Facebook Twitter Youtube Instagram Rss
Sankalp Times
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Font ResizerAa
Sankalp TimesSankalp Times
Search
  • Home
  • ऑटो न्यूज़
  • EV (इलेक्ट्रिक गाडी)
  • न्यूज़
  • मनोरंजन
  • जोतिष
Follow US
Copyright © 2014-2023 Ruby Theme Ltd. All Rights Reserved.

Home » न्यूज़ » GOOD News FOR SSC CGL EXAM Date 2025

न्यूज़

GOOD News FOR SSC CGL EXAM Date 2025

By Raj Maurya
जून 26, 2025
13 Min Read
Share
SHARE

SSC CGL EXAM Date 2025: आप में से जो-जो स्टूडेंट सीजीएल की तैयारी कर रहा है, आज हम बात करेंगे कि कैसे आप सीजीएल की तैयारी कर सकते हैं। CGL के फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे, सीजीएल में टोटल वैकेंसी कितनी है और क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए आपके इस एग्जाम को पास करने के लिए।

Contents
  • SSC CGL EXAM Date 2025 की Timeing
  • SSC CGL EXAM 2025 में पोस्ट कितने है
  • SSC CGL EXAM Date 2025 मार्क्स से संबधित
  • SSC CGL EXAM का Syllabus
  • SSC CGL EXAM Pattern
  • SSC CGL EXAM स्ट्रैटेजी
  • SSC CGL EXAM लास्ट दिनों में करना क्या?

आज हम बात करेंगे कि आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए क्या टाइमटेबल फॉलो करना चाहिए। आज हम बात करेंगे आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए क्या स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।

SSC CGL EXAM Date 2025 की Timeing

तो पहले हम बात करेंगे इस एग्जाम की कि भैया एग्जाम के फॉर्म की डेट क्या है। 9 जून से उम फॉर्म भरने चालू हो चूका हैं। 4जुलाई तक फॉर्म फिल करे जाएंगे। यह आप लोगों से रिक्वेस्ट रहेगी मेरी कि आप लास्ट डे का वेट ना करें, उससे पहले ही फॉर्म फिल कर लीजिए।

Read Also- SSC CHSL 2025 Syllabus

13अगस्त को आपका एग्जाम होगा तो हमारे पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। अब यहां पर ना इस डेट को लेकर एक डाउट आ चुका है। सीपीओ का नोटिफिकेशन नहीं आया। हो सकता है कि CHSL का भी नोटिफिकेशन थोड़ा सा आगे बढ़ जाए।

हो सकता है कि MTS का नोटिफिकेशन थोड़ा सा आगे बढ़ जाए। क्या एग्जाम की डेट आगे बढ़ेगी या नहीं बढ़ेगी, इसका अभी तक हमारे पास कोई जवाब नहीं है। तो हम इस चीज को यह नहीं मानेंगे कि एग्जाम की डेट आगे बढ़ेगी।

SSC CGL EXAM 2025 में पोस्ट कितने है

हमारे लिए CGL के एग्जाम की डेट तेरह अगस्त ही रहेगी, यह बात ध्यान रखिएगा। ठीक है। अब अगर बात करेंगे टोटल वैकेंसी कितनी है, चौदह हजार पांच सौ बयासी वैकेंसी है। बेसिक इलिजिबिलिटी ग्रेजुएशन है और अठारह से लेकर तीस साल का बच्चा यह एग्जाम दे सकता है।

अगर हम बात करेंगे कि भाई इस एग्जाम का पैटर्न क्या होता है। आपको कितने एग्जाम देने पड़ेंगे। तो देखो अगर मैं आपसे सीजीएल की बात करूं तो यहां पर आपका पहला एग्जाम होगा जिसे बोलते हैं टियर वन और इसी एग्जाम को प्रीलिम्स भी कहा जाता है।

यहां पर आपके टोटल दो क्वेश्चन आएंगे और यहां पर आपके सारे के सारे क्वेश्चन एमसीक्यू बेस्ड रहते हैं। यह आपका टियर वन होगा। आप टियर वन को पास करेंगे, प्रीलिम्स को पास करेंगे तो आपको आगे चलकर इसके बाद टियर टू यानी कि बेटा आपको मेन्स देने का मौका मिलेगा। इसे कहते हैं मेन्स का एग्जाम। आपको मेन्स देने का मौका मिलेगा।

SSC CGL EXAM Date 2025 मार्क्स से संबधित

ठीक है, अब जितने नंबर आपके मेन्स में आएंगे, जितने मार्क्स आप मेन्स में लेकर आओगे, उसी के अकॉर्डिंग आपको रैंक मिलेगी। उसी के अकॉर्डिंग बेटा आपको पोस्ट मिलेगी। यानी कि हमारा जो टियर वन है, यह सिर्फ क्वालीफाईंग नेचर का है। क्या बताइए? सर यह सिर्फ किस नेचर का है भैया? यह सिर्फ हमारे की इसको आपने सिर्फ क्वालीफाई करना है कि अगर आपने इसको क्वालीफाई कर दिया तो फिर आपको मेंस देने का मौका मिलेगा।

SSC CGL EXAM Date 2025
SSC CGL EXAM Date 2025

फिर मेंस में जो आप मार्क्स लेकर आओगे, नंबर लेकर आओगे उसके अकॉर्डिंग आपको रैंक और पोस्ट मिल जाएगी। अब अगर आपका मेंस क्लियर हो जाता है तो फिर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए और आपको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए इनवाइट किया जाएगा।

यह काम बाद में किया जाएगा। यह वाला काम कब होगा बेटा? यह वाला काम आपका बाद में होगा। तो आपका मेन फोकस अभी कहां पर होना चाहिए? आपका मेन फोकस अभी यहां पर होना चाहिए। तो चलिए, अब हम बात करेंगे कि आपके प्रीलिम्स में क्या-क्या आता है।

SSC CGL EXAM का Syllabus

पच्चीस क्वेश्चन जीके जीएस के आएंगे। इसी में स्टैटिक जीके, करंट अफेयर आ जाता है। पच्चीस रीजनिंग के आएंगे, पच्चीस मैथमेटिक्स के आएंगे, पच्चीस इंग्लिश के आएंगे। टोटल आएंगे सौ क्वेश्चन। एक क्वेश्चन दो नंबर का है, एक घंटा मिलेगा और नेगेटिव मार्किंग वन बाय फोर की है। कि अगर तो आपने एक क्वेश्चन सही किया तो आपके दो नंबर आ जाएंगे आपकी झोली में।

अगर एक क्वेश्चन गलत किया तो आपका आधा नंबर कट जाएगा। ज़ीरो पॉइंट फाइव ज़ीरो मार्क्स आपके कट जाएंगे। इसे क्वालीफाई करोगे। इसको क्वालीफाई करने के बाद आपको सामना करना पड़ेगा टियर टू का यानी कि बेटा मेन्स का। अब मेंस में क्या-क्या आता है देखो।

मेंस की थोड़ी कहानी समझने वाली है। क्या है, देखिए। सेक्शन वन, सेक्शन टू, सेक्शन थ्री, सेक्शन फोर। इसको चार सेक्शन में डिवाइड किया गया है, ठीक है। पहले सेक्शन में तीस क्वेश्चन मैथ के, तीस क्वेश्चन रीजनिंग के, टोटल साठ क्वेश्चन मिलेगा एक घंटा। पैंतालीस क्वेश्चन इंग्लिश के, पच्चीस क्वेश्चन जीएस के, सत्तर क्वेश्चन मिलेगा एक घंटा। यहां पर एक क्वेश्चन तीन नंबर का होता है।

तो टोटल आपके साठ क्वेश्चन यहां पर और सत्तर क्वेश्चन यहां पर टोटल मिलाकर वन एटी प्लस टू टेन, तीन सौ नब्बे नंबर में से आप कितने मार्क्स लेकर आओगे, उसके अकॉर्डिंग आपको पोस्ट और रैंक मिलेगी।

सर, सेक्शन थ्री, सेक्शन फोर क्या है? सेक्शन थ्री, सेक्शन फोर क्या है भैया? यह आपका सिर्फ और सिर्फ क्वालीफाईनेचर का है। कि आपने बेटा इसको क्या करना है? आपने इसको सिर्फ क्वालीफाई करना है। बहुत सिंपल सी बात है।

SSC CGL EXAM Pattern

यह पॉइंट आप प्लीज ध्यान रखिएगा।कि इसके मेंस में जो चार सेक्शन है, उसमें आपका सेक्शन वन, सेक्शन टू में जो नंबर लेकर आओगे, वही मैटर करेंगे आपको फाइनल सिलेक्शन दिलवाने में। लेकिन मानो कि आपने यहां पर तीन सौ नब्बे में से तीन सौ नब्बे नंबर ले आते हो और आपका थर्ड और फोर्थ क्वालीफाई नहीं होता कि आप कंप्यूटर में और डेटा एंट्री टास्क में आप इसको क्वालीफाई नहीं कर पाए।

उन नंबर का कोई फायदा नहीं है। जब तक यह क्वालीफाई नहीं होगा, तब तक इन दोनों में नंबर कितने आते हैं, कितने नहीं आते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तो यह बात प्लीज ध्यान रखिएगा। नेक्स्ट अब हम बात करेंगे- वी आर गोइंग टू टॉक अबाउट दी व्हाट? वी आर गोइंग टू टॉक अबाउट दी स्ट्रैटेजी। कि आपकी इस एग्जाम को पास करने की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए।

SSC CGL EXAM स्ट्रैटेजी

चलो अगर मैं आपसे स्ट्रैटेजी के बारे में बात करूं तो स्ट्रैटेजी को बनाते हुए हमें माइंड में रखना पड़ता है यह कि हमारे पास टोटल समय-काल कितना है? हां जी, हमारे पास क्या है? देखो, अगर 13 अगस्त से हमारे एग्जाम चालू हो जाते हैं तो हाउ मेनी डेज वी हैव? 30 दिन। 31 दिन हमारे जुलाई के हो गए। 12 दिन, 31 दिन जुलाई के हो गए। 12 दिन हमारे अगस्त के हो गए।

अभी चल रहा है जून। आज है हमारी 26 तारीख। तो मान के चलो कि हमारे पास 4 दिन, किसके हो गए ? 6दिन हमारे पास जून के हो गए। इकत्तीस, सौ और नौ: चालीस, पचास, बावन। तो मान कर चलो कि हमारे पास टोटल-टोटल पचास दिनों का समय है।

हमारे पास टोटल पचास दिनों का समय है। इसके अलावा कुछ भी नहीं है। ठीक है जी, अब देखो आपको पचास दिनों में क्या करना? एक तो आपको डेली का टाइमटेबल फॉलो करना। एक तो बच्चे आपको डेली का टाइमटेबल फॉलो करना। वो डेली का टाइमटेबल क्या है? ये देखो।

आपने डेली कम से कम तीन घंटे, थ्री आर्स, आपने मैथमेटिक्स पढ़नी है। आपने कम से कम डेली दो घंटे, कम से कम आपने रीजनिंग पढ़नी है। आपने डेली दो घंटे, टू आर्स, आपने कम से कम इंग्लिश पढ़नी है। और आपने भैया अगर मान के चलो दो घंटे आपने, टू आर्स, आपने मेरे भाई जीएस का एक सब्जेक्ट कवर करना है।

अब इस एग्जाम का एक पार्ट इंपॉर्टेंट और भी है। वो क्या है? वो है करंट अफेयर। तो आपने डेली एक घंटे का, आपने डेली बेटा एक घंटे का करंट अफेयर भी पढ़ना है। यह आपका टोटल हो गए 10 घंटे। क्या हो गया आपके? ये आपके टोटल हो गए 10 आर्स, आपके हो गए 10 घंटे।

इसके अलावा आपने डेली दो घंटे प्रैक्टिस करनी है। किस चीज की? मॉक टेस्ट दो। क्या करो? मॉक टेस्ट दो। समझे? अभी मॉक टेस्ट देने का समय आ चुका है। मॉक टेस्ट दो और 10 घंटे पहले पढ़ाई करो। अपना सिलेबस कवर करो।

टॉपिक वाइज सिलेबस कवर कीजिए। इनके क्वेश्चन सॉल्व कीजिए, इनके पीवाईक्यूज कीजिए, इनकी क्लासेस लगाइए और रोज दो घंटे प्रैक्टिस कीजिए तो टोटल आपका 12 घंटे का टाइमटेबल हो गया। भाई अगर आपने 12 घंटे पढ़ाई नहीं करी आने वाले दिनों में तो फिर क्या फायदा? दिन में चौबीस घंटे होते हैं।

अगर आधा घंटा आपने अपने ड्रीम को नहीं दिया तो भाई मेरे एग्जाम कैसे निकलेगा फिर? ठीक है ना? अब यहां पर आते हैं दोबारा। अब जो भी आप मॉक टेस्ट दोगे, उस मॉक टेस्ट को भैया एनालाइज करो। क्या करो? उस मॉक टेस्ट को एनालाइज करो।

आपको लगता है कि अगर कोई मेरा टॉपिक वीक है, अगर आपको लगता है कि मेरा कोई टॉपिक वीक है तो जो भी आप क्लासेस ले रहे हो, उन क्लासेस से उन टॉपिक को दोबारा रिवाइज करो। उस टॉपिक के प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस सॉल्व करो।

SSC CGL EXAM लास्ट दिनों में करना क्या?

अब आपने लास्ट दिनों में करना क्या? देखो आपने अपना सबसे पहले सिलेबस अगर आपका कुछ रह गया है तो भैया आपने सिलेबस को हंड्रेड परसेंट कवर कर लो, पहला-पहला काम। दूसरी चीज प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस जरूर-जरूर-जरूर सॉल्व करो।

जो भी आप लाइव क्लासेस से अपने टॉपिक कवर कर रहे हो, उसी सेम टॉपिक का प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस भी सॉल्व करो। मानो कि आपने कहीं से कोई बैच जॉइन किया हुआ है या एक बैच मैं भी आपको सजेस्ट करूंगा अभी अगर आपका मन करे तो बैच ले लेना।

मानो कि आपके बैच के अंदर आपको सर ने परसेंटेज का चैप्टर करवाया। मान लेते हैं, ठीक है? परसेंटेज का चैप्टर करवाने के बाद आपने उसी टॉपिक के प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस सॉल्व करने हैं। पहले आप लाइव क्लास से अपना अअअ चैप्टर कवर कीजिए।

इसे भी पढ़े – SSC CHSL 2025 Notification Good News

फिर आप उन्हीं लाइव क्लास से बेटा अपना टॉपिक कवर कीजिए। बस आप मतलब आप फिर उसी टॉपिक के प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस को सॉल्व कीजिए। साथ में आपने इस समय मॉक टेस्ट देने हैं। आपने, बेटा, इस समय क्या करना? आपने इस समय मॉक टेस्ट देने हैं।

TAGGED:EXAM Date 2025SSC CGL EXAMSSC CGL EXAM DateSSC CGL EXAM Date 2025
Share This Article
Facebook Copy Link Print
ByRaj Maurya
मेरा नाम "राज मौर्या" है, मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ, मेने कई न्यूज़ वेबसाइट में आर्टिकल लिखा है और आज भी लिखता हूँ, संकल्प टाइम्स में मेरा नया युगदान है जाहाँ पर मैं सठिक जानकारी साझा करने केलिए तेयार हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं कोई टिप्पणी नहीं

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Related Stories

More from The Blog
Htet result 2025
न्यूज़

Htet result 2025 हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का रिज़ल्ट और महत्वपूर्ण अपडेट

By Raj Maurya
नवम्बर 10, 2025

Htet result 2025: शिक्षा के क्षेत्र में योग्यता का दायित्व किसी भी…

CBSE Board Result 2026
न्यूज़

CBSE Board Result 2026 How to Check, Release Date, Official Website

By Raj Maurya
नवम्बर 21, 2025

CBSE Board Result 2026: हर साल छात्रों के लिए यह बहुत ही…

Sector 135 Noida
न्यूज़

Sector 135 Noida Safe, Green aur Future-Ready Location

By Raj Maurya
दिसम्बर 5, 2025

Sector 135 Noida: नोएडा वैसे तो शुरू से ही दिल्ली-NCR का एक…

Anjeer
न्यूज़

Anjeer स्वाद, सेहत और मिठास से भरा एक कमाल का Dry Fruit

By Raj Maurya
दिसम्बर 10, 2025

Anjeer: एक ऐसा Dry Fruit है जो छोटा दिखता है लेकिन फायदे…

Show More
Sankalp Times

Sankalp Times एक न्यूज़ वेबसाइट है जाहाँ पर रोजाना नये नये न्यूज़ पब्लिश किया जाता है, हमारे Website में खाश कर गाडी और मनोरंजन के टॉपिक को ध्यान दिया जाता है, हमने कई रिपोर्टर के साथ मिलकर Sankalp Times को 2025 में शुरुवात किआ है.

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • DMCA
  • Privacy Policy
Facebook Twitter Youtube Instagram Rss

Made by Dailywebsite: 2025 Sankalp Times

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?