Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » Delhi Blast धमाके से हिल चुकी है दिल्ली जानिए पूरी जानकारी

न्यूज़

Delhi Blast धमाके से हिल चुकी है दिल्ली जानिए पूरी जानकारी

By Raj Maurya
नवम्बर 11, 2025
12 Min Read
Share
SHARE

Delhi Blast: तो दोस्तों आज हम जानेंगे दिल्ली के बारे में वहां पर हुए कल के हमले की, पूरी जानकारी आज हम आपको बताएंगे वैसे तो दिल्ली बहुत ही माना जाना शहर है, लोग वहां पर घूमने फिरने और पढ़ाई लिखाई करने के लिए जाते हैं ,क्योंकि यहां की पढ़ाई लिखाई बहुत ही मशहूर है। 

Contents
  • Delhi Blast 10 नवंबर 2025 को क्या हुआ
  • Delhi Blast मैं कितना नुकसान हुआ
  • क्यों हुआ Delhi Blast क्या पता चला है जांच में अब तक
  • क्यों है यह जगह इतनी खास
  • लोगों की हालत और Delhi Blast का माहौल
  • Delhi में पहले भी हुए ऐसे हमले
  • Delhi Blast और सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां
  • निष्कर्ष

यहां की हर शाम वैसे तो बहुत ही शोर शराबे और भी भीड़ के साथ रहती थी, पर इस शाम कुछ अलग ही हो गया 10 नवंबर 2025 की शाम को कुछ अलग ही हिसाब किताब हो गया, शाम को करीब 6:30 बजे लाल किला के पास एक कर में जबरदस्त धमाका हुआ। 

इस धमाके को सुनकर लोगों के दिल दहल उठे थे आसपास एकदम घबराहट मच गई, चारों ओर अफरा तफरी मच गई लोग यहां से वहां भागना शुरू कर दिए, किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिरकार यहां हुआ, क्या सभी के चेहरे पर एक डर का माहौल बन चुका था। 

तो आप समझ सकते हैं कि कल का दिन दिल्ली के लिए कितना ही बेकार दिन था आज हमें की पूरी जानकारी जानेंगे कि कल आखिरकार हुआ क्या था क्यों इतना बड़ा धमाका हुआ और कितने लोग घायल हुए कितने लोगों की मौत हुई और कितने घर में आज शांति का माहौल है। 

Delhi Blast 10 नवंबर 2025 को क्या हुआ

आखिरकार क्या हुआ इस माहौल के बाद लोगों के दिल में एक डर का माहौल आ गया,लोग Office से घर जा रहे थे ,आराम से बच्चे वहां पर Ice Cream खा रहे थे Tourist वहां पर घूम रहे थे ,अच्छे से और वहां के मौसम का मजा ले रहे थे और तभी अचानक से Hyundai i20 Car अचानक से सिग्नल पर रुकी, और कुछ ही सेकंड में उसमें एक बहुत ही बड़ा धमाका हुआ। 

और अचानक से Car  Blast हो गई इतनी तेज आवाज हुई कि, आसपास की दीवारें हिल गई लोगों के कानों तक पहुंची हुई यह आवाज उनके दिल को दहेला चुकी थी, वहां से लोग अचानक से भागने लगे बहुत से लोग जो गाड़ी के आसपास थे वह, भी घायल हो चुके थे धमाके के बाद धुएं का बड़ा गुब्बारा आसमान में छा गया। 

Car  पूरी तरीके से जल चुकी थी और आसपास खड़ी तीन गाड़ियां भी उसके चपेट में आ चुकी थी, लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज बहुत तेजी से चारों ओर गूंज रही थी ,हर कोई बस वहां पर उस समय अपनी जान की फिक्र कर रहा था, हर कोई वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, कि मैं कितनी जल्दी यहां से निकल जाऊं।  

Delhi Blast मैं कितना नुकसान हुआ

अब हम बात करेंगे कि Delhi Blast में कितना नुकसान हुआ है, कितने लोगों की मौत हुई है, और कितने घरों में बहुत ही शांति का माहौल है ,वैसे देखा जाए तो बहुत से लोग घायल हुए हैं और बहुत से लोगों की मौत भी हुई है ,ज्यादातर लोग घायल हुए हैं, इसलिए अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कितने लोगों की जान गई है।

Fire Brigade Police और Ambulance कुछ ही मिनट में वहां पर पहुंच चुकी थी, उन्होंने दिल्ली को पूरी तरह से सील कर लिया, ताकि लोगों को किसी तरीके से कोई भी दिक्कत ना हो, और वह अपना काम अच्छे तरीके से कर पाए जिन लोगों ने यह हादसा अपनी आंखों से देखा था ,उनके मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास की करो की खिड़कियां टूट गई थी।

सभी लोगों का कहना है कि यह धमाके सोच समझकर करवाए गए हैं और जानबूझकर करवाएंगे हैं इसके पीछे किस का हाथ है अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल रही है और इसकी वजह से बहुत से नुकसान हुए छोटी-मोटी दुकान भी गिर चुकी है।

क्यों हुआ Delhi Blast क्या पता चला है जांच में अब तक

Delhi Blast के तुरंत दिल्ली पुलिस और NIA National Investigation Agency ने जांच शुरू कर दी, पुलिस ने सबसे पहले वहां की cctv camera को चेक किया ,क्योंकि जब भी कुछ भी होता है तो वहां के कैमरे को इसलिए चेक किया जाता है, क्योंकि पूरी चीज वहां पर recordहो जाती है।

वहां की forensic team ने Car के जले हुए हिस्से का सैंपल लिया शुरुआती जांच में शक बताया जा रहा है, कि कोई brick bomb improvised explosive device हो सकता है, यानी हाथ से बनाया गया बम आप समझ सकते हैं कि यह कितना खतरनाक है हम लोगों के लिए।

होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी बता दिया है कि ,हर एंगल से जांच कर रहे हैं चाहे वह आंतरिक हमले से हो ,या किसी वजह से हुआ हो यह हादसा दिल्ली के लोगों के दिल में एक बहुत बड़ा डर ,पैदा कर चुका है वहां के लोग एकदम घबरा चुके हैं।

सरकार ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है ,सभी मेट्रो स्टेशन भीड़ भाड़ वाली जगह और सरकारी दफ्तरों में सुरक्षा बढ़ा दिए ,ताकि वहां पर अगर गलती से भी कुछ भी हुआ हो तो पता चल सके, कि यह सब किसकी वजह से हो रहा है।

क्यों है यह जगह इतनी खास

Red Fort के आसपास का इलाका बहुत ही भीड़ भाड़ वाला रहता है, क्योंकि यहां पर अक्सर लोग घूमने फिरने के लिए आते रहते हैं हर दिन सैकड़ो Tourist आते हैं, यहां पर मेट्रो स्टेशन के पास के बाजार में और रोड पर ट्रैफिक हमेशा ही रहता है, यह जगह ऐतिहासिक जगह मैं से एक मानी जाती है।

अगर ऐसी जगह धमाका होता है तो नुकसान बहुत होता है, आप समझ सकते हैं, कि दिल्ली को इस बार कितना बड़ा नुकसान हुआ है ,और यही सब वजह है कि लोग कह रहे हैं, कि अगर यह थोड़ा भी पहले या बाद में होता तो शायद और ज्यादा लोग इसके चपेट में आ जाते, क्योंकि यह शाम में हुआ है।

लोगों की हालत और Delhi Blast का माहौल

सबसे जरूरी बात की अगर किसी जगह पर कुछ होता है, तो सबसे पहले असर वहां के जनता पर पड़ता है ,Delhi Blast के बाद वहां का माहौल बहुत ही डरावना था ,सड़क पर अलग अलग भीढ़ खड़ी हुई थी, और हर जगह अफरा तफरी का माहौल था ,आग लगी हुई थी चारों तरफ धुआ धुआ फैला हुआ था।

लोग चीख रहे थे चिल्ला रहे थे लोगों की रोने की आवाज आ रही थी, किसी का मोबाइल गिरा हुआ था किसी का जूता वहां पर पड़ा हुआ था,पास में मौजूद दुकानदार ने घायलों की मदद की ,कई लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दिल्ली को बहोत ही saport किया है।

लेकिन डर का माहौल अभी बना हुआ है लोगों ने मेट्रो में चढ़ते वक्त किसी पब्लिक प्लेस में बहुत ज्यादा डर महसूस किया है ,तो आप सोच समझ सकते हैं कि इस समय दिल्ली की हालत क्या हो सकती है ,वहां के लोगों के दिल में कितना बड़ा डर बैठा हुआ है, कि क्या आगे भी हमले में कुछ होगा।

Delhi में पहले भी हुए ऐसे हमले

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली इस तरह से धमाके से हिली हो पहले भी ,कई बार दिल्ली में इस तरीके से हमला हो चुका है, और बहुत से लोगों की जाने जा चुके हैं, हम आपको आज वही बता देते हैं कि कौन-कौन से हमले किसके साल में हुए थे ,ताकि आपको पता तो चल सके कि यह सब हो किसकी वजह से रहा है।

  • 2005 दिल्ली बम ब्लास्ट जिसमें 60 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे,और उसे समय भी लोगों के दिल में यही डर घूम रहा था।
  • 2011 हाई कोर्ट ब्लास्ट इसमें भी कई लोगों की जान गई थी पर इसमें पता नहीं चल पाया था कि एग्जिट कितने थे।
  • लाजपत नगर ब्लास्ट 1996 इसमें भी पूरे शहर को हिला कर रख दिया था क्योंकि यह मामला बहुत ही दिनों तक चला था।

हर बार जांच हुई कुछ लोग पकड़े गए लेकिन आतंक और हिंसा की यह कहानी बार-बार लौट कर आती है, और लोगों के दिलों में हर बार एक नया डर पैदा करके जाती है, आखिर कौन करवा रहा है यह सब यह कोई हमारे देश का इंसान है ,या बाहर का इंसान है इसका पता लगाना बहुत जरूरी है ,हमारे आने वाले कल के लिए।

Delhi Blast और सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां

दिल्ली जैसी बड़ी और भीड़ भाड़ वाली जगह में हर गली नुक्कड़ पर नजर रखना आसान नहीं है ,फिर भी अब जरूरत है क्योंकि शहर में बढ़ते इस आतंक से लोगों को बचाने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा तो सरकार ने कुछ नए नियम लागू किए हैं कौन है।

  • CCTV Surveillance हर जगह लगाए जाएंगे ताकि अगर किसी जगह पे कुछ होने वाला है तो पहले से ही पता चल जाए।
  • पार्किंग वाली जगह पर एकदम अच्छे से हर चीज की जांच पड़ताल की जाएगी ताकि किसी तरीके से आगे जाकर कोई भी दिक्कत ना हो।
  • लोगों में Alart रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है ,उन्हें यह बताया जा रहा है कभी भी कहीं भी कुछ भी हो सकता है इसीलिए पूरी तैयारी के साथ रहे।
  • सरकार अब इस बात पर भी विचार कर रही है कि बड़े शहरों में सिक्योरिटी थोड़ी बढ़ा देनी चाहिए क्योंकि यहां पर आए दिन कुछ ना कुछ होते रहता है।

निष्कर्ष

Delhi Blast सिर्फ एक हादसा नहीं था यह कैसी चेतावनी थी ,जिसको देखकर वहां के लोगों के दिल में एक बहुत बड़ा डर बैठ चुका है,और इस समय उन्हें बहुत बड़ी सहारे की जरूरत है अगर इस वक्त सरकार ने उन्हें सहारा दिया, तो उन्हें ऐसा लगेगा कि हां हम किसी सही जगह पर हैं,एक कर का धमाका कुछ ही मिनट में शहर की शांति छीन सकता है ,तो आप सो सकते हैं कि और आगे भी बहुत कुछ हो सकता है लेकिन अगर हम सब मिलजुल कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो कोई भी आतंकी ताकत हमें नहीं डरा सकती है।

Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
Earning App Without Investment
न्यूज़

Earning App Without Investment 2026 में घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके

By Raj Maurya
दिसम्बर 9, 2025

Earning App Without Investment: आज के डिजिटल युग में पैसे कमाना पहले…

Aarogya Setu App
न्यूज़

Aarogya Setu App आपके सेहत की सुरक्षा आपके मोबाइल में

By Raj Maurya
दिसम्बर 10, 2025

Aarogya Setu App: आज के समय में लोगों के लिए एक आसान…

Thukra Ke Mera Pyaar
न्यूज़मनोरंजन

Thukra Ke Mera Pyaar Series की असली कहानी क्यों इसने करोड़ों Youth की जिंदगी बदल दी

By Raj Maurya
दिसम्बर 1, 2025

Thukra Ke Mera Pyaar: Series आज Social Media पर सबसे ज्यादा चलने…

Mohali Punjab
न्यूज़

Mohali Punjab Chandigarh का Modern शहर, Career, Education और Lifestyle का Perfect Hub

By Raj Maurya
दिसम्बर 6, 2025

Mohali Punjab: का एक ऐसा Modern शहर है जो Chandigarh के बिल्कुल…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?