AIR HOSTESS SALARY : आज के समय में Aviation Industry बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। Aviation Industry में काम करने के लिए लाखो बच्चे और बच्चियाँ आवेदन कर रहे है। Air Hostess की नौकरी एक बढ़िया और सम्मानित नौकरी है जिसमे अच्छा खासा वेतन मिल जाता हैं। AIR HOSTESS SALARY उनके अनुभव और एयरलाइन के ऊपर निर्भर करता है। जिसमे इसका शुरुआती वेतन 25,000 से 40,000 रुपये हर महीने होता है।
AIR HOSTESS की नौकरी क्या होती है ?
लड़कियों के लिए Air Hostess की नौकरी करना अच्छा विकल्प बनता जा रहा है। Air hostess वें लड़कियां और महिलाएं होती है जिन्हें ट्रेनिंग मिला हुआ होता है। ये लोग हवाई जहाज में यात्रा करने वाले लोगो की सुरक्षा करती है और उन्हें सुविधा देते जिनकी उन्हें जरुरत होती है। Aviation Industry में काम करने वाले लड़कियों और औरतों को एयर होस्टेस कहते हैं। और उसमें जो लड़के या पुरुष काम करते हैं उन्हें Flight Attendant या Cabin Crew भी कहते हैं।
यह लोग हवाई जहाज में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुविधाए देने के साथ-साथ उन्हें आरामदायक अनुभव भी देते हैं। और आपात की स्थिति में सुरक्षा के नियमों को भी बताते हैं, जिससे कि यात्री लोग खुद की सुरक्षा कर सके। एयर होस्टेस और फ्लाइंग अटेंड जहाज में बैठे यात्रियों के लिए खाना, पानी और अन्य सुविधाएं भी देते हैं।
हवाई जहाज में बैठे यात्रियों को उड़न भरने से पहले जैकेट, ऑक्सीजन मास्क, पैराशूट आदि वस्तुओ का कैसे प्रयोग करना है उसे बताते हैं। ये लोग जहाज के अंदर साफ सफाई और मेडिकल इमरजेंसी के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान देते हैं, जो असामान्य होता है। Indian airlines और भी बढ़ती जा रही है और इसमें एयर होस्टेस की मांग भी बढ़ रही है। इसमें एयर होस्टेस अच्छी Personality, Self confidence के साथ – साथ अच्छे से इंग्लिश बोलना भी आना चाहिए।
AIR HOSTESS कैसे बने ?
अगर आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा। 12th पास करने के बाद किसी भी Air Hostess Training Institute में Admission लेना होगा। जहां पर इनके बारे में ट्रेनिंग दिया जाएगा और उनके Course के बारे में पढ़ाना होगा। इनके कुछ Course 6 महीने के होते है और कुछ Course एक साल के लिए भी हो सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू और कुछ लिखित परीक्षा भी होता है। इसमे जो लोग पास हो जाते हैं उन्हें एयरलाइन कंपनी ट्रेनिंग देती है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ये लडकियाँ Air Hostess बन सकती है।
Read Also –http://Hostess
AIR HOSTESS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
एयर होस्टेस बनने के लिए इसमें केवल 12th पास होना चाहिए है। Graduation की डिग्री होना जरूरी नहीं है। इसके लिए Air Hostess Training Institute से डिग्री हासिल करना जरुरी होता है। Air Hostess बनने के लिए लड़कियों की उम्र 18 साल से 26 साल के बीच में होना जरुरी है। 26 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियां इसमे आवेदन नही कर सकती है।
इसमें लड़कियों की शरीर की लंबाई 5 फुट 2 इंच यानी की 157 cm होना चाहिए। इनका वजन उनके लंबाई के अनुपात में होना चाहिए। इन्हे Color blindness या कोई भी गंभीर रूप से कोई बीमारी नहीं होना चाहिए। इसमे इंग्लिश में बात – चीत करना और इंग्लिश भाषा को समझना आना चाहिए।
AIR HOSTESS के लिए Syllabus क्या है ?
| Subject | Details |
| Communication Skills | Training on how to communicate politely with passengers, maintain good behavior, and speak fluent English. |
| Personality Development | Focus on confidence, body language, dressing sense, walking style, and maintaining a pleasant smile. |
| Customer Service | Training to understand passenger needs and provide excellent in-flight service. |
| Aviation Basics | Basic knowledge of aviation, airline industry operations, and flight management. |
| Safety & Emergency Procedures | Learning safety rules, emergency landing procedures, first aid, and fire safety. |
| In-flight Training | Practical training inside real aircraft or simulators to handle passengers and emergency situations. |
| Hospitality Management | Knowledge of guest service, hotel management, and travel assistance. |
| Grooming & Presentation | Training to maintain a neat, professional, and attractive appearance. |
| Travel & Tourism | Understanding the tourism industry, ticket booking systems, and international travel regulations. |
| First Aid & Medical Training | Basic medical training to handle health issues of passengers during flight. |
| Team Work & Leadership Skills | Developing the ability to work efficiently with the flight crew and take leadership when needed. |
AIR HOSTESS SALARY कितनी होती है ?
AIR HOSTESS SALARY उनकी कंपनियों के ऊपर Depend करता है। एयरलाइंस दो तरह से होते हैं, पहला Domestic Airlines और दूसरा International Airlines होता है। Domestic Airlines को घरेलू Airlines कहते है और International Airlines को आन्तर्राष्ट्री Airlines कहते है। Present मैं भारत के पास साथ घरेलू एयरलाइंस है जिनके नाम एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार, इंडिगो, गो फर्स्ट, स्पाइसजेट और अकासा एयर है।
घरेलू एयरलाइंस भारत के अंदर ही उड़ान भरती है और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन भारत से विदेश के लिए उड़ान भरती है। भारत के अंदर उड़ने वाले जहाजो में जो एयर होस्टेस होते हैं। AIR HOSTESS SALARY 30,000 से 70,000 रुपए हर महीने होता है। और जो जहाज भारत से विदेश के लिए उड़ाते हैं उसमें रहने वाली एयर होस्टेस का वेतन हर महीने 70000 से 2,00,000 या इससे भी ज्यादा होती है।
AIR HOSTESS बनने के क्या फायदे है ?
Air Hostess बनने के कई फायदे हैं इसमें मुफ्त में देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। एयरहोस्टेस का काम केवल एक अच्छी नौकरी ही नही है, बल्कि एक बेहतर भविष्य बनने की पहल भी है। एयरहोस्टेस का वेतन भी बहुत अच्छा होता है, ज्यादा कर अन्तराष्ट्रीय एयरलाइन में। Air Hostess को फ्री में कहीं भी घुमाने की छुट होती है और उनके परिवार भी बहुत कम खर्चे पर देश – विदेश में आराम से घूम सकते है।
Read Also – What Is Chhath Puja In Hindi | सूर्य देव और छठ माता को समर्पित यह पावन त्यौहार
एयर होस्टेस को फ्री रहने और खाने की सुविधा भी मिलती है। इसके आलावा इन्हे मेडिकल Insurance, Travelling Allowance, और Bonus जैसे कई फायदे भी मिलते हैं। Air Hostess की नौकरी में आपकी Personality, बोलने का तरीका और Self Confidence बहुत बढ़ जाता है। क्योंकि आपको हर तरह के लोगों से मिलना-जुलना होता है और कई भाषाओ को भी जानने का मौका मिलता है।
Air Hostess का वेतन कितना होता है ?
Air Hostess का वेतन अलग – अलग कंपनी में अलग – अलग होता है। जिसमे इसका शुरूआती वेतन 25,000 से 40,000 रुपये होता है। इसमे Domestic Airlines में Air Hostess का वेतन कम होता है जबकि International Airlines में Air Hostess का वेतन 1 लाख से भी ज्यादा होता है।
Air Hostess के लिए क्या योग्यताएँ होनी चाहिए ?
Air Hostess बनने के लिए केवल 12th पास होना चाहिए। 18 से 27 वर्ष के बीच में होना चाहिए। अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। Air Hostess Training Institute में Training लेना चाहिए।
निष्कर्ष
Air Hostess की नौकरी करना आपके लिए एक बेहतर Option है जिससे आपका भविष्य बन सकता है। इसमे एक महीने का वेतन एक लाख तक भी होता है जिसमे आपको Allowance भी मिलते है। इस नौकरी को करने से आपको Free में कही पर भी घुमाने का मौका मिलता है और वहां की भाषा और संस्कृति को सिखाने का भी मौका मिलता है। AIR HOSTESS SALARY शुरुआत में 25,000 से 40,000 रुपये हर महीने होता है जोकि आगे चल के और भी बढ़ जाता है।