Anupama Upcoming Twist हेलो दोस्तों सास बहू और सीरियल में आपका स्वागत है आज हम Anupama serial के Upcoming Twist के बारे में बताएंगे। जी हां स्टार प्लस की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरियल अनुपम इस बार आपके लिए कौन सी नई ट्विस्ट लाने वाली है। जी हां इस सीरियल में आपको हमेशा से नए-नए तड़के देखने को मिलेंगे।
पिछले वाले सीरियल में दिखाया गया है। पाखी चुटिया अनुपमा की बेटी है। पाखी के ससुराल में इस समय सीरियल में माहौल को बहुत ही ज्यादा कारण दिखाया गया है। तो क्या है यह सब चीज पाखी संभाल पाएगी। क्या हुआ अपने ससुराल वालों को सेटिस्फाई कर पाएगी। तो यह सभी चीजों को जानने के लिए बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे।
Anupama का संघर्ष एक नई राह पर क्या होगा उसका अगला फैसला
Anupama Upcoming Twist अनुपमा हमेशा अपने परिवार के लिए जीती आई है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में वह खुद के लिए एक बड़ा कदम उठाने वाली है। अभी तक कहानी में उसने अपने करियर, रिश्तों और आत्मसम्मान को लेकर कई उतार चढ़ाव देखे हैं। मगर अब ऐसा लग रहा है। अनुपम अपने नए रूप में आगे आने वाली है। अगर आगे की बात की जाए तो सीरियल के हिसाब से अनुपम अपने पुराने जिंदगी से निकाल कर वह अपने टैलेंट को और भी अच्छे से साबित करेगी.
Anupama अब तक की कहानी में
Anupama Upcoming Twist अनुपम सीरियल में आगे की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे टेस्टी देखने को मिलेंगे जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा। इस सीरियल में अभी तक पाखी का जो पति हैं। वो पाखी को सरप्राइस देने के लिए उसको मुंबई ले जाता हैं। पर पाखी को पता नहीं होता हैं। पर पाखी के जो ससुराल वाले होते हैं वो पाखी को बहुत डांटते हैं। पर जो पाखी का पति होता हैं.
उसका बहुत साथ देता हैं। पर जो पाखी के ससुर जी होते हैं वो तो कुछ नहीं बोलते पर पाखी के grandmother होती है। वो अपने पोते को बहुत डांटती हैं और कहती हैं कि हर पति अपने पत्नी की सेवा करता हैं और यह हैं कि अपने सांस की सेवा करते हैं। यानी अनुपमा की सेवा करता हैं।अनुपमा बहुत अच्छी इंसान होती हैं। वो हमेशा सबको अपने साथ लेके चलती हैं।
पर अनुपमा की बेटी को बहुत बोलते हैं यानी पाखी को, पाखी के पति अपने पिता से बोलता हैं एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए पर उसके पिता उसको मन कर देते है और बोलते हैं कि यह ठीक से खाना नहीं बना पाता और यह रेस्टोरेंट चलाएगा। पर पाखी को जो उसकी ग्रैंड mother उसको जो डांटती हैं। पाखी बहुत परेशान हो जाती हैं। और वह रोने लगती हैं।
पर उसका पति उसके साथ में रह कर मना लेते हैं। पर अनुपमा रो रो कर अपने पति से कहती मैं भले ही तुम्हारे घर का बहु बन गई हूं पर तुम्हारे परिवार वाले अभी तक मुझे अपनाए नहीं हैं। और बोलती हैं कि मैं खुद भी अपने गुस्से को लेकर एक बार बैठ गई थी और इसी जिद के कारण मुझे मेरी ममी से बहुत दूर रखा और बोलती हैं कि हमें फैमली बनने नहीं दिया।
और बोलती हैं कि मोटी मम्मी भी वही गलती कर रही हैं। उनका जो गुस्सा हैं वो हमें रियल फैमली बनने नहीं दे रहा हैं। आगे आप लोगों को और भी ज्यादा ड्रामा सीन देखने को मिलेगा। तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ।
Anupama Upcoming Twist
Anupama Upcoming Twist तो चलिए जानते हैं इस सीरियल में आगे क्या-क्या होता है जी हां अनुपम जी पहुंची है रजनी के घर पर जहां पर प्रेम के पिता पहले से ही बैठा हुए होते हैं। जी हां तो कहीं मत जाइएगा तो चलिए कहानी को शुरू से शुरू करते हैं। जी हां प्रेम मुंबई में एक छोटी सी गलती के कारण वह पुलिस स्टेशन में उसको बुलाया जाता है। तब वहीं पर रजनी जो कि मुंबई में है वह उसको वहां से बाहर निकलती है।
Anupama Upcoming Twist रजनी को यह नहीं पता होता है कि प्रेम जो है उसके पुराने प्रेमी का बेटा है। जब प्रेम के पिता को पता चलता है कि उसके बेटे को निकालने वाली कोई और नहीं उसकी पुरानी लवर रजनी है तो उसने सोचा कि फोन लगाकर उसको थैंक यू बोल दिया जाए। पर प्रेम की मां को उसकी पिता के पुराने लवर के बारे में कुछ नहीं पता होता।
फिर भी वहां पर प्रेम के पिता ने एक बार हिम्मत दिखाते हुए उसको फोन लगाया। उन दोनों की जैसे पुरानी बातों पर चर्चा शुरू ही होने वाली थी। तभी वहीं पर उनकी पत्नी आ जाती है तो बात को टाल देते हैं और सीधी बात करते हैं। और उसके बेटे को वहां से छुड़वाने के लिए उनको थैंक यू बोलते हैं और बोलते हैं कि मेरे बेटे को बचाने के लिए यह था।
तब रजनी एकदम शौक हो जाती है कि वह मेरे पुराने लवर का बेटा था। तब वहीं पर रजनी ने प्रेम के पिता को मुंबई आने के लिए बोला। जी हां तभी प्रेम के पिता मुंबई जाते हैं रजनी से मिलने। जब रजनी और प्रेम के पिता आपस में मिलते हैं। तो वहीं पर अनुपम भी आ जाती है। और रजनी अपने मोबाइल में गेट के सीसीटीवी कैमरे को देखते हैं तो देखी है कि वहां पर अनुपम खड़ी है।
और प्रेम के पिता को यह नहीं पता होता की रजनी अनुपम को जानती है। जब रजनी अपने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे को देख रही होती है तभी गलती से उसका मोबाइल हाथ से छूट जाता है और नीचे गिर जाता है और वहीं पर प्रेम के पिता उसके मोबाइल को देख लेते हैं। तो वह डायरेक्ट रजनी से पूछते हैं क्या तुम अनुपम को जानती हो, तू रजनी बोलती है.
अनुपम मेरे बचपन की सहेली है। और वहीं पर पता चलता है कि रजनी अनुपम को जानती है और अनुपम भी प्रेम के पिता को देखकर बहुत ही ज्यादा शौक में हो जाती है। तो इस सीरियल में आगे क्या-क्या होगा हम आपको डेली अपडेट देते रहेंगे। और बताते रहेंगे कि आगे क्या-क्या होने वाला है।
Also Read = Tum Se Tum Tak Today Full Episode Complete Review & Highlights
निष्कर्ष
तो दोस्तों आपको सीरियल या कैसी लगती है हमें जरूर बताइएगा और आपको इसी प्रकार की जानकारी हम आपके लिए लाते रहते हैं। तो आगे की जानकारी के लिए आप हमारे अगले दिन की अपडेट को देख सकते हैं। तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपका इस पर कोई और भी चर्चा शुरू करना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। तो आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद।