Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » CSAS Phase 2 सही से भरे Sit पाने का SECRET तरीका जाने

न्यूज़

CSAS Phase 2 सही से भरे Sit पाने का SECRET तरीका जाने

By Raj Maurya
जुलाई 8, 2025
11 Min Read
Share
SHARE

CSAS Phase 2: सो फाइनली दिल्ली यूनिवर्सिटी का सीसेस फेज 2 पोर्टल ओपन हो चुका है जिसके अंदर आप सभी को प्रिफरेंस फिलिंग करनी होगी। दिस इस वन ऑफ द मोस्ट कॉम्प्लेक्स पोर्टल ऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी एंड किस तरह इसको फिल करना है और साथ ही साथ क्या क्या चीजों को दिमाग में रखना है ये फिल करते समय और एंड में कौन सी मिस्टेक्स आपको अवॉइड करनी है।

Contents
  • CSAS Phase 2 पोर्टल
  • CSAS Phase 2 भरते समय ध्यान रखें
  • ग्रैजुएशन में ऐसे कोर्सेस
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी कौन से कोर्सेस में एलिजिबल हैं
  • CHAT GPT से रिफरेंस शीट बनवाएंगे
  • CSAS Phase 2 रिफरेंस शीट भरे

ये सारी चीज इस र्आटिकल में मैं बताने जा रहा हूं। नाउ सबसे पहले अपने सीसेस पोर्टल पर जाकर आपको एप्लीकेशन नंबर डाल कर, पासवर्ड डाल कर, कैप्चर डाल कर लॉगइन करना है, और जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपको दो फेजेस यहां पे देखने को मिलेंगे। अगर आपने फेज वन भर दिया है तो यहां पे व्यू का ऑप्शन आएगा। अगर अभी तक नहीं भरा है तो यहां स्टार्ट का ऑप्शन आ जाएगा।

CSAS Phase 2 पोर्टल

अगर भर चुके हैं तो फेज टू पोर्टल पर स्टार्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करके आप सभी प्रेफरेंस फिलिंग कर सकते हैं। लेकिन एक चीज बोलना चाहूंगा अपने भाई की फॉर्म फिलिंग र्आटिकल का वेट करिएगा। आप सभी ने हमारी फेज वन र्आटिकल को इतना प्यार दिया। इतने सारे कमेंट्स आए की भैया आपकी र्आटिकल देखने के बाद आराम से फॉर्म भर लिया।

CSAS Phase 2
CSAS Phase 2

ये Website अभी के अभी Book Mark कर लीजिएगा बेल आइकन ओपन करके। सिमिलर पैटर्न पर एक बढ़िया फेज टू फॉर्म फिलिंग र्आटिकल पके लिए कुछ ही देर में आने वाली है। नाउ एक चीज मैं बच्चों के अंदर देख रहा हूं की जैसे ये पोर्टल आ गया है सब एकदम से परेशान हो गए हैं की भैया कैसे भरूं, क्या करूं, क्या ना करूं।

CSAS Phase 2 भरते समय ध्यान रखें

एकदम से भर दूं क्या ये चीज नहीं करनी है। जैसे फेज वन भरते समय, जैसे आपने सीईओटी फॉर्म भरते समय शांति दिखाई थी, पेशेंस दिखाया था यही आपको फेज टू पोर्टल पे भी करना है। इसके अंदर अगर आपने कॉलेजेस, कोर्सेस भरते समय कोई गलती कर दी तो वो इर्रिवर्सेबल है।

आप उसके अंदर कोई चेंजेस बाद में नहीं कर पाएंगे। मिनिमम दो दिन तक आप सभी को वेट करना है। पूरे ट्यूटोरियल देखो, अपनी परफेक्ट प्रेफरेंस शीट बनाओ और उसके बाद जाकर ही फेज टू पोर्टल के ऊपर जाइएगा बिकॉज वांस इट इस सबमिटेड इट कैन ट बी चेंज्ड और आगे बढ़ने से पहले आप सभी के एक बड़ी परेशानी को मैं दूर करना चाहूंगा।

ग्रैजुएशन में ऐसे कोर्सेस

आप अपनी ग्रैजुएशन में ऐसे कोर्सेस करना चाहते हैं ऐसी यूनिवर्सिटी से जिससे ग्रैजुएशन के बाद आप बेरोजगार नहीं बल्कि एंप्लॉयबल बन सके। तो ऐसे में मैं आप सभी को क्वांटम यूनिवर्सिटी के बारे में बताना चाहूंगा। पैन इंडिया इनको नाइंथ रैंकिंग मिली है और उत्तराखंड में नंबर वन प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। आप कोर्सेस देखिए क्या क्या ये ऑफर करते हैं।

Also Read- Salman Khan Health News | सबका भाई जान आज बिमारी से जुज रहे हैं

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी, बीटेक सीएस इन एआई एंड एमएल इन कोलैबोरेशन विद सिमेट्रिक्स, बीटेक इन फुल स्टॉक डेवलपमेंट इन कोलैबोरेशन विद नर्चर एंड बीटेक इन डाटा साइंस इन कोलैबोरेशन विद अगेन नर्चर और ये कोर्सेस करने के बाद आप पैकेजेस देखिए जरा। ओरेकल में सिक्स्टी प्लस एलपीए का पैकेज है, मैक एफ ए में फिफ्टी फाइव एलपीए साथ ही साथ फोर्टी एलपीए, थर्टी फाइव एलपीए, थर्टी टू एलपीए इतने बढ़िया बढ़िया पैकेजेस बच्चों को यहां से मिल रहे हैं।

एवरेज पैकेज सिक्स एलपीए है। फी बहुत ज्यादा लिमिटेड है। आप सभी के लिए सबसे ज्यादा अफोर्डेबल यूनिवर्सिटी है। आप हर एक एक कोर्सेस की फी स्क्रीन पर चेक आउट कर सकते हैं। इनकी यूएसपी क्या है? सबसे यूनिक बात क्या है की इंटर डिसिप्लिनरी कोर्स है। यूनिवर्सिटी बहुत ही ज्यादा जल्दी न्यू न्यू चीजों को अडॉप्ट करती है।

CSAS Phase 2
CSAS Phase 2

लोकेशन बहुत अच्छे है जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी। भैया टूरिस्ट जगहों पर ये लोकेटेड है एंड बजट फ्रेंडली कॉलेज है विद गुड प्लेसमेंट। लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में दे दिया है। आप या तो इनका अपना एंट्रेंस एग्जामिनेशन दैट इस क्यू केयर में अप्लाई करके भी एडमिशन ले सकते हैं या फिर आपके सीईओटी में अगर अच्छे नंबर आए हैं तो उसके बेसिस पर भी आपको स्कॉलरशिप मिल सकती है।

एंड यू कैन टेक एडमिशन देयर। लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में दे दिया है। जाकर जरूर रजिस्टर करिए। नाउ अब मैं आप सभी को वो एक ही चीज बता देता हूं जिसको आपको ध्यान में रखना है रिफरेंस शीट बनाते समय और उसी के साथ साथ मिस्टेक्स के बारे में बताऊंगा। सबसे पहले बच्चों एक रिक्वेस्ट है Website लाइक करिए और उसी के साथ साथ Website Book Mark कर लीजिए।

अभी और रिफरेंस शीट र्आटिकल आपके लिए आने वाली है। सबसे पहले मैं बोलना चाहूंगा की फेज टू का सबसे पहला स्टेज है सब्जेक्ट मैपिंग। बहुत ध्यान पूर्व करिएगा। कोई अलग सब्जेक्ट आपसे सिलेक्ट हो गया तो आपका रिजेक्शन पक्का है। सेकेंडली प्रोग्राम एलिजिबिलिटी आपको दिख जाएगी। कुछ लोग थे जो कोर्स एलिजिबिलिटी रिपोर्ट्स बना रहे थे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी कौन से कोर्सेस में एलिजिबल हैं

लेकिन ये देखिए दिल्ली यूनिवर्सिटी आपको बता देगी आप कौन कौन से कोर्सेस में एलिजिबल हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए। तो उन कोर्सेस के लिए आपका जो भी बेस्ट मार्क बन रहा है वो कैलकुलेट होके पोर्टल पर आपको दिख जाएगा। उसी के साथ साथ कंप्लीट कोर्स लिस्ट दिख जाएगी आप सभी को जिसमें आप एलिजिबल हैं।

तो पुरी पहले तो लिस्ट मैं सजेस्ट करूंगा एक एमएस वर्ड में कॉपी पेस्ट कर लीजिएगा और उसके बाद काटा छांटी करिएगा किसमें आप इंटरेस्टेड है, किसमें आप इंटरेस्टेड नहीं है और उसके बाद आखिरी फेज आ जाएगा जहां पे सबसे इंपॉर्टेंट फेज है प्रोग्राम सिलेक्शन का। आपको अपनी प्रेफरेंस शीट यहां पर बनानी पड़ेगी। एक चीज याद रखिएगा कोर्स की प्रेफरेंस शीट नहीं बनती है, कॉलेज की प्रेफरेंस शीट नहीं बनती है।

दोनों की मिक्स्ड प्रेफरेंस शीट बनती है और उसी के साथ साथ रैंकिंग के ऊपर बहुत ज्यादा टेंशन रखिएगा। बहुत सारे बच्चे रैंकिंग में गलती कर देते हैं जिस वजह से ऑफ कैंपस टॉपर रहते हैं, नॉर्थ कैंपस नीचे चले जाते हैं तो बहुत ध्यान पूर्व किया आपको करना पड़ेगा। नाउ अब मैं आप सभी को मिस्टेक्स के बारे में बता देता हूं।

CHAT GPT से रिफरेंस शीट बनवाएंगे

सबसे पहले तो आप में से कई सारे ओवर स्मार्ट लोग CHAT GPT से रिफरेंस शीट बनवाएंगे। बनवा लो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन गलतियां वो बहुत कर देता है। ऑफ कैंपस को कॉलेजेस को नॉर्थ बोल रहा है क्योंकि उसके पास क्लियर का डेटा अवेलेबल नहीं है। वो गूगल का डेटा उठाता है और गूगल पर भी कई सारी गलत इनफार्मेशन है तो थोड़ा खुद से रिसर्च कर लेना।

आप में से कई सारे लोग किसी से भी रिफरेंस शीट बनवाए जा रहे हैं। बैकग्राउंड तो देख लो डू से बिलॉन्ग करते नहीं करते, कुछ चेक कर लिया करो जब किसी से रिफरेंस शीट बनवाते हो। साथ ही साथ हारी मत करो, समय लो रिफरेंस शीट बनाने में। और आप में से कई लोग बस भैया कॉलेज मिल जाए, कॉलेज बढ़िया मिल जाए, कॉलेज के पीछे जाए जा रहे हो, कोर्स कोई भी लेने के लिए तैयार हो। भैया कॉलेज तो आप वहां पर चले जाओगे।

Also Read- NTPC Answer key 2025 में गड़बड़? अपना स्कोर चेक करना न भूलें!

अटेंडेंस लगती रहेगी लेकिन जो कोर्स आप पढ़ोगे अगले तीन से चार साल तक पढ़ना है तो ये नहीं होता। कोर्स डज न्ट मैटर, कोर्स मैटर्स अलॉट। कोर्स और कॉलेज का बैलेंस रख के रिफरेंस शीट बनाइएगा। देखो एक सिंपल सी चीज बोलना चाहूंगा।

CSAS Phase 2 रिफरेंस शीट भरे

आपसे अगर रिफरेंस शीट नहीं बन पा रही है, आप मुझसे अपनी रिफरेंस शीट बनाइए हमारे विजय प्रो कोर्स में एनरोल करके। एक एक चीज उसमें क्लियर कर दी जाएगी, काउंसलिंग सेशन होंगे और आपकी पर्सनलाइज्ड रिफरेंस शीट आपको हम बना के दे देंगे। उसी के साथ साथ ऑफ कैंपस तो वर्स्ट है ये आपके दिमाग में जा चुका है।

CSAS Phase 2
CSAS Phase 2

कई तो ऐसे बच्चे मैं देख रहा हूं कम स्कोर है बट तब भी बोल रहे हैं भैया ऑफ कैंपस में नहीं जाना। नॉर्थ साउथ में मिले तो ठीक है अदरवाइज ड्रॉप ले लूंगा। अरे यार ये कहां की बुद्धिमता है। ऑफ कैंपस में भी बढ़िया कॉलेजेस हैं। ऐसा नहीं होता है कि भैया ऑफ कैंपस बेकार है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में डिस्क्रिमिनेशन नहीं होता कि अच्छे टीचर्स को तो बस नॉर्थ साउथ में भेजो।

सारे कैंपसेस में अच्छे टीचर्स हैं, अच्छे प्रोफेसर्स हैं, बढ़िया लाइब्रेरी है तो ये नहीं है कि ऑफ कैंपस बेकार है। प्रेफरेंस शीट में रखो ये क्या कर रहे हो और उसी के साथ साथ नॉर्थ कैंपस इज नॉट एवरीथिंग। कई लोग तो एकदम मैं बोलूंगा मैड हो चुके हैं कि भैया नॉर्थ कैंपस ही चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए। ऐसा कुछ नहीं रखा हुआ है नॉर्थ कैंपस से। मैं खुद हूं नॉर्थ कैंपस से बिलॉन्ग करता हूं।

TAGGED:CSASCSAS PhaseCSAS Phase 2
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
SSC JE
न्यूज़

SSC JE सरकारी नौकरी में Junior Engineer बनने का सपना होगा पूरा जानिए इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया

By Raj Maurya
नवम्बर 10, 2025

SSC JE : SSC JE का पूरा नाम Staff Selection Commission Junior…

NMMS Admit card
न्यूज़

NMMS Admit card download MP sarkari result

By Raj Maurya
दिसम्बर 2, 2025

Nmms admit card download mp तो सभी छात्र लोग कैसे हैं क्या…

India vs South Africa 2025 T20
न्यूज़

India vs South Africa 2025 T20 में 101 रनों से जीता इंडिया

By Raj Maurya
दिसम्बर 9, 2025

India vs South Africa 2025 T20: आज की सबसे जबरदस्त मैच में…

Andhra King Taluka
न्यूज़

Andhra King Taluka  एक फैन और स्टार के रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी

By Raj Maurya
नवम्बर 21, 2025

Andhra King Taluka: आज की इस कहानी मैं हम आपको एक ऐसी…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?