Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » Realme 15 Pro पुरे मारकेट का Best फोन

न्यूज़

Realme 15 Pro पुरे मारकेट का Best फोन

By Raj Maurya
जुलाई 10, 2025
12 Min Read
Share
SHARE

Realme 15 Pro: तो आज हम बात करने वाले हैं रियलमी फिफ्टीन प्रो वायरलेस स्मार्टफोन के बारे में। जो तो आप सबको पता है कि 24 तारीख को रियलमी अपने फिफ्टीन प्रो और रियलमी फिफ्टीन 5g दोनों ही फोन को इंडिया के अंदर लेकर आने वाली है।

Contents
  • Realme 15 Pro 24 तारीख
  • About Realme 15 Pro Qality
  • realme 15 pro प्राइसिंग

तो आज मैं यहां पर आपको बताउगा कि क्या कुछ आपको देखने को मिलेगा इस फोन के अंदर। कैसा होने वाला फोन? सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बता दूं जो हमारे Website पर काफी सारे गिव अवैध चल रहे हैं। ओप्पो रेनो 14 प्रो के और वनप्लस जो फाइव सीरीज है उसके तो उसका रिजल्ट आपको जो जुलाई के एंड तक देखने को मिल जाएगा एंड जो फिफ्टीन सीरीज है फिफ्टीन प्रो एंड फिफ्टीन 5g इसके भी गिव अवैध आपको हमारे Website पर देख मिलेंगे।

Realme 15 Pro 24 तारीख

Realme 15 Pro
Realme 15 Pro

तो अगर आप उनमें पार्टिसिपेट करना चाहते हो तो भाई आप हमारे Website को Book Mark कर सकते हो। आर्टिकल को लाइक करना, अच्छा कमेंट करना और मैं आपको हमारे आर्टिकल की डिस्क्रिप्शन में हमारे सेकंड Website का लिंक दे रहा हूं भाई वहां पर उसको Book Mark जरूर करना एंड उसकी आर्टिकल जरूर रीड करना।

तो चलिए सबसे पहले यहां पर देखते हैं कि बॉक्स कंटेंट क्या कुछ देख मिलेगा। तो बॉक्स को ओपन करते ही। एक येलो बॉक्स देख मिल जाता है जिसमें कुछ यूजर मैनुअल वगैरह देखने को मिलेगा। डेनियस के नीचे हमें देखने को मिल जाता है एक पावर एडॉप्टर और यहां पर यह जो पावर एडॉप्टर है वह हमें 80 वोट का देखने को मिल जाता है तो फास्ट चार्जिंग आपको देख मिल जाएगी काफी हित तक, जो कि काफी अच्छी बात है।

एंड टाइप ए टू टाइप सी के यहां पर हमें एक चार्जिंग केबल देखने को मिल जाएगी जो चार्जिंग केबल है उसकी क्वालिटी भी हम यहां पर काफी ज्यादा अच्छी देखने को मिलेगी। तो यह कुछ बॉक्स कंटेंट है दोस्तों जो कि हमें यहां पर देखने को मिलने वाला है।

Also Read- CSAS Phase 2 सही से भरे Sit पाने का SECRET तरीका जाने

अभी चलिए मैं आपको बताता हूं हमारे फोन के बारे में कि क्या कुछ हमें इस फोन के अंदर देख मिलता है। अगर मैं इस फोन की बात करता हूं तो मिड सोल डिस्प्ले देख मिल जाते हैं। जो डिस्प्ले का साइज है वह सिक्स पॉइंट सेवन इंच की डिस्प्ले हमें देख मिलेगी। 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट हमें देख मिलेगा और यहां पर यह डिस्प्ले वन फाइव के रेजोल्यूशन के साथ आने वाली है। एमोलेड पैनल होगा और डिस्प्ले में बैजल्स काफी हद तक कम देखने को मिलेंगे।

About Realme 15 Pro Qality

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में देख मिलेगा। बैक के डिजाइन के यहां पर मैं आपको दिखा देता हूं तो बैक में डिजाइन कुछ इस प्रकार का देख मिलेगा। बैक में क्लोज लॉक डिजाइन होगा। ग्लोइंग बैक पैनल होगा, ट्रिपल कैमरा सेटअप देख मिलेगा, ड्यूल फ्लैश देख मिलेगा एंड कुछ कुछ हद तक आपको जो रियलमी की जीटी सीरीज आई थी ये आप कह सकते हो पी फोर अल्ट्रा सीरीज आई थी तो उससे मिलता जुलता डिजाइन आपको देख मिलेगा।

बाकी डिजाइन आपको कैसा लगा इस फोन का आप मुझे यहां पर कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हां यहां पर डिस्प्ले के बारे में बात कर रहे थे तो काफी सारे दोस्त कहते हैं कि भाई आप डिस्प्ले का साइज नहीं बताते हो तो अगेन बता दूं जो डिस्प्ले का साइज होने वाला सिक्स सेवन इंच का रहने वाला है। आईपी रेटिंग आपको जरूर देखने मिल जाएगी जिसमें आईपी 68 एंड आईपी 69 की रेटिंग यहां पर मिल सकती है। डिस्प्ले ओवरऑल अच्छी रहने वाली है।

Realme 15 Pro
Realme 15 Pro

आप इजीली एचडी वीडियो यहां पर प्ले कर पाओगे। आपको यहां पर कोई भी शो देखने नहीं मिलेगा। वाइड वन एल एक स्पोर्ट है आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा। तो इजीली आप चाहे मैं अमेजन प्राइम की बात करता हूं या नेटफ्लिक्स की बात करता हूं तो एचडी कंटेंट है इजीली आप यहां पर वॉच कर सकते हो। ट्यून स्पीकर्स का सपोर्ट हमें देखने को मिल जाएगा एंड जो स्पीकर्स की क्वालिटी होगी वह भी काफी हद तक अच्छी देख मिलेगी।

फिंगरप्रिंट सेंसर के बारे में पूछते हैं काफी सारे दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है वह आपके यहां पर देखने को मिलेगा। बैजल्स होंगे काफी हद तक कम देख मिलेंगे। जैसे मैं स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करता हूं। वह काफी अच्छा हो जाता है और यहां पर फोर फाइव हंड्रेड के अराउंड हमें पीक ब्राइटनेस देख मिलेगी।

जैसे अगर मैं आउटडोर विजिबिलिटी की भी बात करता हूं वह भी हमें काफी हद तक बेहतरीन देखने को मिलने वाली है। तो कुल मिलाकर अगर मैं डिस्प्ले की बात करता हूं तो भाई प्राइसिंग के हिसाब से अच्छी डिस्प्ले हमें यहां पर देखने को मिलेगी। अभी मैं कैमरा की तरफ चलता हूं एंड कैमरा ही बात करता हूं। तो ट्रिपल रियर कैमरा देख मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा फिफ्टी मेगापिक्सल लेंस, अगेन फिफ्टी मेगापिक्सल जो कि टेलीफोटो लेंस होगा एंड जो थर्ड लेंस है वह आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस देख मिलेगा।

32 मेगापिक्सल की सेल्फी देखने को मिलेगी। काफी सारे ऐसी से रिलेटेड आपके यहां पर फीचर देखने को मिल जाएंगे। रियर कैमरा के अंदर एंड यहां पर दोनों ही तरफ हमें फोर के वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देख मिलेगा। रियर साइड में आपको जायरो एंड ओएस जैसे फीचर देख मिलेंगे। इस स्मार्टफोन के कुछ कैमरा सैंपल्स निकल कर आए हैं जो कि मैं आपको यहां पर दिखाता हूं एंड हमारी डिस्प्ले पर कुछ कैमरा सैंपल्स आप यहां पर चेक आउट कर सकते हो।

काफी सारे दोस्त लेंस चीज के बारे में पूछते हैं कि कौन सा लेंस मिलेगा। तो यहां पर सोनी के लेंसेस देख मिलेंगे एंड ओवरऑल जो कुछ इमेज अभी निकल कर आया इस फोन से रिलेटेड। नो डाउट यार काफी ज्यादा बेहतरीन निकल कर आई है जो इमेज क्वालिटी हमें यहां पर देख मिलती है वह काफी अच्छी देख मिलती है। तो अगर मैं नो डाउट कहता हूं कि अगर इसको कंपेयर करते हैं रियलमी 14 प्रो से तो क्या यहां पर अपडेट्स मिलते हैं।

जी दोस्तों यहां पर आपको अच्छे खासे अपडेट्स देखने को मिल जाते हैं। कैमरा के अंदर चाहे दोस्तों मैं पिक्सल क्वालिटी की बात करता हूं या यहां पर मैं इमेज क्वालिटी की बात करता हूं। बाकी आपने यहां पर इमेज सैंपल्स यहां पर देखें। इस फोन के आपको कैसी लगी स्मार्टफोन की पिक्सल क्वालिटी। आप मुझे यहां पर इस स्मार्टफोन के कमेंट बॉक्स में बता सकते हो।

अभी आ जाते हैं दोस्तों परफॉर्मेंस की तरफ एंड परफॉर्मेंस की बात करता हूं तो यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन4 चिपसेट के साथ देख मिलेगा। और अब की बार नो डाउट ऐसा लग रहा है कि भाई जो रियलमी है। कैमरा के साथ साथ परफॉर्मेंस पर भी थोड़ा फोकस कर रहा है। क्योंकि हमने अभी तक जितने फोन देखे थे रियलमी के स्पेशल इस नंबर सीरीज के वहां पर हमें जो यह फोन है ना सिर्फ कैमरा सेंट्रिक ही फोन देख मिलते थे।

परफॉर्मेंस पर इतना कुछ ज्यादा फोकस नहीं होता था। लेकिन अगर मैं इस फोन की बात करता हूं तो यहां पर मैं अच्छा खासा जो है परफॉर्मेंस देख मिल जाता है। अगर मैं इस चिपसेट की एंड टू टू मैच स्कोर दिखाऊं तो वह आप हमारे डिस्प्ले पर चेक आउट कर सकते हो। और अगर मैं इसकी प्राइसिंग के हिसाब से बात करता हूं तो नो डाउट अच्छी खासी हम यहां पर स्कोरिंग देखने को मिल जाती है।

तो यहां पर अगर आप बीजीएमआई या कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स खेलना चाहो तो खेल सकते हो। लेकिन देखो ऐसा है भाई यहां पर तो कंपेयर करें। रियलमी 14 प्रो यहां पर अपग्रेड जरूर किए गए हैं। लेकिन अगर मैं बात करता हूं कि क्या इस प्राइसिंग में यह एक सबसे बेहतरीन या मैं कौन की टॉप का गेमिंग फोन है? देखो टॉप का नहीं कहूंगा लेकिन आप नॉर्मल गेमिंग आप यहां पर जरूर कर सकते हो।

लेकिन अगर आपको एक डेडीकेटेड गेमिंग के लिए फोन चाहिए तो मैं आपको और फोन यहां पर सजेस्ट करूंगा जो कि इस प्राइसिंग में हमें आईक्यूस और पोको जैसे ब्रांड यहां पर प्रोवाइड करवाते हैं। लास्ट में फाइनली अगर मैं बात करता हूं बैटरी की तो 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है। 80 वॉट का फास्ट स्पोर्ट आप यहां पर देखने को मिल जाता है। तो यह था सारी इनफॉरमेशन जो कि स्मार्टफोन से निकल कर आई थी जो कि मैंने आपको बताई।

realme 15 pro प्राइसिंग

प्राइसिंग की बता दूं तो यह स्मार्टफोन अपप्रोक्स हमें 25,000 के अराउंड देखने को मिलेगा। लॉन्चिंग डेट मैंने आपको बता ही दी कि 24 जून को, जुलाई को यह फोन ऑफिशियली हमें इंडिया में अवेलेबल हो जाएगा। बाकी इसके पोस्टर वगैरह है वह हमें अभी मिलना स्टार्ट हो चुके हैं। बाकी बात करते हैं कैसा फोन देखो मुझे पर्सनली यह फोन अच्छा लगा।

एक तरह का ऑल राउंड फोन मुझे यह लगा जिसमें हमें परफॉर्मेंस है वह भी अच्छी देखने मिल जाती है। कैमरा है वह भी हमें अच्छा देखने को मिल जाता है। बैटरी बैकअप भी अच्छा है, डिस्प्ले भी अच्छी है और ओवरऑल जो डिजाइन है वह भी मुझे अच्छा लगा। तो मेरे हिसाब से देखो ओवरऑल अगर 25 हज़ार के अंदर फोन आता है तो एक अच्छा फोन होने वाला है।

एक अच्छा पैकेज होने वाला है। अगर आपको एक ऑल राउंड फोन चाहिए था जिसमें परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी सभी चीज अच्छी हो तो आप यह स्मार्टफोन को परचेज कर सकते हो। बाकी आपको कैसा लगा यह फोन आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। आज के लिए इतना ही मिलता है। नेक्स्ट टाइम जाएं दोस्तों।

TAGGED:RealmeRealme 15Realme 15 Pro
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
CG TET Exam Date 2026
न्यूज़

CG TET Exam Date 2026 , Eligibility, Syllabus & Latest Updates

By Raj Maurya
नवम्बर 26, 2025

CG TET Exam Date 2026: क्या आप एक Government School में Teacher…

Kia Seltos
न्यूज़

Kia Seltos Luxury Look, Powerful Engine और Safety के साथ सिर्फ आपके लिए

By Raj Maurya
दिसम्बर 10, 2025

Kia Seltos: आज के समय में Indian SUV market में कंपटीशन इतना…

Elon Musk
How To Guideन्यूज़

Elon Musk की Life से मिलने वाले 10 Success Lessons

By Raj Maurya
नवम्बर 7, 2025

Elon Musk आज पूरी दुनिया के innovative और inspiring entrepreneurs में से…

Jk Bank Share
न्यूज़

Jk Bank Share बैंक के रिज़ल्ट और शेयर के मूवमेंट की पूरी जानकारी

By Raj Maurya
दिसम्बर 8, 2025

Jk Bank Share: भारत के बैंकिंग सेक्टर में अगर किसी रीजनल बैंक…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?