Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » IB ACIO Exam 2025 Notification Out for 3717

न्यूज़

IB ACIO Exam 2025 Notification Out for 3717

By Raj Maurya
जुलाई 25, 2025
10 Min Read
Share
SHARE

IB ACIO Exam: दोस्तों आईबी एसईआइओ 2। अब शायद लगता है कि इंडियन गवर्नमेंट को जरूरत है इंटेलिजेंस ब्यूरो में। हां, इंटेलिजेंस ब्यूरो बोलते हैं इसे। जिसमें एसईआइओ सेकंड की जरूरत हो गई है। अब इनका क्या-क्या काम रहता है, कहां-कहां इनको लगाते हैं, जैसे इनको इमिग्रेशन ऑफिसर बना देते हैं।

Contents
  • IB ACIO Exam And सैलरी
  • IB ACIO Exam And Post Details
  • IB ACIO Age Details
  • IB ACIO Exam Syllabus

जब भी आप कभी भी एयरपोर्ट पर देखते हैं कोट पहन कर अगर आप फॉरेन गए हैं कभी तो इमिग्रेशन ऑफिसर बैठे रहते हैं। वो आईबी के थ्रू सेलेक्ट होते हैं। साथ के साथ में रॉ में भेजते हैं और अपने जो इंटरनललल जो खुफिया विभाग होता है उसके अंदर इनकी पोस्टिंग होती है।

इनकी जानकारी भी कॉन्फिडेंशियल रखी जाती है एवं इनको यह भी कहा जाता है कि भाई आप अपना नाम भी नहीं बता सकते हैं। इवन मेरे कुछ स्टूडेंट्स अभी मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर भी गया था अभी तो भी मिले थे और जो आईबी से सेलेक्टेड है तो वहां उनसे मुलाकात भी है, इस बारे में चर्चा हुई।

मुलाकात होती है। मैं मिलता भी हूं उन लोगों से लेकिन वो मना करते हैं कि आइडेंटिटी रिवील नहीं करते हैं। सर, हमारे वहां मना किया जाता है। इस तरह की यह जॉब है। कुछ इस तरह का पोस्टिंग है।

IB ACIO Exam And सैलरी

ठीक है तो सैलरी कितनी है? 90 हज़ार से अधिक सैलरी है। क्या इस इस जॉब से लोग संतुष्ट होते हैं? क्या यह जॉब जो है अच्छी है? बहुत सारे आपके दिमाग में डाउट आते होंगे और किस बच्चे के लिए निकालना इस जॉब को आसान है? एज लिमिट क्या है, सिलेबस क्या है और अभी तक की सबसे बढ़िया भर्ती आई है, बंपर भर्ती आई है।

Read Also- दिग्गज अभिनेत्री सरोजा देवी का 87 साल की उम्र में निधन

तो इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यह नोटिफिकेशन निकाला है अखबार में और वहां पर यह डाला है कि भाई आपको बता दूं कि यह जो नोटिफिकेशन होता है मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से आता है, एमएचए की तरफ से। ठीक है, आईबी-आईबी इसको बोलते हैं और यह मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की साइट से भरा जाता है। यह इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर बनते हैं यहां पर।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, एसईआइओ, ग्रेड सेकंड। एसईआइओ, ग्रेड सेकंड। सर, इसका लेवल क्या है? तो भाई मैं आपको बताऊंगा। यह लेवल सेवन की पोस्ट है। लगभग 90 हज़ार के आसपास सैलरी मिलती है।

44 हज़ार के आसपास इसका बेस पे होता है। ठीक है, अब हम बात करते हैं– ऑनलाइन एप्लीकेशन आर इनवाइटेड फ्रॉम द इंडियन नैशनल फॉर द डायरेक्ट रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, इंटेलिजेंस ऑफिसर, ग्रेड सेकंड, एन एक्जीक्यूटिव।

एसीसीआईयू टू एन एक्जीक्यूटिव इन आईबी, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया। एप्लीकेशन आर एडवाइस टू गो थ्रू द ऑल डी पैरामीटर अंडर द डिफरेंट पैरा-अअ पैराज एंड सब पैराज मेंशन्ड बिलो। तो आगे की सारी चीजें आपको बताएंगे। यहां पर आप ऑनलाइन भर सकते हैं एमएचए की साइट से जाकर डब्ल्यूडब्ल्यूडॉट एमएचए डॉट जीओवी डॉट इन।

IB ACIO Exam And Post Details

कब से फॉर्म भरना शुरू होंगे और क्या पोस्ट है? तो सबसे पहले हम डिस्क्रिप्शन देते हैं पोस्ट का। जनरल की 1537 हैं, अनरिजर्व की। ईडब्ल्यूएस की फोर फॉर्टी टू हैं। नौ सौ छियालीस-पांच सौ नौ सौ छियालीस ओबीसी की और एससी की फाइव सिक्सटी सिक्स और एसटी की टू ट्वेंटी सिक्स आपकी यह पोस्ट है और टोटल 3717 जरूरत पड़ रही है इंडिया को और इसीलिए हायरिंग भी चालू है।

तो यहां पर जो पे स्केल है, मैंने बताया लेवल सेवन की है, 44 हज़ार 900 से लेकर 1,42,400 तक आप पहुंच सकते हो। यानी कि इतना आपको मिलता है। ठीक है, यह क्या है? यह आपका ग्रेड लगता चला जाता है, उससे मिल जाता है, ठीक है।

साथ के साथ में आपको एसएसए मिलता है। बीस परसेंट ऑफ द बेसिक पे इन एडिशनल टू द गवर्नमेंट अलाउंसेस। यह गवर्नमेंट-अदर गवर्नमेंट अलाउंसेस से ज्यादा 20% आपको क्या मिलता है? सिक्योरिटी अलाउंस मिलता है। कैश कंपन्सेशन इन लियू ऑफ द ड्यूटी परफॉर्म ऑन हॉलीडे सब्जेक्ट टू द कॉलिंग फॉर कॉलिंग ऑफ 30 डेज।

तो मतलब इतने बढ़िया बेनिफिट्स यहां दिए गए हैं कि अच्छीखासी सैलरी आपकी बनती है यहां पर। ग्रैजुएशन चाहिए भैया और अपने यूनिवर्सिटी से चाहिए बढ़िया रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से। कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। तो ऐसा कुछ अभी तक तो नहीं है जो आपको तकलीफ दे। साथ के साथ में जो यह पोस्ट है यह ग्रुप सी की पोस्ट है, जनरल सेंट्रल सर्विस है और नॉन गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल है।

ठीक है, चलिए भैया। अब एज लिमिट क्या है? देखो 18 से 27 है और इसमें जो एज ली गई है 10 अगस्त से ली गई है। 10 अगस्त से कंसीडर की गई है। 10 अगस्त 2025। अप्पर एज लिमिट के लिए पाँच साल का रिलैक्सेशन, एसटीएससी को और ओबीसी को तीन साल का है।

अप्पर एज लिमिट रिलैक्सेबल फॉर द डिपार्टमेंटल कैंडिडेट अप टू द फोर्टी ईयर ऑफ द एज हु हैव रेंडर्ड थ्री ईयर ऑफ द रेगुलर एंड कॉमुनिकेटकंटीन्यूअस सर्विस। द एज लिमिट रिलैक्सेशन 35 ईयर ऑफ यू आर कैंडिडेट, 38 फॉर ओबीसी एंड अप टू 40 ईयर ऑफ द एसटीएससी इन द केस ऑफ विडोज।

यह जो डिवोर्सी महिलाएं होती हैं, विडोज होती हैं उनके लिए है और जो विमेन जो जूडिशियली सेपरेटेड होती है उसके हस्बैंड से। ठीक है और और नॉट रीमैरिड। ठीक है, चलिए। द एज लिमिट इस रिलैक्सेशन तो वो एज लिमिट जो एस पर द गवर्नमेंट रूल है वही है।

IB ACIO Age Details

लेकिन जो यहां मांगी गई है 18 से 27 साल की अगर एज में आप आ रहे हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। अब आते हैं इसमें द पोस्ट एसईआइओ। ठीक है, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, बीइंग एन ऑपरेशनल पोस्ट। यह क्या होगी भाई? एक ऑपरेशनल पोस्ट होगी इज नॉट रिजर्व्ड फॉर एनी कैटेगिरी ऑफ पीडब्ल्यूबीडी-पर्सन विद बेंचमार्क डिसेबिलिटी की कोई इसमें रिजर्व नहीं है सीट्स। हेंस दे नीड-नीड नॉट अप्लाई।

ठीक है, मतलब उनको अप्लाई करने की कोई जरूरत नहीं है। यानी कि पीडब्ल्यूबीडी वाले इसमें अप्लाई ना करें। ठीक है, द रिजर्वेशन ऑफ वैकेंसीज ईडब्ल्यूसी ओबीसी एसटीएससी एस पर द गवर्नमेंट रूल। द नंबर ऑफ वैकेंसीज चेंज भी हो सकती है। अभी तीन हज़ार कितनी है? एक सात सौ सत्रह वैकेंसी है।

बढ़िया वैकेंसी है भाई इससे बढ़िया क्या होगा? ठीक है, सर्विस लायबिलिटी क्या है? द पोस्ट एं-इवॉल्व ऑल इंडिया सर्विस लायबिलिटी। देयरफोर, द कैंडिडेट विलिंग टू सर्व एनीव्हेयर इन इंडिया ओनली नीड टू अप्लाई। बस उसको अप्लाई करना है और बस एनीव्हेयर। बहुत– देखो भाई तुम्हें अगर जॉब ये चाहिए ना, अगर तुम्हारा मन है ना, तो उम्म मतलब एक रेपुटेड भी है देखा जाए तो।

बट हकीकत तो मैं आपको बता सकता हूं लेकिन बताऊंगा नहीं बताऊंगा वो वाली बात है। ठीक है ऐसा हकीकत में मतलब ऐसा थोड़ा सा रहता है बच्चों का रुझान मैं बताता हूं चलो थोड़ी देर बाद बताता हूं। एस्कीम ऑफ एग्जामिनेशन देखिए, एस्कीम ऑफ एग्जामिनेशन क्या है? एस्कीम ऑफ एग्जामिनेशन में देखो क्या है। सौ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं, एमसीक्यूस आते हैं।

IB ACIO Exam Syllabus

उनको पांच पार्ट में डिवाइड किया गया है और बीस-बीस क्वेश्चन हर किसी के देता है जिसमें करंट अफेयर आ जाता है, जर्नल स्टडीज आ जाती है, अपनी मैथ्स आ जाती है, ठीक है, और उसमें रीजनिंग आ जाती है तो और और इंग्लिश आ जाती है। तो पेपर है ना निकालना इजी है और इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है वन बाय फोर।

एक घंटे का टाइम होता है, सौ क्वेश्चन होते हैं, नेगेटिव मार्किंग वन बाय फोर होती है। फिर उसके बाद में डेस्क्रिप्टिव टाइप पेपर भी होता है पचास मार्क्स का, इसमें बीस मार्क्स का आपको इंग्लिश का एसे लिखना पड़ता है और उमम बीस मार्क्स टोटल होता है।

इंग्लिश का एसे दस मार्क्स का होता है और लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन टू क्वेश्चन ऑफ टेन मार्क्स, करंट अफेयर्स के, इकोनॉमिक्स के और सोशियो-सोशियो पॉलीटिकल इश्यूज के ऊपर होते हैं ट्वेंटी मार्क्स के। तो ये कुल मिलाकर एक तरीके से आपका डेस्क्रिप्टिव है। मतलब कहते हैं ना कि इसमें ब्रॉड नॉलेज वाला बंदा चाहिए, थोड़ा अच्छा सोच पाए, अच्छा कर पाए। वो मतलब नपातुला आदमी है लेते हैं

TAGGED:IB ACIOIB ACIO ExamIB ACIO Notificationib bhartiIB syllbus
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
Filmy4wap App
न्यूज़

Filmy4wap App क्या है.

By Raj Maurya
दिसम्बर 9, 2025

Filmy4wap App क्या आप सभी मूवीस के anime के और सीरीज के…

Punjab Educare App
न्यूज़

Punjab Educare App, Notes, Videos और Study Material अब एक ही जगह

By Raj Maurya
दिसम्बर 10, 2025

Punjab Educare App: अगर आप भी रोज़-रोज़ अलग-अलग जगह notes, videos और…

kisi ka bhai kisi ki jaan
न्यूज़

kisi ka bhai kisi ki jaan budget and collection

By Raj Maurya
दिसम्बर 1, 2025

kisi ka bhai kisi ki jaan सलमान खान की एक फिल्म में…

Mohali Punjab
न्यूज़

Mohali Punjab Chandigarh का Modern शहर, Career, Education और Lifestyle का Perfect Hub

By Raj Maurya
दिसम्बर 6, 2025

Mohali Punjab: का एक ऐसा Modern शहर है जो Chandigarh के बिल्कुल…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?