Mann Atisundar Episode 878: यह एक भारतीय धारावाहिक है, और अब तक लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। इसीलिए इसका इंतजार लाखों लोगों को रहता है। लेकिन शो के आने के समय बहुत से लोग समय नहीं पाते हैं और देख नहीं पाते है।
यदि आप भी उन्हीं लोगों में से है तो चिंता न करे क्योंकि यहां पर हम आपको Mann Atisundar के सभी एपिसोड को Written Update देते है। जिसे पढ़कर आप पुरी कहानी को अच्छे से समझ सकते है, कि कहानी में क्या हुआ और क्या होने वाला है।
Mann Atisundar Episode 878 कहानी की शुरुआत
Mann Atisundar कहानी की शुरुआत वहीं से होती है जहां कल समाप्ति हुई थी। जैसा कि पिछले एपिसोड में हमने आपको बताया था कि प्रथम और निहारिका ऑफिस के लिए निकल ही रहे होते है। तभी उनके कुछ पुराने दोस्त आ जाते हैं जिसकी वजह से प्रथम और निहारिका ऑफिस न जाकर दोस्तों के साथ वापस घर आ जातें है।
और दोस्तों के घर आने पर दादी राध्या से नाश्ते का समान भिजवाती है जिससे राध्या ही नाश्ता लेकर जाती है। और निहारिका की दोस्त श्रुति को जूस चाहिए होता है। तो राध्या जूस लेने चली जाती है और तभी प्रथम और निहारिका के दोस्त पुरानी रोमियो जूलियट की एक्टिंग करने को कहते प्रथम मना कर देता है। लेकिन सभी फोर्स करते हैं तो, मान जाता है।
तभी प्रथम और निहारिका रोमियो जूलियट की एक्टिंग कर ही रहे होते हैं। तभी राध्या वापस आकर वापस सब देखती है तो, उसे गलत फहमी होती है। कि प्रथम आज भी निहारिका को पसंद करता है। ये सब देखने के बाद राध्या एकदम घबरा जाती है। और वही सब सोचते हुए जा ही रही होती तभी सामने से आती उर्मी से टकरा जाती है।
जिससे उर्मी राध्या के ऊपर भड़कती है मगर राध्या कुछ बोलती नहीं, और वहां से सीधे अपने कमरे आ कर रोने लगती है। और हाथ में अपनी मां की फ़ोटो लेकर अपनी फिलिंग के बारे में बताती है। और फूट फूट कर रोती है। और इधर निहारिका प्रथम के दोस्त जा चुके होते है।
Also Read- 18 December Pati Brahmachari सीरियल की कहानी अब क्यों बन रही है दिलों की आवाज़
निहारिका और प्रथम आपस में बातें कर ही रहे होते है तभी निहारिका बातों बातों में बोल देती है, प्रथम अगर उस दिन हम दोनों के बीच गलतफहमी न हुई होती तो आज हम भी श्रुति और शेखर की तरह हैपी कप्पल होते। ये सब सुनाने के बाद प्रथम निहारिका को समझाते हुए बोलता है। समझदारी इसी में है पुरानी बातों को भूल जाओ जो रियलिटी है, उसे एक्सेप्ट करों। इतना कहने के बाद प्रथम चला जाता है। और निहारिका खुद से बोलती है, प्रथम तुम अपनी रियलिटी के साथ एडजस्ट कर सकते हो मैं नहीं, हम दोनों ने मिलकर जो सपना देखा था उसे पूरा करके रहूंगी।
राध्या ने लिया छोड़ने घर का फैसला
इधर प्रथम अपने कमरे में आता है और राध्या की उदास देखता है। तो कुछ बोलता नहीं लेकिन राध्या आकर प्रथम से कुछ पूछना चाहती है। लेकिन प्रथम इतना गुस्से में होता है। कुछ सुनता नहीं और ऊपर से राध्या को खरीखोटी सुनाने लगता है।
तभी राध्या एक आखिरी सवाल प्रथम से पूछती है कि आखिर आप हमसे क्या चाहते है। तभी प्रथम गुस्से में बोल देता फिल्हाल तो मैं तुम्हारी सकल नहीं देखना चाहता, मेरा दिल चाहता है कि तुम यहां से चली जाओ इतना कह कर प्रथम चला जाता है। और राध्या के दिमाग में आता है कि सब इससे परेशान हो गए है। जिससे राध्या अब घर छोड़ने का फैसला लेती है।
राध्या के घर से जाने के बाद घर वाले परेशान
अब होती है सुबह की शुरुआत जहां राध्या घर छोड़ कर जा चुकी है प्रथम देखता है। राध्या अपने कमरे में नहीं है सोचता है कि उसके लिए कॉफी लेने गई है। तभी वहां प्रथम की मां कॉफी लेकर आती है और पता चलता है। कि, राध्या वहां भी नहीं है धीरे धीरे बाकी घर वालों को भी राध्या की कमी महसूस होने लगती है।
तभी बुलबुल बोलती है वैसे तो आप सब बोलते रहते हो चाची कोई काम नहीं करती है। और आज उनके बिना सब परेशान हो रहे हो तभी प्रथम की मां मोबाइल पर राध्या का मैसेज देखती है। जिसमे राध्या ने साफ साफ लिखा होता है। वह घर छोड़कर चली गई है इस एपिसोड की एंडिंग यहीं ही जाती है।
Mann Atisundar Upcoming Twist
Mann Atisundar की कहानी में आगे क्या होगा इसका इंजर सभी को बड़ी बेसब्री से रहता है इसी लिए बता दे रहे हैं आने वाले एपिसोड में क्या क्या होगा, जैसा कि इस एपिसोड के देखने को मिला कि राध्या और प्रथम के रिश्ते में दरार डालने में निहारिका सफल हो गई है और राध्या घर छोड़कर जा चुकी है।
अब देखना यह है कि क्या प्रथम राध्या को ढूंढने जाता है या नहीं, और क्या राध्या घर वापस आएगी या नहीं, और क्या राध्या अपने टूटते हुए रिश्ते को बचा पाएगी, क्या निहारिका की सच्चाई पूरे घर वालों के सामने ला पाएगी, आने वाले एपिसोड में इतना कुछ देखने को मिलेगा जिससे यही पता चलता है आगे की कहानी पूरी तरह ट्विस्ट से भरपूर होने वाली है।
निष्कर्ष
आज के एपिसोड के बारे में हमने आपको पूरा Written Update दिया है जिसमे हर एक मोड पर कहानी में कुछ नया देखने को मिला है। आज की कहानी थोड़ी इमोशनल और थोड़ी गुस्से को कॉम्बो था। राध्या ने घर छोड़ दिया जिससे दादी और निहारिका दोनो बहुत खुश है। अब आगे देखना है कि क्या राध्या घर वापस आएगी यह नहीं, या फिर टूट जाएगा राध्या और प्रथम का रिश्ता।