कहता है। राध्या कंट्रोल योर सेल्फ तुम्हे क्या हुआ है और सभी लोग राधा को खरीखोटी सुनाते है। मगर राध्या नशे में सब मजाक में लेती है।
दादी ने गुस्से में डंडा उठाया राध्या को मरने के लिए लेकिन प्रथम आकर रोक लेता है। और दादी को समझता है फिर राध्या को प्यार से समझता है। और इधर निहारिका दादी को और भड़कती है। और यहां एपिसोड का The End होता है।
Also Read- Tum Se Tum Tak Today Full Episode Complete Review & Highlights
Man Ati Sundar Upcoming twist
Man Ati Sundar Show को देखने वाले दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। कि आने वाले एपिसोड में क्या होगा क्या नहीं तो यहां ये पता चला है। कि आने वाले एपिसोड में Twist पे Twist मिलने वाला है।
Man Ati Sundar के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राध्या होश में आ जाती है। और और उसे अपनी गलती का बहुत पछतावा होता है और दादी राध्या को डांटती है। और कहती है तुम्हारे माफी मांगने से जो डील रद्द हुई है वो वापस नहीं आ जाएगी। अब आने वाले एपिसोड से पता चलेगा कि राध्या डील को वापस कैसे लाती है।
Where can I watch the Mann-Ati Sundar serial?
Man Ati Sundar Serial को आप DangalPlay.Com या YouTube से देख सकते हैं।
How many episodes are there of Mann-Atisundar?
Man Ati Sundar के अब तकन के कुल 872 एपिसोड हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने Man Ati Sundar Today Full Episode को detail में बताया है और आने वाले एपिसोड में क्या Twist मिलने वाला है। उसका भी छोटा सा झलक के बारे में बताए हैं। यदि आप Episode को देख नहीं पाए है तो, हमारा यह आर्टिकल Man Ati Sundar Today Full Episode को बताए है। जिसे पढ़कर आप जान सकते है कि इस एपिसोड में क्या क्या हुआ था, और क्या होने वाला हैं।