Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » GOOD News for FYJC Admission || लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

न्यूज़

GOOD News for FYJC Admission || लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

By Raj Maurya
जून 29, 2025
12 Min Read
Share
SHARE

FYJC Admission: तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख अगेन हम बात कर रहे हैं एफआईजीसी एडमिशन प्रोसेस की। तो यार देखो यार ये एफआईजीसी वालों ने एकदम हैरान कर रखा है। फिर से एक बार हो चुका है डेट एक्सटेंड। मैं किसकी बात कर रहा हूं?

Contents
  • FYJC Admission तारीख
  • FYJC Admission Date कब आएगा
  • FYJC Admission प्रक्रिया जाने
  • FYJC 11th bAdmission
  • FYJC Admission अनाउंसमेंट वाले सेक्शन

मैं बात कर रहा हूं आपके FYJC Admission के 11th एडमिशंस के पहले राउंड यानी कैप राउंड वन के कॉलेज अलॉटमेंट डेट की। जैसे की आप जानते हैं की 26 जून को कॉलेज अलॉटमेंट होने वाला था लगभग शाम के 05:00 बजे।

FYJC Admission तारीख

मैंने दोपहर में भी 26 तारीख को दुपहर में भी एक post आपके लिए बनाया था और उसमें ये बात कही थी की शायद वेबसाइट पे कुछ प्रॉब्लम आ सकता है और जैसे ही वेबसाइट पे सच में प्रॉब्लम आने लगी शाम को बहुत सारे कमेंट और मैसेज हमारे इस प्लेटफार्म पे आने लगे और मैंने उनके लिए अलग से एक आर्टिकल फिर बनाया की शायद हो सकता है कुछ टाइम में रिजॉल्व हो जाए।

कुछ टाइम के लिए थोड़ा बहुत रिजॉल्व हुआ था। कुछ लोगों को एंटर होने हो रहा था पोर्टल पे लेकिन कुछ लोगों का लॉगइन ही नहीं हो रहा था। कुछ लोगों का वेबसाइट ही ओपन नहीं होता एंड बहुत सारे प्रॉब्लम्स हो रहे थे। फिर वो आर्टिकल बनाने के बाद मैं घर चला गया।

लगभग 11:00 बजे मैं जाके घर पे सो गया एंड जैसे ही मैं आज सुबह उठ रहा हूं, मुझे एक आइडिया लग गया है की यार फिर से ये जो एफआईजीसी वालों ने उन्होंने एक नया डेट जो है वो दे दिया है तो क्या है वो नया डेट? वैसे तो बहुत सारे लोगों को पता चल गया होगा लेकिन फिर भी एकदम अर्ली मॉर्निंग उठ के मैं यहां पर आ गया हूं.

और आपके लिए ये आर्टिकल लिख कर रहा हूं ताकि जिन बच्चों को नहीं पता और आगे आपको क्या करना है वो सब चीज इनफार्मेशन मिल सके। ठीक है तो मैं क्लियर कर आपको बताना चाहता हूं। अब 26 जून का जो डेट था जिसमें आप वेट कर रहे थे. की चलो कॉलेज का पता चल जाएगा किस कॉलेज में आपको अलॉटमेंट मिला है वो अब एक्सटेंड होके सीधा सीधा हो चुका है।

FYJC Admission Date कब आएगा

30जून यानी 30 जून को हो गया है। मैं सीधा आपको बता दे रहा हूं। लेकिन फिर भी एक रेक्टिफाई हम हमेशा करते हैं और उसके लिए हम चलते हैं हमारे अगेन वेबसाइट पे जो की हमारा नॉर्मल वेबसाइट है एफआईजीसी का।

तो मैं सीधा सीधा अपने होम बटन पर जा रहा हूं और वहां पर किसी भी ब्राउजर में जाकर हम टाइप कर लेंगे। क्या एफआईजीसी ठीक है और ये आर्टिकल के अंत तक पढ़ते रहना क्योंकि और भी बहुत सारी चीजें मैं बताऊंगा की आपको क्या नहीं करना है।

FYJC Admission
FYJC Admission

ठीक है ये चीज आपको बिल्कुल ध्यान में रखना है तो एफआईजीसी पे हम क्लिक कर लेते हैं और थोड़ा एंटर होते हैं इस वेबसाइट पे। आप देखो कितना फटाफट से लोड ले ले रहा है ये वेबसाइट। शाम के टाइम इतने मैसेज आ गए सर खुल नहीं रहा है और हम भी ट्राई कर रहे थे।

लगभग 5:30 बजे मैंने एक आर्टिकल डाला था शाम को 26 जून की शाम को और उसमें भी ये वेबसाइट लोड नहीं हो रहा था और लोड हुआ तो बाद में फाइव जीरो थ्री सर्विस अनावेलेबल लिख के आ गया। आपके साथ भी हुआ था तो कमेंट कर देना।

यस सर हमारे साथ भी सर्विस अनावेलेबल आया था। अब आप देखोगे अनाउंसमेंट वाले सेक्शन में सबसे इंपॉर्टेंट चीज होता है अनाउंसमेंट वाले सेक्शन में ही अगर आप देखोगे लिख कर आ रहा है। अगर मैं इसको थोड़ा बड़ा करूं, देखो लिखकर आ रहा है। ठीक है, राउंड वन कैप लिस्ट विल बी पब्लिशड ऑन 30 जून जो मैंने आपको बताया 30 जून 2025 एंड एडमिशन प्रोसेस।

FYJC Admission प्रक्रिया जाने

जो एडमिशन प्रोसेस होगा वो स्टार्ट हो जाएगा। फर्स्ट जुलाई 2025 टिल सेवंथ जुलाई। मतलब आपको फिलहाल में भी क्या करना है? दोस्तों वेट करने का ही काम करना है जो पिछले लगभग मुझे लगता है ऑलमोस्ट आप 20,25 दिन या फिर एक महीने से आप करते आ रहे होंगे और वो प्रोसेस पता नहीं कितना लंबा खींचने वाला है। ईवन आई डोंट नो। ठीक है, मैं कोई अंदर का मेंबर तो हूं नहीं।

मैं भी एक मामूली इंसान हूं, एक टीचर हूं। कुछ इनफार्मेशन मिलती है तो हम आपसे शेयर करते हैं। लेकिन देखा जाए तो यार ये थोड़ा सा क्रिटिकल इशू है। स्टूडेंट्स के मन में बहुत सारी परेशानियां आने लगी है और ईवन कुछ ऐसे पेरेंट्स भी हैं जिनके मन में ये परेशानियां आ गई है।

क्योंकि देखो ओबवियसली हर पेरेंट्स चाहते हैं की उनके बच्चे घर ना बैठे बल्कि अच्छे से स्टडी करें। तो बहुत सारे ऐसे पेरेंट्स का मानना है की यार बच्चे बहुत टाइम से घर पे बैठे हैं और अब ज्यादा लेट नहीं करना चाहिए।

FYJC 11th bAdmission

प्रोसेस जल्दी कंप्लीट करके एडमिशन करके फटाफट से एलेवंथ के कॉलेजेस वगैरह स्टार्ट कर देना चाहिए ताकि उनका जो बच्चा है वो वापस से कॉलेज जा सके और अपनी पढ़ाई की शुरुआत कर सके।

लेकिन फिलहाल में ये होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मतलब और तीन दिन चार दिन की बात है। आज जो तारीख है, जिस दिन मैं आर्टिकल बना रहा हूं 27 ऑफ जून है तो मुझे लगता है और तीन दिन वेट करना है लेकिन ऑफिशल तौर पर कंफर्म भी कर लेते हैं।

कहां पे जाएंगे हम लोग? या तो आप देखो यहां पे भी आ सकते हो, नोटिफिकेशन सेक्शन में भी आ सकते हो। यहां पे भी लिखा हुआ है अगर आप देखोगे, ठीक है, क्लियर कट लिखा हुआ है। नोटिफिकेशन पब्लिशड ऑन 26 जून मतलब मुझे लगता है 26 जून की रात को ही नोटिफिकेशन आ गया था।

इसे भी पढ़े- Best News CUET Result 2025 और क्या सच में सबका नंबर बढ़ेगा? जानिए पूरी प्रक्रिया

मैंने शायद थोड़ा लेट देखा क्योंकि मैं कल थोड़ा थक गया था एंड जल्दी सो गया। घर जाके 26 की रात को तो रात में ही ये चीज आ गया होगा. और उसमें क्लियर कट नोटिफिकेशन पब्लिश हुआ है की राउंड वन कैपिस्ट विल बी पब्लिशड ऑन 30 जून मतलब Official पहले राउंड का अलॉटमेंट जो 30 जून को आ जाएगा और एडमिशन उसके अगले दिन से यानी 1 जुलाई से स्टार्ट हो जाएगा 7 जुलाई तक।

लेकिन हमेशा की तरह हम हमारे एडमिशन शेड्यूल के ऊपर भी एक बार नजर मार लेते हैं कि क्या एक नया शेड्यूल आया है, क्या उसके हिसाब से भी चीजें समझ लेते हैं। तो यहां पे जो नया शेड्यूल आया, अगर आप देख सकते हो तो अगेन ये दोनों ही दिखा रहा था कल के डेट में भी। लेकिन आज ये क्लिक कर लेते हैं।

अगर हम राउंड वन का जो एफआईए एडमिशन जैसे एडमिशन शेड्यूल है उसपे क्लिक कर लेते हैं तो शायद एक नया पीडीएफ उन्होंने डाला होगा। ओबवियसली चेंज किया होगा तो आपके सामने ये चीज दिख रही है। ठीक है, ठीक है हां, इसमें तो हां, इसमें कुछ चेंजेस नहीं दिख रहा।

ये शायद पुराना वाला लोड हो गया। इसको हम लोग बैक करते हैं। हमारा नया वाला भी है हमारे पास। कोई बात नहीं। ठीक है, हम चेक आउट कर लेते हैं। जो भी चीजें होगी, हां, ये वाला है, ठीक है, ये वाला आपको दिख रहा है। ये थोड़ा सा ब्लर है, ठीक है, थोड़ा सा ब्लर है, लेकिन आप लोग समझ जाओगे। ये हमारे पास नया वाला एक एडमिशन शेड्यूल आया हुआ है।

FYJC Admission अनाउंसमेंट वाले सेक्शन

थोड़ा सा आपको हल्का ब्लर दिख रहा होगा, लेकिन कोई बात नहीं, मैं आपको क्लियर कर दिखा दूंगा। देखो, क्लियर कट लिखा हुआ है की देखो डिस्प्ले ऑफ कट ऑफ लिस्ट फॉर द एडमिशन राउंड ठीक है ना? जो आपका एडमिशन राउंड है वो 30 जून को जैसा की नोटिफिकेशन में भी हमने पढ़ा और अनाउंसमेंट वाले सेक्शन में पढ़ा की दिनांक 30 जून 2025 को ही आपका जो अलॉटमेंट है कॉलेज के अलॉटमेंट है वो देखने मिल जाएगा और स्टूडेंट्स जो होंगे एक जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच में अपना एडमिशन का प्रोसीड कर सकते हैं। ठीक है ना?

आप देखो प्रोसीड फॉर एडमिशन बाय स्टूडेंट। मतलब कहीं ना कहीं जो चीज थी वो कंफर्म हो चुकी है की आपको वेट करने का ही काम करना है और ओबवियसली आप लॉगइन भी करोगे तो आपको आइडिया लग जाएगा की आपका चीज लिख के नहीं आ रही है।

फिर उसके बाद जब ये हो जाएगा 7 जुलाई के बाद फिर उसके बाद वैकेंसीज वगैरह निकलेगी। किसने एडमिशन लिया, किसने रिजेक्ट किया, क्या किया? फिर 9 जुलाई से आपका वैकेंसी वगैरह देखा जाएगा और उसके बाद फिर कैप राउंड टू का एडमिशंस वगैरह मतलब प्रोसेस वगैरह शुरू कर दिया जाएगा।

मतलब इससे मेरा एक सवाल भी उठता है और आपके मन में भी शायद उठना चाहिए की यार इतना डिले क्यों? व्हाट इज द मेन प्रॉब्लम हेयर और जहां तक हमें समझ में आ रहा है की बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो टेक्निकल तौर पे जो बैकएंड में होना चाहिए था वो शायद क्लियर नहीं है और ये शायद होता है। देखो ये कोई नई बात नहीं है।

TAGGED:AdmissionFYJCFYJC Admission
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
Salasar Techno Share Price
न्यूज़

Salasar Techno Share Price Today’s Live Updates, Market Trends & Future Target

By Raj Maurya
दिसम्बर 5, 2025

Salasar Techno Share Price तो इन्वेस्टर्स आप सब कैसे हैं आज हम…

PET Sarkari Result
न्यूज़

PET Sarkari Result रिजल्ट चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका

By Raj Maurya
नवम्बर 22, 2025

PET Sarkari Result: अगर आप यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देख…

Oppo Clone Phone App
न्यूज़

Oppo Clone Phone App क्या है 2025 में मोबाइल डेटा ट्रांसफर का बेस्ट सॉल्यूशन

By Raj Maurya
दिसम्बर 8, 2025

Oppo Clone Phone App तो दोस्तों आज की सबसे बड़ी समस्या है…

RPF Admit Card
न्यूज़

RPF Admit Card 2026 Download Link, Exam Date, Step-by-Step Process पूरी आसान जानकारी

By Raj Maurya
नवम्बर 26, 2025

RPF Admit Card: Railway Protection Force RPF की भर्ती हर साल लाखों…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?